Pages

2014-11-05

सबसे बेहतर क्या है - कविता

शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी,
मौन होना सब से बेहतर है।

दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी,
काला और सफेद रंग सब से बेहतर है।



खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी,
उपवास शरीर के लिए सब से बेहतर है।

पर्यटन के लिए रमणीक स्थल होते हुए भी,
पेड़ के नीचे ध्यान लगाना सब से बेहतर है।

देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी,
बंद आँखों से भीतर देखना सब से बेहतर है।

सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी,
अपनी आत्मा की आवाज सुनना सब से बेहतर है।

जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी,
सिद्धांतों पर जीना सब से बेहतर है।

No comments:

Post a Comment