Pages

2015-02-21

गले की बीमारी का प्रभाबी घरेलू उपाय

गले की बीमारी का प्रभाबी घरेलू उपाय 


गले में कोई भी इन्फेक्शन हो, इसकी सबसे अच्छी प्रभावी दवा है हल्दी । जैसे गले में दर्द है, खरास है , गले में खासी है, गले में कफ जमा है, गले में टोनसीलाईटिस हो गया ; ये सब बीमारिओं में आधा चम्मच कच्ची हल्दी का रस लेने से तुरंत आराम मिलता है ये छोटे बच्चो के लिये भी बहुत उपयोगी है बच्चो के टोन्सिल जब बहुत तकलीफ देते है न तो हम
ऑपरेशन करवाके उनको कटवाते है ; वो करने की जरुरत नही है हल्दी से सब ठीक होता है । 

 दूसरी दवा है अदरक , ये जो अदरक है इसका छोटा सा टुकड़ा मुह में रखलो और टाफी की तरह चूसना चाहिए खासी तुरंत ठीक हो जाएगी । अगर किसी का चेहरा खासते खासते लाल पड़ गया हो तो अदरक का रस, थोड़ा पान का रस में शहद मिला कर पीला दें । तुरंत आराम मिलता है

No comments:

Post a Comment