Pages

2014-09-29

मोदी ने जीता अमेरिकी सांसदों का दिल

अमेरिका दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ प्रवासी भारतीयों का ही नहीं, बल्कि लगभग 40 टॉप अमेरिकी सांसदों का दिल भी जीत लिया। इन सांसदों ने उनके शब्दों को 'प्रेरणादायी और बड़ा विज़न वाला' बताया। मैडिसन स्क्वेयर में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वह एक छोटे आदमी थे, जो 'चाय बेचकर' यहां तक पहुंचे हैं, लेकिन 'छोटे लोगों के लिए बड़े काम' करने की इच्छा रखते हैं।


मोदी की इस बात को सुनकर वहां मौजूद कांग्रेस सदस्य उनके साथ एक खास जुड़ाव महसूस करने लगे। इस अवसर पर मौजूद अमेरिका के टॉप 40 सांसदों में से एक ने उन्हें एक 'करिश्माई' व्यक्ति बताया, जबकि कई अन्य को लगा कि 'देश का कायाकल्प उनके हाथों होना है।'

No comments:

Post a Comment