Pages

2014-11-08

ठण्ड शुरू विनम्र निवेदन

एक विनम्र आग्रह:

ठण्ड शुरू हो गई है, आप सभी से विनम्रता पूर्वक निवेदन है कि आप जब भी रात्रि में अपनी कार या अन्य वाहनों से निकले तो अपने पुराने ऊनी कपडे और कम्बल वगैरह साथ रख लें ! 

रास्ते में आप को जहाँ भी कोई बच्चा, बुज़ुर्ग या ज़रूरतमंद ठण्ड से ठिठुरता मिले तो आप उस ज़रूरतमंद को वह दे दें। आपका यह एक कदम उठाने से जहाँ किसी की जान बचेगी वहीं आपके परिवार पर ईश्वर की कृपा होगी।
एक और निवेदन : कृपया यह संदेश अपने सभी सहजनों व स्वजनों तक प्रसारित कर मानव सेवा में अपना योगदान अवश्य दें !!

No comments:

Post a Comment