2015-12-31

जीवन मूल्यवान है। जी

लाओत्से कहता है, जीवन को मूल्य दो।


अहोभाग्य है कि तुम जीवित हो। और कोई चीज मूल्यवान नहीं है; जीवन मूल्यवान है। जीवन को तुम किसी चीज के लिए भी खोने के लिए तैयार मत होना, क्योंकि कोई भी चीज जीवन से ज्यादा मूल्यवान नहीं है।

लेकिन तुम जीवन को तो किसी भी चीज पर गंवाने को तैयार हो। एक आदमी ने गाली दे दी; तुम तैयार हो कि अब चाहे जान रहे कि जाए! इस आदमी ने किया ही क्या है? एक गाली पर तुम जीवन को गंवाने को तैयार हो? धन कमा कर रहेंगे, चाहे जान रहे कि जाए।

2015-12-30

मृत्यु

मृत्यु 



भगवान विष्णु गरुड़ पर बैठ कर कैलाश पर्वत पर गए।
द्वार पर गरुड़ को छोड़ कर खुद शिव से मिलने अंदर
चले गए। तब कैलाश की अपूर्व प्राकृतिक शोभा
को देख कर गरुड़ मंत्रमुग्ध थे कि तभी उनकी नजर
एक खूबसूरत छोटी सी चिड़िया पर पड़ी।
चिड़िया कुछ इतनी सुंदर थी कि गरुड़ के सारे
विचार उसकी तरफ आकर्षित होने लगे।
उसी समय कैलाश पर यम देव पधारे और अंदर जाने से
पहले उन्होंने उस छोटे से पक्षी को आश्चर्य की
द्रष्टि से देखा।

माँ नागणेच्या माता

राठौड वंश की कुल देवी माँ नागणेची जी



मां  नागनेचिया माँ, नाग्नेची माँ , भारत के एक सूर्यवंशी राजपूत कबीले(राठौर) की कुलदेवी है।

माँ नागणेच्या माता के मंदिर तक पहुंचने के लिए जोधपुर से बस, जीप आसानी से मिल जाती हैं। जोधपुर से बालोतरा सड़क मार्ग ( NH 112 )पर स्थित है यह मंदिर। जोधपुर 63 KM. के बाद कल्यानपुर बस स्टॉप से 12 KM. है वर्ष में दो बार नवरात्रों पर चैत्र व आश्विन माह में इस मंदिर पर विशाल मेला भी लगता है। तब भारी संख्या में लोग यहां पहुंचकर मनौतियां मनाते हैं। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए मंदिर के पास धर्मशालाएं भी हैं।


Nagnechiya Maa  is the kuldevi of Rathore, a Suryavanshi Rajput clan of India. Nagnechiya Maa's history dates back to antiquity. Rao Doohad (grandson of Rao Sheoji) went to Kannauj (where the Rathore originated) and returned with Nagnechiya Maa's auspicious flame, founding her temple in Nagana, Barmer district. She is worshiped not only by Rajputs, but by nearly every Hindu; people of Rathore ancestry visit her temple.

 देवी माँ नागणेची जी का इतिहास


Happy New Year 2016 SMS Quotes WISHES

Happy New Year 2016 SMS Quotes WISHES







May your days be as glittery as Diamonds;
May your companions be as good as Gold;
May your heart stay as green as Emerald;
Ánd may your soul remain as pure as Pearl.
Happy New Year!
-------------------------------------------


Nights are Dark but Days are Light,
Wish your Life will always be Bright.
So my Dear don’t get Fear
Coz, God Gift us a “BRAND NEW YEAR” HAPPY NEW YEAR 2016
----------------------------------------

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना सन्देश

Happy-new-year

नया साल आया बनकर उजाला;
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला;
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला;
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
नया साल मुबारक।
---------------------------------------------------
भगवान करे ये साल आपको रास आ जाये;
जिसे आप चाहते हो, वो आपके पास आ जाये!
आप नए साल में कुंवारे न रहे;
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!


2015-12-27

जानिए भारतीय संविधान में धाराए

जानिए भारतीय संविधान में धाराओ का मतलब .....

Indian Constitutionधारा 307 = हत्या की कोशिश
धारा 302 =हत्या का दंड
धारा 376 = बलात्कार
धारा 395 = डकैती
धारा 377= अप्राकृतिक कृत्य
धारा 396= डकैती के दौरान हत्या
धारा 120= षडयंत्र रचना
धारा 365= अपहरण
धारा 201= सबूत मिटाना
धारा 34= सामान आशय

उस एक ईश्वरीय सत्ता का अनुभव

Kabutarएक प्राचीन मंदिर की छत पर कुछ कबूतर राजीखुशी रहते थे।जब वार्षिकोत्सव की तैयारी के लिये मंदिर का जीर्णोद्धार होने लगा तब कबूतरों को मंदिर छोड़कर पास के चर्च में जाना पड़ा।

               चर्च के ऊपर रहने वाले कबूतर भी नये कबूतरों के साथ राजीखुशी रहने लगे।

               क्रिसमस नज़दीक था तो चर्च का भी रंगरोगन शुरू हो गया। अत: सभी कबूतरों को जाना पड़ा नये ठिकाने की तलाश में।

               किस्मत से पास के एक मस्जिद में उन्हे जगह मिल गयी और मस्जिद में रहने वाले कबूतरों ने उनका खुशी-खुशी स्वागत किया।

               रमज़ान का समय था  मस्जिद की साफसफाई भी शुरू हो गयी तो सभी कबूतर वापस उसी प्राचीन मंदिर की छत पर आ गये।

              

2015-12-25

अब कौन गिराएगा बरेली के बाजार में झुमका

अब कौन गिराएगा बरेली के बाजार में झुमका

मनोरंजन-जगत की मशहूर अदाकारा साधना ने 1960 से 1970 के दशक तक दर्शकों के दिलों पर राज किया। खैर खूबसूरत अभिनेत्री ने 74 वर्ष की उम्र में आज शुक्रवार को हम सभी को अलविदा कह दिया, वह लंबे समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही थीं।

लोकप्रिय गीत 'झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में' जैसे कई मशहूर गीत देने वाली अभिनेत्री ने कई खूबसूरत गीतों में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। साधना का पूरा नाम साधना शिवदसानी था। उनका जन्म कराची में एक सिंधी परिवार में 2 सितंबर,1941 को हुआ था।

साधना अपने माता-पिता की एकमात्र संतान थीं और 1947 में देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार कराची छोड़कर मुंबई आ गया।

2015-12-23

पर्स में फोटो

पर्स में फोटो

यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन में टी.टी.ई. को एक पुराना फटा सा पर्स मिला। उसने पर्स को खोलकर यह पता लगाने की कोशिश की कि वह किसका है। लेकिन पर्स में ऐसा कुछ नहीं था जिससे कोई सुराग मिल सके। पर्स में कुछ पैसे और भगवान की फोटो थी। फिर उस टी.टी.ई. ने हवा में पर्स हिलाते हुए पूछा -"यह किसका पर्स है?"


एक बूढ़ा यात्री बोला -"यह मेरा पर्स है। इसे कृपया मुझे दे दें।"टी.टी.ई. ने कहा -"तुम्हें यह साबित करना होगा कि यह पर्स तुम्हारा ही है। केवल तभी मैं यह पर्स तुम्हें लौटा सकता हूं।" उस बूढ़े व्यक्ति ने दंतविहीन मुस्कान के साथ उत्तर दिया -"इसमें भगवान की फोटो है।"टी.टी.ई. ने कहा -"यह कोई ठोस सबूत नहीं है।
किसी भी व्यक्ति के पर्स में भगवान की फोटो हो सकती है। इसमें क्या खास बात है? 


तुलसी का पौधा बता देगा, आप पर कोई मुसीबत आने वाली है।

tulsi
तुलसी का पौधा बता देगा, आप पर कोई मुसीबत आने वाली है। सभी मित्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया कि आपके घर, परिवार या आप पर कोई मुसीबत आने वाली होती है तो उसका असर सबसे पहले आपके घर में स्थित तुलसी के पौधे पर होता है। आप उस पौधे का कितना भी ध्यान रखें धीरे-धीरे वो पौधा सूखने लगता है। तुलसी का पौधा ऐसा है जो आपको पहले ही बता देगा कि आप पर या आपके घर परिवार को किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। 

तुलसी का पौधा बता देगा, आप पर कोई मुसीबत आने वाली है। सभी मित्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया कि आपके घर, परिवार या आप पर कोई मुसीबत आने वाली होती है तो उसका असर सबसे पहले आपके घर में स्थित तुलसी के पौधे पर होता है। आप उस पौधे का कितना भी ध्यान रखें धीरे-धीरे वो पौधा सूखने लगता है।

 तुलसी का पौधा ऐसा है जो आपको पहले ही बता देगा कि आप पर या आपके घर परिवार को किसी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। पुराणों और शास्त्रों के अनुसार माना जाए तो ऐसा इसलिए होता है कि जिस घर पर मुसीबत आने वाली होती है उस घर से सबसे पहले लक्ष्मी यानी तुलसी चली जाती है। क्योंकि दरिद्रता, अशांति या क्लेश जहां होता है वहां लक्ष्मी जी का निवास नही होता। अगर ज्योतिष की माने तो ऐसा बुध के कारण होता है। 

शरीर संरचना और चक्र

1. मूलाधार चक्र :

यह शरीर का पहला चक्र है। गुदा और लिंग के बीच चार पंखुरियों वाला यह "आधार चक्र" है। 99.9% लोगों की चेतना इसी चक्र पर अटकी रहती है और वे इसी चक्र में रहकर मर जाते हैं। जिनके जीवन में भोग, संभोग और निद्रा की प्रधानता है, उनकी ऊर्जा इसी चक्र के आसपास एकत्रित रहती है।


मंत्र : "लं"


कैसे जाग्रत करें : मनुष्य तब तक पशुवत है, जब तक कि वह इस चक्र में जी रहा है.! इसीलिए भोग, निद्रा और संभोग पर संयम रखते हुए इस चक्र पर लगातार ध्यािन लगाने से यह चक्र जाग्रत होने लगता है। इसको जाग्रत करने का दूसरा नियम है यम और नियम का पालन करते हुए साक्षी भाव में रहना।

प्रभाव : इस चक्र के जाग्रत होने पर व्यक्ति के भीतरवीरता, निर्भीकता और आनंद का भाव जाग्रत हो जाता है। सिद्धियां प्राप्त करने के लिए वीरता, निर्भीकता और जागरूकता का होना जरूरी है।


2015-12-16

पिम्पल दूर भगाने के लिए प्राकृतिक और आसान तरीके

पिम्पल दूर भगाने के लिए प्राकृतिक और आसान तरीके 

Remove Pimples
पिम्पल से लड़ने के लिए बेशक हम तमाम तरीके के प्रोडक्ट लगाते हैं। डॉक्टर के पास जाते हैं। लेकिन फिर भी पिम्पल की समस्या अक्सर ज्यों की त्यों रहती है। जबकि हकीकत यह है कि पिम्पल दूर भगाने के लिए प्राकृतिक और आसान तरीके मौजूद हैं। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि प्राकृतिक तरीकों से एक रात में ही पिम्पल का सफाया किया जा सकता है। आइये इन तरीकों से रूबरू होते हैं।

1- बर्फ थैरेपी

अगर आपके घर में बर्फ का एक टुकड़ा मौजूद है तो पिम्पल होने पर दवाई लगाना और उसके हटने का इंतजार करना बेवकूफी है। जी, हां! बर्फ असल में पिम्पल की लालिमा को कम करता है, सूजन कम होती और जलन में भी कमी आती है। वास्तव में बर्फ लगाने से रक्तसंचार में वृद्धि होती है और रोमछिद्रों को भी प्रभावित करती है। बर्फ के जरिये पिम्पल के इर्द-गिर्द मौजूद गंदगी और तेल पूरी तरह निकल जाता है। आपको सिर्फ इतना करना है कि एक कपड़े में बर्फ के टुकड़े को लपेटना है और पिम्पल पर उसे कुछ सेकेंडों के लिए फेरना है। यही प्रक्रिया कुछ कुछ मिनटों में दोहरानी है।



2015-12-15

सावधान हैक हो सकता है आपका बैंक एकाउण्ट

How your bank account with internet banking facility can be hacked?+



ऐसे हैक हो सकता है आपका बैंक एकाउण्ट-

1 Hacker Facebook से आपका नाम और जन्म तारीख प्राप्त कर लेता है।

2 इस जानकारी को इनकम टैक्स विभाग की साइट पर जाकर update करता हैं और वहां से pancard व मोबाईल नम्बर प्राप्त कर लेता हैं.

3 उसके बाद duplicate pancard बनवा लेता है।

4 फिर police ठाने में mobile  चोरी हो जानेकी सूचना देता है ।

2015-12-08

जान लेवा पौधा ( Dumb Cane )

Dumb Cane or Dieffenbachia



आप की जान जा सकती है

दाेस्ताे हमारे आसपास एेसे बहाेत पेड पाैधे है जाे जान तक ले सकते है। एेसा ही एक पाैधा घर घर मे उपलब्ध है जिसे सजधज के लिए घर मे या गार्डन मे लगाया जाता है। जितना सुंदर दीखता है उतना ही जानलेवा है। इस पाैधे का नाम डंब केन  (Dumb Cane or Dieffenbachia) है और सायंस मे यह सिद्ध हाे चुका है की यह जहरीला है। 

2015-12-07

मुल्ला नसरुद्दीन और शराब



मुल्ला नसरुद्दीन  और शराब 

मुल्ला नसरुद्दीन रोज शराब घर जाता, लेकिन पीने के पहले एक क्रियाकांड करता था। आखिर शराब घर के मालिक का कुतूहल न रुका। रोज अपने खीसे से एक मेंढक निकाल कर अपने टेबल पर रख लेता। शराब पीता, पीता रहता, फिर मेंढक को उठाकर खीसे में रखकर चला जाता। ऐसा रोज होता। स्वभावतः शराबगृह के मालिक ने एक दिन कहा कि नसरुद्दीन, इसका राज हमें भी समझाओ। यह मेंढक का रोज निकालना, फिर खीसे में रखना, इसका मतलब क्या है? नसरुद्दीन ने कहा, मेंढक को निकाल कर रखता हूं फिर मैं पीना शुरू करता हूं। जब एक मेंढक की जगह मुझे दो दिखाई पड़ने लगते हैं, तब मैं समझ लेता हूं अब कुछ करना जरूरी है। तो उस मालिक ने पूछा फिर क्या करते हो? उसने कहा, फिर दोनों को उठा कर खीसे में रख लेता हूं और घर चला जाता हूं।

2015-12-05

संवेदनशीलता ही सहिष्णुता है

"संवेदनशीलता ही सहिष्णुता है"

एक पोस्टमैन ने एक घर के दरवाजे पर दस्तक देते हुए कहा, "चिट्ठी ले लीजिये।"
अंदर से एक बालिका की आवाज आई,"आ रही हूँ।"

लेकिन तीन-चार मिनट तक कोई न आया तो पोस्टमैन ने फिर कहा,
"अरे भाई! मकान में कोई है क्या❓अपनी चिट्ठी ले लो❗"

लड़की की फिर आवाज आई

"पोस्टमैन साहब,दरवाजे के नीचे से चिट्ठी अंदर डाल दीजिए,मैं आ रही हूँ।"
पोस्टमैन ने कहा,
"नहीं❗मैं खड़ा हूँ❗रजिस्टर्ड चिट्ठी है❗पावती पर तुम्हारे साइन चाहिये❗"

पति पत्नी चुटकुले भाग 10 (whatsapp Hits)


आज का विचार
ज्यादा ध्यान उस पर दें,
जिसे आप व्याह कर लाये हैं,
उस पर न दें ,
जिसे पडोसी व्याह कर लाया है l

____________________________

आशिकी की हद तो देखो
एक लड़के की गर्ल फ्रेंड मर गयी तो
उस लड़के ने चिता पर लेट कर लड़की के साथ
.
.
सेल्फी खींच कर पोस्ट किया -
"Me with My ex girl Friend".
at शमशान घाट - Feeling Sad...!!! with pandit ji & 14 other
----------------------------------------------
.      
एक वैज्ञानिक ने... शादी क्या होती है ये समझने के लिए.... शादी कर ली...
और
शादी के बाद....वो आज तक
ये नही समझ पाया की विज्ञान क्या है...?

2015-12-01

Natural Therapy without Medication.

Why not give it a try.....a natural therapy without medication.






CURE FOR ACIDITY:

Acidity, it is said, is worse than Cancer. It is one of the most common dis-ease people encounter in their daily life. The home remedy for Acidity is Raw Grains of Rice.

The Process:

1.     Take 8 - 10 grains of raw uncooked rice
2.     Swallow it with water before having your breakfast or eating anything in the morning
3.     Do this for 21 days to see effective results and continuously for 3 months to eliminate acidity from the body
The Cure:
Reduces acid levels in the body and makes you feel better by the day.


CURE FOR CHOLESTEROL: