Pages

2015-01-05

खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की

खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की ।




खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की।

आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है।

अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना मुझे।

क्यों की जीसकी जीतनी जरुरत थी 
उसने उतना ही पहचाना मुझे ।

ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा भी कितना अजीब है, 

शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे हैं....!!

एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी,

जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,

और हार जाओ तो अपने खुद ही पीछे रह जाते हैं 

                                                                 ''अज्ञात ''

No comments:

Post a Comment