2014-11-30

बायको

"बायको"

तिचं आपल्या आयुष्यात येणं,

किती किती सुखद असतं..
या नात्याला श्वासांशिवाय,
दुसरं कुठलंच नाव नसतं...
एका सुंदर क्षणी आपल्या,
घरामध्ये येते "ती"...
तिचं अख्खं आयुष्यच आपल्याला,

Life is like a journey on a train

JOURNEY - Just read this... Beautifully illustrated!



Life is like a journey on a train...
with its stations...
with changes of routes...
and with accidents !



We board this train when we are born and our parents are the ones who get our ticket.



Jokes - kala ya safaid

TV Anchor interviewing a Farmer:

Q: Aap Bakre ko kya khilate ho?
Farmer : Kaale ko ya Safaid ko?
Anchor: Safaid ko...
Farmer : Ghaas...
Anchor: Aur Kaale ko?
Farmer : Use bhi Ghaas hi khilata hu.....

आज का यथार्थ


आज का यथार्थ 


कोई टोपी तो कोई अपनी पगड़ी बेच देता है..
मिले अगर भाव अच्छा, जज भी कुर्सी बेच देता है,
तवायफ फिर भी अच्छी, के वो सीमित है कोठे तक..
पुलिस वाला तो चौराहे पर वर्दी बेच देता है,
जला दी जाती है ससुराल में अक्सर वही बेटी..
के जिस बेटी की खातिर बाप किडनी बेच देता है,

2014-11-29

Misused of PAN number

pan cardWhat happens if someone is using my PAN number for their transactions? 

Even though if you are not related with the original transaction, if someone is going to quote your PAN for TDS, TCS or for some thing else, it will be recorded in your Form 26 AS at later. Those who use Form 26AS Income Tax Statement for Income Tax return may know very well about its usage. But those who don't know about it at all may not even find out that someone else is misusing their PAN. So if suspicious activity is being performed by that PAN, income tax accessing officer may later call the PAN number person and ask him/her regarding that transaction. You may be totally innocent but still you have to face tax department. See how someone is misusing your PAN smartly!


If someone is able to get your xerox copy of the PAN, then also it may be misused to obtain a loan or credit card or something else in your name. So be careful when you are signing a xerox copy of the form. Some people may not be eligible to get loans due to bad financial records or low CIBIL score or any other reason. Such people may try to benefit from your PAN. Remember these type of activities can only be performed by people who are close to you. So better judge your real friends and fake friends.

Chances are also there some suspicious person may try to register on the Income tax website and try to file income tax return by using your PAN number. In order to register on the site the person should have to know your surname and date of birth correctly. This can be easily traced by your social profile. So be careful sharing your date of birth publicly on the social media. Recently a scam came into light where a person got a refund of four crore rupees from tax department by giving fake PAN numbers of other people.


Don't give PAN number for railway Tatkal booking as proof of ID.
.
The Railways display the PAN. name, sex and age of passengers on reservation charts pasted on railway compartments.

This is a boon for benami transactions. It is mandatory for traders like jewellers to collect tax (TCS) from customers on purchase of jewellery worth Rs 5 lakh & bullion worth Rs 2 lakh.

To accommodate high net worth customers, traders have a easy source of benami PAN numbers, name, sex and age from reserved railway compartments. A traveller recently noticed a chap copying PAN particulars along with name, age and sex pasted on reserved compartments, and when confronted with the help of railway police, he admitted that he gets Rs 10 per PAN particulars from jewellers. These persons are copying PAN information of senior citizens, women etc from sleeper class with the intention that passengers in sleeper class are not serious tax payers and generally salaried class..

In that case the department will first initiate action from the tax payer's side asking him to explain the sources of money for the above transaction done in his name and also to prove that he has not carried on the above transaction..

You may quote your driving licence #, Voter ID # etc as your ID Proof but definitely not your PAN.
Beware!!!!.

Yes PAN card can be misused. There are people out their who can use photocopy of your PAN card in various transactions, so you should be very careful before giving your PAN number.

Also for your information bogus PAN card( i.e. PAN card made on some other person's name like a dead person or a person who do not have PAN card) is also prevalent.

Once Ration card was treated like standalone proof by bank but people start misusing it to the extent that even government itself does't consider it as a proof now.


Steps you have to take to avoid the misuse of PAN

My first advice to you is don't give PAN as an identity proof if there is a possibility of giving some other ID as proof. Mention PAN only when it is necessary. Otherwise depend upon voter ID, or driving license.

Even just sharing your PAN number with someone whom you can't trust is also not good. So avoid sharing PAN number also.

Some suspicious persons may try to trace your PAN if they know some basic details about you. Like your surname, date of birth and in some cases your father's name. For instance official income tax website provide a service to Know your PAN for your benefit. But actually this service may also be misused by someone else.

Have some clarity regarding Form 26AS and do visit it at least twice in a year to make sure that everything is fine with your PAN card.

Hope you got some basic view regarding the misuse as well as tips on how to protect PAN.




Some Golden Words

Here are Some Golden Words ::

Heavy rains remind us of challenges in life. Never ask for a lighter rain, just pray for a better umbrella. That is Attitude.

When the floods come, fish eats ants and when the flood recedes, ants eat fish. Only time matters. Just hold on. God gives opportunity to every one.

10 types of purifications

10 types of shuudhis / purifications.

1. Body gets purified by water and exercise.

2. Breath gets purified by_  pranayama.

3. Mind gets purified by meditation.

मराठी चुटकुले (मराठी विनोद)

मराठी विनोद

वडील:मी तुझ्यासाठी मुलगी पाहिली आहे. तूतिच्याशीच
लग्न करायचे...
मुलगा : मी नाही करणार....
वडील : मुलगी Bill Gates ची आहे....विचार कर......
मुलगा : पप्पा....मी तर मस्करी करत होतो....मी तय्यार
आहे

भोपाल का तालाब

भोपाल का तालाब


तालों में ताल भोपाल का ताल बाकी सब तलैया”, अर्थात यदि सही अर्थों में तालाब कोई है तो वह है भोपाल का तालाब। यह कहावत वर्षो से चली आ रही है. भोपाल की यह विशालकाय झील को अंग्रेजी में अपर लेक” (Upper Lake) कहते हैं इसी को हिन्दी में बड़ा तालाबकहा जाता है। इसे  एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम झील भी कहा जाता है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पश्चिमी हिस्से में स्थित यह तालाब भोपाल के निवासियों के पीने के पानी का सबसे मुख्य स्रोत है। भोपाल की लगभग 40% जनसंख्या को यह झील लगभग तीस मिलियन गैलन पानी रोज देती है। इस बड़े तालाब के साथ ही एक छोटा तालाब (Small Lake) भी यहाँ मौजूद है और यह दोनों जलक्षेत्र मिलकर एक विशाल भोज वेटलैण्डका निर्माण करते हैं, जो कि अन्तर्राष्ट्रीय रामसर सम्मेलन के घोषणापत्र में संरक्षण की संकल्पना हेतु शामिल किया गया है


आधार कार्ड कैसे बनवाये ?

आधार कार्ड कैसे बनवाये ?
आधार कार्ड

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित 16 अंकों की विशेष पहचान संख्या योजना भविष्य में बैंक में खाता खोलने, पासपोर्ट लेने या ड्राइविंग लाइसेंस लेने समेत अन्य कार्यों के लिये अनिवार्य हो रहा है । आधार कार्ड धीरे-धीरे सभी सरकारी योजनाओं के लिए जरूरी दस्तावेज बनता जा रहा है ।

एक मोटर-साईकल पर तीन आदमी

एक मोटर-साईकल पर तीन आदमी

नामदेव और घनश्याम मोटर-साईकिल पर तेज रफ्तार से जा रहे थे।
उन्हें एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने रोका और कहा : "तुम ये क्या कर रहे हो, अगर एक्सीड़ेंट हो गया तो"?
नामदेव और घनश्याम बोले : आप चिंता मत कीजिए कांस्टेबल साहब, भगवान हमारे साथ है"।
कांस्टेबल : ओह! इसका मतलब एक मोटर-साईकल पर तीन आदमी', चलो चालान कटाओ।


शादी के बाद पति पत्नी के बदलते रूप

शादी के बाद पत्नी कैसे बदलती है,जरा गौर कीजिए:

पहले साल: मैंने कहा जी खाना खा लीजिए, आपने काफी देर से कुछ खाया नहीं।
दूसरे साल: जी खाना तैयार है, लगा दूं?..
तीसरे साल: खाना बन चुका है, जब खाना हो तब बता देना।..

भोपाल गैस त्रासदी के तीस वर्ष

Bhopal Gas
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 वर्ष पहले हुई गैस त्रासदी की भयावह दास्तां आज भी लोग नहीं भुला पाए हैं, क्योंकि उन्हें वे सुविधाएं हासिल ही नहीं हो सकी हैं जो जख्मों को सुखा सकें। अलबत्ता उन्हें लगता है कि वक्त गुजरने के साथ जख्म हरे होते जा रहे हैं। झीलों की नगरी भोपाल के लिए दो-तीन दिसंबर 1984 की रात काल बनकर आई थी। उस रात यूनियन कार्बाइड संयंत्र से रिसी जहरीली गैस ने तीन हजार से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला दिया था, वहीं लाखों लोगों को बीमारियों का तोहफा दिया था। उसके बाद भी गैस का शिकार बने लोगों की मौत का सिलसिला जारी रहा है।

इन्सुरेंस वाले की दुआ

 क्या जिन्दगी है..........

डाँक्टरचाहते है की लोग बीमार  पड़े व मेरा धन्धा बढें।।।

पोलीसवालाचाहता है की लोग गुनाहकरें व मेरे उपर की इन्कम बढें।।

समाज की एक कड़वी हकीकत

समाज की एक कड़वी हकीकत :-

जिसके गवाह हम सब हैं, जिसके जिम्मेदार हम सब हैं। यह दर्दनाक घटना एक परिवार की है। जिसमें परिवार का मुखिया, उसकी पत्नी और दो बच्चे थे। जो जैसे तैसे अपना जीवन घसीट रहे थे।


घर का मुखिया एक लम्बे अरसे से बीमार था। जो जमा पूंजी थी वह डॉक्टरों की फीस और दवाखानों पर लग चुकी थी। लेकिन वह अभी भी चारपाई से लगा हुआ था। और एक दिन इसी हालत में अपने बच्चों को अनाथ कर इस दुनिया से चला गया।

विज्ञापन - हास्य व्यंग

स्पेशल फार्मूला -
अगर पांच सौ लोगों के लिए
शिकंजी बनानी हो तो
दो ढक्कन TIDE मिला दें
क्यूंकि नए TIDE मेँ है
हज़ारों निम्बूओं की शक्ति...

       

कैंसर की निशुल्क आयुर्वेदिक दवा

"कैंसर" निवारण के लिये राजस्थान के जालोर जिले  "उमरगाम" मे निशुल्क आयुर्वेदिक दवा दी जाती है । मरीज को वहाँ जाने की आवश्यकता नही है आप मरीज की सभी रिपोर्ट वहाँ इमेल करें । दवा कुरीयर द्वारा भेज दी जावेगी दवा प्रोफेशनल कुरियर पूरे देश मे निशुल्क पहुचाता है ।
यदि आप की जानकारी मे ऐसा कोई रोगी है तो कृपया उन्हे बताए व उनकी रिपोर्ट इमेल करे ।

                 धन्यवाद 


किशनचंद
+919377006186
email id. tarangelectric@gmail.com
मंगल चंद जी माणक चंद जी सेठ
भीनमाल जिला जालोर (राजस्थान)

      

हो सके तो सभी को शेयर करे ।

2014-11-28

क्रिकेट में चोट से जान गंवाने वाले खिलाड़ी

आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्हें मैदान पर लगी चोट के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी
  
1. फिलिप ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया): ह्यूज मंगलवार को शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के तहत हुए मैच में बल्लेबाजी के दौरान सर पर लगी चोट के कारण गुरुवार को 25 वर्ष की अवस्था में मरे. सीन एबॉट की एक बाउंसर गेंद ह्यूज के हेलमेट के निचले हिस्से में घुसकर उनके सर के पीछे जा लगी, जिससे ह्यूज वहीं पिच पर गिर पड़े. ह्यूज उसके बाद से मृत्यु होने तक होश में नहीं आ सके.

फिलिप ह्यूजस के क्रिकेट करियर के कुछ रिकॉर्ड्स

# अपने करियर की आखिरी पारी में जब फ्लिप को चोट लगी उससे वक्त वो 63 रन बनाकर दमदार तरीके से खेल रहे थे. 

# क्रिकेट फील्ड पर आखिरी 4 मैच खेलते हुए फ्लिप ने 249 रन बनाए. जिसमें उन्होनें 3 अर्धशतक भी लगाए थे.

# ह्यूज्स को ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेस्ट-कैप साल 2009 में साउथ-अफ्रीका के खिलाफ मिली. साउथ-अफ्रीका की तेज़ तिकड़ी स्टोन, मोर्कल और एनटीनी के सामने इस मैच की पहली पारी में फ्लिप महज़ 0 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन इस मैच की दूसरी पारी में फ्लिप ने शानदार 75 रन बनाए.

फिलिप ह्यूज का मैच के दौरान सर में चोट के कारण निधन

फिलिप ह्यूज का मैच के दौरान सर में चोट के कारण निधन

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का गुरुवार को मैच के दौरान सर में लगी चोट के कारण देहांत हो गया. क्रिकेट के खेल में ऐसी दुखद घटनाएं पहली भी घट चुकी हैं.

When you love a woman

"When you love a woman she becomes more beautiful. When a woman loves you you become more graceful, suddenly all your awkwardness is gone. You become more clean - you take a bath every day, you brush your teeth more carefully, now you are worried if you perspire too much.


You change overnight if a woman falls in love with you. What happens?

सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र

भारत,  वित्त मंत्रालय की ओर से कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र घटाने के फैसले के हर पहलू की समीक्षा की जा रही है।

भयंकर शायरी

भयंकर शायरी



अरे हमें तो अपनों ने लूटा,गैरों में कहाँ दम था.मेरी हड्डी वहाँ टूटी,जहाँ हॉस्पिटल बन्द था.



मुझे जिस एम्बुलेन्स में डाला,उसका पेट्रोल ख़त्म था.मुझे रिक्शे में इसलिए बैठाया,क्योंकि उसका किराया कम था.



ॐ के 11 शारीरिक लाभ:

ॐ के 11 शारीरिक लाभ:

ॐ अर्थात् ओउम् तीन अक्षरों से बना है, जो सर्व विदित है ।
अ उ म्
"अ" का अर्थ है उत्पन्न होना,
"उ" का तात्पर्य है उठना, उड़ना अर्थात् विकास,
"म" का मतलब है मौन हो जाना अर्थात्"ब्रह्मलीन" हो जाना।
सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और पूरी सृष्टि का द्योतक है।
का उच्चारण शारीरिक लाभ प्रदान करता है।

गाय की पुकार

एक बार एक कसाई गाय को काट रहा था
और गाय हँस रही थी....
.
.
.
ये सब देख के कसाई बोला..
"मै तुम्हे मार रहा हू
और तुम मुझपर हँस क्यो रही हो...?"
.
.
.
.

2014-11-27

काबू में रखें


♥♥♥♥

काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को, 

2014-11-26

कंजुसी के जोक्स

........कंजुसी के जोक्स......

✂✂✂✂✂✂✂ 

मारवाड़ी हाथ मे ब्लेड मार रहा था।
बीवी:- ये क्या कर रहे हो जी??
मारवाड़ी:- Dettol की शिशी टूट गई है
कही Dettol बरबाद ना हो जाए।
ला तेरी भी उगंली काट दूँ।

⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾

जहाज के साथ मारवाड़ी भी डूब रहा था।
पर मारवाड़ी हंस रहा था।

रोल्स रॉयस Rolls Royals

Rolls Royals..

इंगलैण्ड की राजधानी लंदन में यात्रा के दौरान एक शाम महाराजा जयसिंह सादे कपड़ों में बॉन्ड स्ट्रीट में घूमने के लिए निकले और वहां उन्होने रोल्स रॉयस कम्पनी का भव्य शो रूम देखा और मोटर कार का भाव जानने के लिए अंदर चले गए।

ह्रदय में एक भाव हो

रक्त में उबाल हो, क्रोध की मशाल हो !
धड़कने भड़क रही, जैसे कि भूचाल हो !!
माँ भारती पुकारती, कहाँ पे मेरे लाल हो !

2014-11-24

पेन पत्नी और प्रभु

गुरूजी विद्यालय से घर लौट रहे थे । रास्ते में एक नदी पड़ती थी । नदी पार करने लगे तो ना जाने क्या सूझा , एक पत्थर पर बैठ अपने झोले में से पेन और कागज निकाल अपने वेतन का  हिसाब  निकालने लगे ।

अचानक…..,
हाथ से पेन फिसला और डुबुक ….
पानी में डूब गया । गुरूजी परेशान ।

आज ही सुबह पूरे पांच रूपये खर्च कर खरीदा था । कातर दृष्टि से कभी इधर कभी उधर देखते , पानी में उतरने का प्रयास करते , फिर डर कर कदम खींच लेते ।

सरकारी कर्मचरियों के बच्चे सरकारी स्कुल मेँ पढ़े

पूरे भारत में यह नियम लागू किया जाना चाहिए कि जो भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में है। चाहे वो कलेक्टर हो या SP या कोई अन्य कर्मचारी।


सभी के बच्चे सरकारी स्कूल में ही पढेंगे और जिनके बच्चे सरकारी स्कूल में न पढते हो उन्हें सरकारी नौकरियों से निकाल दिया जाए।

हरिवंशराय बच्चन की बहुत ही अच्छी पंक्तियाँ

-हरिवंशराय बच्चन की बहुत ही अच्छी पंक्तियाँ-- 



"जब मुझे यकीन है के भगवान मेरे साथ है।
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है।।"



तजुर्बे ने एक बात सिखाई है...
एक नया दर्द ही...
पुराने दर्द की दवाई है...!!



हंसने की इच्छा ना हो...
तो भी हसना पड़ता है...
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है..



ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों....
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती..
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"



मंदिर में फूल चढ़ा कर आए तो यह एहसास हुआ कि...
पत्थरों को मनाने में,
फूलों का क़त्ल कर आए हम।



गए थे गुनाहों की माफ़ी माँगने ....
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ....



जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्यूंकिएक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.



एक घड़ी ख़रीदकर हाथ मे क्या बाँध ली..
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!



सोचा था घर बना कर बैठुंगा सुकून से..
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!



सुकून की बात मत कर ऐ ग़ालिब....
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |



जीवन की भाग-दौड़ में -
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..



एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..



कितने दूर निकल गए,
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..



लोग कहते है हम मुस्कुराते बहोत है,
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..



"खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..



चाहता तो हु की ये दुनियाबदल दू ....
पर दो वक़्त की रोटी केजुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों



युं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे .
पता नही था की, 'किमत चेहरों की होती है!!'




"दो बातें इंसान को अपनों से दूर कर देती हैं,
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'..



" पैसे से सुख कभी खरीदा नहीं जाताऔर दुःख का कोई खरीदार नहीं होता।"



किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
'ईश्वर' बैठा है, तू हिसाब ना कर



Beautiful poem by Harivansh Rai Bachhan

यहाँ सब कुछ बिकता है , दोस्तों रहना जरा संभाल के !!!
बेचने वाले हवा भी बेच देते है , गुब्बारों में डाल के !!!
सच बिकता है , झूट बिकता है, बिकती है हर कहानी !!!
तीन लोक में फेला है , फिर भी बिकता है बोतल में पानी!!!
कभी फूलों की तरह मत जीना,
जिस दिन खिलोगे... टूट कर बिखर्र जाओगे ।
जीना है तो पत्थर की तरह जियो;
जिस दिन तराशे गए... "खुदा" बन जाओगे ।।

--हरिवंशराय बच्चन


वे प्रधानमंत्री कैसे बन गए - ओशो

मुझे आश्चर्य था और आज भी है कि वे प्रधानमंत्री कैसे बन गए --------ओशो

…जीवन में पहली बार मैं हैरान रह गया। क्योंकि मैं तो एक राजनीतिज्ञ से मिलने गया था। और जिसे मैं मिला वह राजनीतिज्ञ नहीं वरन कवि था। जवाहर लाल राजनीतिज्ञ नहीं थे। अफसोस है कि वह अपने सपनों को साकार नहीं कर सके। किंतु चाहे कोई खेद प्रकट करे, चाहे कोई वाह-वाह कहे, कवि सदा असफल ही रहता है यहां तक कि अपनी कविता में भी वह असफल होता है। असफल होना ही उसकी नियति है। क्यों कि वह तारों को पाने की इच्छा करता है। वह क्षुद्र चीजों से संतुष्ट् नहीं हो सकता। वह समूचे आकाश को अपने हाथों में लेना चाहता है।…

बाटी खाने के नियम

बाटी खाने के नियम:-

(1) बाटी जीन्स पेन्ट पहन कर नही खानी चाहिए । बैठने में तकलीफ होती है,बाटी कम भाती है।

(2) बाटी खाते वक्त मोबाइल का स्विच ऑफ रखे। बात करने से पेट में हवा जाती हैं ।जिससे एक बाटी कम खाई
जाती हैं ।

चोरी ऊपर से सीनाज़ोरी

चोरी ऊपर से सीनाज़ोरी!

एक बार एक आदमी बड़ी आराम से अपनी गाड़ी में जा रहा था कि अचानक सामने से आ रही एक महिला की गाड़ी आ कर उसकी गाड़ी से टकरा गयी, पर एक्सिडेंट के बाद दोनों सुरक्षित बच गए।

जब दोनों गाड़ी से बाहर आये तो महिला ने पहले अपनी गाड़ी को देखा जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, फिर वो सामने की तरफ गयी जहाँ आदमी भी अपनी गाड़ी को बड़ी गौर से देख रहा था।

तभी वह महिला उससे रूबरू होते हुए बोली, "देखिये कैसा संयोग है कि गाड़ियाँ पूरी तरह से टूट-फूट गयी पर हमें चोट तक नहीं आई। यह सब भगवान की मर्जी से हुआ है ताकि हम दोनों मिल सकें। मुझे लगता है कि अब हमें आपस में दोस्ती कर लेनी चाहिए।"

आदमी ने भी सोचा कि इतना नुक्सान होने के बाद भी गुस्सा करने के बजाय दोस्ती के लिए कह रही है तो कर लेता हूँ और बोला, "आप बिल्कुल ठीक कह रही हैं कि ये सब भगवान की मर्जी से हुआ है।"

तभी महिला ने कहा, "एक चमत्कार और देखिये कि पूरी गाड़ी टूट-फूट गयी पर अंदर रखी शराब की बोतल बिल्कुल सही है।"

आदमी ने कहा, "वाकई यह तो हैरान करने वाली बात है।"

महिला ने बोतल खोली और बोली, "आज हमारी जान बची है, हमारी दोस्ती हुई है तो क्यों न थोड़ी सी ख़ुशी मनाई जाए।"

महिला ने बोतल को उस आदमी की तरफ बढ़ाया उसने भी बोतल को पकड़ा और मुहं से लगाया और आधी करके बोतल वापस महिला को दे दी।

फिर कहने लगा, "आप भी लीजिये।"

महिला ने बोतल को पकड़ा उसका ढक्कन बंद किया और एक तरफ रख दी।

आदमी ने पूछा, "क्या आप शराब नहीं पियेंगी?"

महिला बड़े आराम से बोली, "नहीं ...मुझे लगता है मुझे पुलिस का इंतज़ार करना चाहिए ताकि मैं बता सकूँ कि इस शराबी ने मेरी गाडी ठोक दी है।"

2014-11-22

मजा ही कुछ और है

↘ मजा ही कुछ और है

'Maja he kcuch or hai'

दांतों से नाखून काटने का
छोटों को जबरदस्ती डांटने का
पैसे वालों को गाली बकने का
मूंगफली से ठेले से मूंगफली चखने का
कुर्सी पे बैठ कर कान में पैन डालने का
और रोडवेज की बस की सीट में से स्पंज
निकालने का

चुटकुले - पति पत्नी

BINDAAS BOL

सबसे छोटा मज़ाक
डॉक्टर:
अब कैसा है तुम्हारा सिरदर्द?
मरीज़: वो तो मायके गईं हैं.!



बहनकी बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा, दीदी रो रही है
लेकीन
जीजु तो नही रो रहे !”

2014-11-21

पूर्ण विराम का आतंक

पत्नी का पत्र! 
             गांव में एक स्त्री थी । उसके पति  फ़ौज मे कार्यरत थे। वह आपने पति को पत्र लिखना चाहती थी, पर अल्प शिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम (Full Stop) कहां लगेगा ।
इसीलिये उसका जहां मन करता था वहीं पूर्णविराम लगा देती थी ।
तो एक बार उसने अपने पति को कुछ इस प्रकार चिठ्ठी लिखी:
देखिए पूर्ण विराम का आतंक:-
               मेरे प्यारे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणो मे।

2014-11-20

बहु और बेटी

लेडी 1: तुम्हारी बहु कैसी है ?
लेडी 2: बहु तो बहुत बुरी है,
           रोज लेट उठती है,
           मेरा बेटा उसके लिए चाय
           बनाता है, घर का कोई भी

7th pay commission DRAFT MEMORANDUM

7th pay commission 

HIGHLIGHTS OF THE DRAFT MEMORANDUM TO BE SUBMITTED

BY J.R.BHOSALE

1. Pay scales are calculated on the basis of pay drawn pay in pay band + GP + 100% DA by employee as on 01-01-2016
2. 7th CPC report should be implemented w.e.f. 01-01-2016
3. Scrap New Pension Scheme and cover all employees under Old Pension and Family Pension Scheme.

हम हॅसना नहीं छोडते

"ना खुशी खरीद पाता हूॅ ....
और ना गम बेच पाता हूॅ     !
फिर भी ना जाने क्यूॅ ......
हर रोज बाजार जाता हूॅ.....!
नफरतों के बाजार में जीने का अलग ही मजा है..
लोग "रूलाना" नहीं छोडते.. और हम "हॅसना" नहीं छोडते...

ग़रीब कौन

एक अमीर आदमी अपने बेटे को लेकर गाँव गया ये दिखाने कि what is गरीबी :
गाँव की गरीबी दिखाने के बाद बेटे  से पूछा  "देखा गरीबी "
बेटे ने जवाब दिया :
हमारे पास 1 dog ...........
उनके पास 10- 10 गाये है 
हमारे पास नहाने का छोटा सा जगह है ..

2014-11-19

एक बालक जिद

एक बालक जिद पर अड़ गया ..
बोला की छिपकली खाऊंगा.
घरवालों ने बहुत समझाया पर नहीं माना।

दुसरो की भलाई ईश्वर का कार्य

एक बार श्री कृष्ण और अर्जुन भ्रमण पर निकले तो उन्होंने मार्ग में एक निर्धन ब्राहमण को भिक्षा मागते देखा अर्जुन को उस पर दया आ गयी और उन्होंने उस ब्राहमण को स्वर्ण मुद्राओ से भरी एक पोटली दे दी जिसे पाकर ब्राहमण ख़ुशी ख़ुशी घर लौट चला पर राह में एक लुटेरे ने उससे वो पोटली छीन ली !

♡♡ ब्राहमण दुखी होकर फिर से भिक्षावृत्ति में लग गया अगले दिन फिर अर्जुन की दृष्टि जब उस ब्राहमण पर
पड़ी तो उन्होंने उससे इसका कारण पूछा ब्राहमण की व्यथा सुनकर उन्हें फिर से उस पर दया आ गयी और इस
बार उन्होंने ब्राहमण को एक माणिक दिया !

इंसान की उम्र

भगवान ने पहले गधे  को बनाया – और कहा तुम गधे होगे | तुम सुबह से शाम तक बिना थके काम करोगे | तुम घास खाओगे और तुम्हारे पास अक्ल नहीं होगी और तुम 50 साल जियोगे |”

गधा  बोला – मै 50 साल नहीं जीना चाहता | ये बहुत ज्यादा है | आप मुझे 20 साल ही दें |


भगवान ने कहा तथास्तु……….

अपने पसंद के पति

एक बड़े शहर में " अपने पसंद के पति " नामक एक स्टोर खुला। यह 6 मंजिला स्टोर था और हर मंजिल पर  अच्छे अच्छे गुणवान पति पसंद किया जा सकता थे !

पहली मंजिल से आगे बढ़ते जाने पर और बढ़िया पति की गारंटी थी। हर मंजिल पर लिखा था कि वहाँ किन विशेषताओं वाले पति मिलेंगे।


एक महिला पति पसंद करने उस स्टोर में गयी।

पहली मंजिल--- इन पुरुषों के पास नौकरी है।

प्यार को समझे और उसे महत्व दे

एक लड़का एक लड़की को बहुत प्यार करता था. लड़के ने लड़की को प्रपोज़ किया...

लड़की :- जितनी तेरी एक महीने की कमाई है, उतना मेरा हफ्ते का खर्चा है, इसलिए मैँ तुमसे मोहब्बत नहीं कर सकती..

करोडों का घाटा


सेठ फोकटलाल मारे ख़ुशी के पगलाकर झूम रहे थे। ऐसा सुखद अनुभव आज से पहले कभी महसूस नहीं किया था। इसकी शुरुआत बाथरूम के नल से हुई थी। नल शायद अधखुला रह गया होगा। टपाक-टपाक उसमें से पानी टपक रहा था।


नल बंद करने के लिए वह बाथरूम में गए, तो उनकी आँखें आश्चर्य से फैल गईं। नल में से टपाक-टपाक पानी की बूँदें नहीं, खननन-खननन सिक्के टपक रहे थे। संगमरमर के फ़र्श पर सिक्के गिरते और लुढ़कते चले जाते।


दुष्ट कर्म छोडकर सदैव अच्छे कर्म करे

जो दूसरो को विना कारण सताता है दुःखी करता है, वह सदैव दूसरों के लिए निन्दनीय होता है, और रोगादि होने से उसकी आयु क्षीण हो जाती है। ऐसा व्यक्ति कभी सम्माननीय नहीं हो सकता। कई बार जैसा कि आजकल राजनीति में ऐसे लोगों का सम्मान होता दिखाई देता है किन्तु यह क्षणभंगूर है, पोल खुलने पर ऐसे लोगों को सारी उम्र निन्दा ही मिलती है। इसलिए हमें दुष्ट कर्म छोडकर सदैव अच्छे कर्म करने चाहिए।

भगवान् के गुणों का तत्व - रहस्य


भगवान् के गुणों का तत्व - रहस्य 

भगवान् सम्पूर्ण धर्म , ऎश्वर्य ,यश ,श्री ,ज्ञान , वैराग्य ,त्याग , प्रेम,दया , विनय ,करुणा, क्षमा , शांति ,सत्य ,संतोष ,सरलता ,कोमलता , उदारता ,भक्तवत्सलता , धीरता ,वीरता, गम्भीरता ,निर्भयता , बुद्धिमता ,सहजता , इत्यादि अनंत गुणों के महान सागर हैं। भगवान् के गुणों का तत्व यह है की स्वयं भगवान् ही इनसब दिव्य गुणोंके रूप में प्रकट हुए हैं, अतः वे गुण भगवान् से अभिन्न हैं। जैसे भगवान् दिव्य चिन्मय हैं , वैसे ही उनके गुण भी दिव्य चिन्मय हैं ,यह समझना ही भगवान् के गुणों का तत्व समझना है .

2014-11-18

जब सहा जिसने अकेले ही सहा

मोतियों की मालिका मैंने कहीं ,
आँख से जब दर्द की बूदें बहीं ,
ले इन्हें घूमा बहुत संसार में ,
आँसुओं का मूल्य जग में कुछ नहीं। 

लिंबाच्या झाडाचे औषधी गुणधर्म

अतिथंड केलेल्या लिंबाचे आश्चर्यकारक परिणाम...

स्वच्छ धुतलेले लिंबु फ्रिजच्या फ्रिजर मध्ये ठेवा.. 


ते लिंबु पुर्णपणे थंड आणि बर्फासारखे कडल झाल्यावर, साधारणत: 8 ते 10 तासानी, एक किसनी घेउन ते सर्व लिंबु सालासकट किसुन घ्या.. नंतर तुम्ही जे काही खाल त्यावर ते किसलेले लिंबु टाकुन खा..

2014-11-17

रोचक जानकारी

कुछ रोचक जानकारी क्या आपको पता है ?

1. __ चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है, दर्द तुरंत कम हो जाता है...
2. __ जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर सकती है...
3.__ 92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उन्हे सामने वाले की बात समझ नही आती...
4.__ बतक अपने आधे दिमाग को सुला सकती हैंजबकि उनका आधा दिमाग जगा रहता....
5.__ कोई भी अपने आप को सांस रोककर नही मार सकता...

दूध वाले की वसीयत

जबरजस्त जोक




एक आदमी अस्पताल में आखिरी सांसें गिन रहा था। एक नर्स और उसके परिवारवाले उसके बिस्तर के पास खड़े
थे। आदमी अपने बड़े बेटे से बोला: बेटा, तू मेरे मिलेनियम सिटी वाले 15 बंगले ले ले।


बेटी से बोला: बेटी, तू सोनीपत सेक्टर 14 के बंगले ले ले। छोटे बेटे से बोला: तू सबसे छोटा है और मुझे सबसे ज्यादा प्यारा भी है, इसलिए तुझे मैं ग्रीन पार्क की 20 दुकानें देता हूं।

रियल वर्कर

एक बार एक किसान का घोडा बीमार हो गया। उसने उसके इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने घोड़े का अच्छे से मुआयना किया और बोला, "आपके घोड़े को काफी गंभीर बीमारी है। हम तीन दिन तक इसे दवाई देकर देखते हैं, अगर यह ठीक हो गया तो ठीक नहीं तो हमें इसे मारना होगा। क्योंकि यह बीमारी दूसरे जानवरों में भी फ़ैल सकती है।"

यह सब बातें पास में खड़ा एक बकरा भी सुन रहा था। अगले दिन डॉक्टर आया, उसने घोड़े को दवाई दी चला गया। उसके जाने के बाद बकरा घोड़े के पास गया और बोला, "उठो दोस्त, हिम्मत करो, नहीं तो यह तुम्हें मार देंगे।"

एक भयानक सत्य

एक भयानक सत्य

भारत में '1st Class' में पास होने वाले विद्यायार्थी  टेक्नीकल में प्रवेश लेते है और वो डॉक्टर या इंजिनिअर बनते है

'2nd Class' में पास होने वाले MBA में admission लेते है और administrator बनते है और 1st Class वालो को हैंडल करते है

जिंदगी का हर एक दिन खास दिन है

मेरे एक मित्र ने अपनी बीवी की अलमारी खोली और एक सुनहरे कलर का पेकेट निकाला। "ये" उसने कहा कि कोई साधारण पेकैट नहीं है।


उसने पेकेट खोला और उसमें रखी बेहद खूबसूरत सिल्क की साड़ी और उसके साथ की ज्युलरी को एकटक देखने लगा।

ये हमने लिया था 8-9 साल पहले, जब हम पहली बार न्युयार्क गए थे। परन्तु उसने ये कभी पहनी नहीं क्योंकि वह इसे किसी खास मौके पर पहनना चाहती थी और इसलिए इसे बचा कर रखा था।

Worth reading


After his father's death, the Son decided to leave his mother at an old age home and visited her on and off. Once he received a call from the old age home. Your mom is very serious please come and visit her.


So the son went  and saw that his mom was very critical and on her dying bed.

इंतज़ार करो और प्रार्थना करते रहो - कहानी

भगवान को प्रार्थना प्यारी लग रही है

एक भिखारी , एक सेठ के घर के बाहर खडा होकर भजन गा रहा था और बदले में खाने को रोटी मांग रहा था | सेठानी काफ़ी देर से उसको कह रही थी , रुको आ रही हूं | रोटी हाथ मे थी पर फ़िर भी कह रही थी की रुको आ रही हूं | भिखारी भजन गा रहा था और रोटी मांग रहा था |

चार का दम

चार का चमत्कार

हम भारतीयों के जीवन में 4 नंबर का महत्व

⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐

जैसे

⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐⭐

4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात

घर के विकास हेतु छोटी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण बाते

१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।

२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |


३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।

Difference between Complete and Finished


Can any one say the difference between complete and finished?

No dictionary has ever been able to define the difference between 'Complete' and 'Finished.'

However, in a linguistic conference, held in London England, Samsundar Balgobin, a Indian, was the clever winner.

2014-11-13

कमजोर न्याय व्यवस्था - व्यंग

हमारी आज की कमजोर न्याय व्यवस्था
(Delay in judicial System- A fact)
एक जंगल में गाय भागती हुई जा रही थी।
हाथी ने उसे रोक के उससे भागने का कारण पुछा।

घडी और समय

वो भी क्या दिन थे जब घड़ी एकाद के पास होती थी और  समय सबके पास होता था।
बोल चाल में शालीनता का इस्तेमाल हुआ करता था हिंदी सिर्फ शहरों तक सिमित थी और अंग्रेज़ी तो सराब पिने के बाद ही बोली जाती थी।

डॉक्टर की राइटिंग

एक सुन्दर युवती एक दवाईयों की दुकान के सामने काफी देर तक खडी थी। भीड़ छटने का इंतज़ार कर रही थी। दुकान का मालिक उसे शक की नजर से घूर रहा था। 

बहुत देर बाद जब दुकान मे कोई ग्राहक नही बचा, तो वह लड़की दुकान मे आयी। एक सेल्समन को धीरे से एक किनारे बुलाया। 

Indian ministers phone no

मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री

1. राजनाथ सिंह (BJP UP-Lucknow)
गृह मंत्रालय
+911123353881

2. सुषमा स्वराज (BJP MP-Vidisha)
विदेश मंत्रालय, विदेश मामले मंत्रालय
+919868181930

3. अरुण जेटली (BJP)
वित्त मंत्रालय, कॉर्पोरेट मामले, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

4. एम वेंकैया नायडू (BJP KRNTK)
शहरी विकास मंत्रालय, आवास तथा शहरी गरीबी उन्‍मूलन, संसदीय मामले
+919868181988

5. नितिन गडकरी (BJP MH-Nagpur)
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग मंत्रालय
+917122727145

6. मनोहर पर्रिकर (BJP Goa)
रक्षा मंत्रालय
+919822131213

7. सुरेश प्रभु (BJP MH)
रेल मंत्रालय
+919821589555

8. डीवी सदानंद गौड़ा (BJP KRNTK-Udupi Chikmanglur)
कानून एवं न्‍याय मंत्रालय
+919448123249

9. उमा भारती (BJP UP-Jhansi)
जलसंसाधन मंत्रालय, नदी विकास तथा गंगा पुनरुद्धार
+919953813664

10. डॉ. नजमा ए हेपतुल्ला (BJP MP)
अल्पसंख्यक मंत्रालय
+919868181974

11. रामविलास पासवान (LJP BHR-Hajipur)
उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
+911123017681

12. कलराज मिश्रा (BJP UP-Deoria)
लघु उद्योग मंत्रालय (सूक्ष्‍म, लघु तथा मझोले उद्योग)
+919818700040

13. मेनका संजय गांधी (BJP UP-Pilibhit)
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
+919013180192

14. अनंत कुमार (BJP KRNTK-Bangluru)
उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय
+919868180337

15. रविशंकर प्रसाद (BJP BHR)
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी
+919868181730

16. जगत प्रकाश नड्डा (BJP Himachal)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
+918800633377

17. अशोक गजपति राजू पशुपति (TDP AP-Vizianagaram)
नागरिक उड्डयन मंत्रालय
+919440822599

18. अनंत गीते (SS MH-Raigarh)
भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यमिता मंत्रालय
+919868180319

19. हरसिमरत कौर बादल (SAD PNB-Bathinda)
खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग
+919013180440

20. नरेंद्र सिंह तोमर (BJP MP-Gwalior)
खनन एवं इस्पात मंत्रालय
+919013180134
+919425110500

21. चौधरी बीरेंदर सिंह (BJP HR)
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय
+919013181818

22. जुएल उरांव (BJP Odissa-Subdrrgarh)
जनजातीय मामले
+919868180206

23. राधा मोहन सिंह (BJP BHR-Poorvi Champaran)
कृषि मंत्रालय
+919013180251
+919431233001
+919431815551

24. थावरचंद गहलोत (BJP MP) सामाजिक न्‍याय तथा अधिकारिता मंत्रालय
+919711949789
+919425091516
+919868180049

25. स्मृति ईरानी (BJP)
मानव संसाधन विकास मंत्रालय
+919820075198

26. डॉ. हर्षवर्धन (BJP Delhi-Chandi chawk)
विज्ञान एवं तकनीकी, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
+919810115311

मोदी सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री

27. जनरल वीके सिंह (BJP UP-Ghaziabad)
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन (स्‍वतंत्र प्रभार), विदेशी मामले, प्रवासी मामले

28. राव इंद्रजीत सिंह (BJP HR-Gurgaon)
आयोजना (स्‍वतंत्र प्रभार), रक्षा
+919013180525

29. संतोष कुमार गंगवार (BJP UP-Baraiky)
कपड़ा (स्‍वतंत्र प्रभार)

30. बंडारू दत्तात्रेय (BJP Telangana-Secundarabad)
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)
+919440585999

31. राजीव प्रताप रूडी (BJP BHR-Saran)
कौशल विकास, उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार), संसदीय मामले
+919811119257

32. श्रीपद येस्‍सो नाइक (BJP Goa North)
आयुष (स्वतंत्र प्रभार), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
+919822122440
+919868180630

33. धर्मेंद्र प्रधान (BJP)
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस (स्वतंत्र प्रभार)

34. सर्बानंदा सोनवाल (BJP Assam-Lakhimpur)
युवा मामले और खेल (स्‍वतंत्र प्रभार)
+919435531147

35. प्रकाश जावड़ेकर (BJP MH)
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन (स्वतंत्र प्रभार)
+919899331117

36. पीयूष गोयल (BJP MH)
ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार), कोयला (स्वतंत्र प्रभार), नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा (स्‍वतंत्र प्रभार)

37. डॉ. जितेंद्र सिंह (BJP J&K-Udhampur)
पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास (स्‍वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग
+919419192900

38. निर्मला सीतारमण(BJP AP)
वाणिज्‍य एवं उद्योग (स्‍वतंत्र प्रभार)
+919910020595

39. डॉ. महेश शर्मा (BJP UP-Gautambudhnagar, Noida)
संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार), नागरिक उड्डयन
+919873444255

40. मुख्तार अब्बास नकवी (BJP-UP)
अल्पसंख्य मामले, संसदीय मामले
+919899331115

41. राम कृपाल यादव (BJP BHR-Patliputra)
पेयजल एवं स्वच्छता
+919431800966

42. हरिभाई पार्थीभाई चौधरी(BJP GJ-Banaskantha)
गृह मामले
+919426502727

43. सांवर लाल जाट (BJP RJ-Ajmer)
जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा पुनरुद्धार

44. मोहनभाई कल्याणजीभाई कुंडारिया (BJP GJ-Rajkot)
कृषि
+919825005386

45. गिरिराज सिंह (BJP BHR-Nawada)
सूक्ष्‍म, लघु तथा मझोले उद्योग
+919431018799

46. हंसराज गंगाराम अहीर (BJP MH-Chandrapur)
रसायन एवं उर्वरक
+919868180489

47. जीएम सिद्धेश्वर (BJP KRNTK-Devanagere)
भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यमिता
+919868180264

48. मनोज सिन्हा (BJP UP-Ghazipur)
रेल
+919415209958
+918826611111

49. निहालचंद (BJP RJ-Ganganagar)
पंचायती राज
+919414090050

50. उपेंद्र कुश्वाहा (RLSP BHR-Karakat)
मानव संसाधन विकास
+919431026399

51. राधाकृष्णन पी- सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग

52. किरण रिजिजू (BJP Arunachal West)
गृह मामले
+919436460000

53. कृष्णन पाल- सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता

54. डॉ. संजीव कुमार बाल्यान (BJP UP-Muzaffarnagar)
कृषि
+919219583103

55. मनसुखभाई धानजीभाई वसावा (BJP GJ-Bharuch)
जनजातीय मामले
+919868180050

56. रावसाहेब दादाराव दानवे(BJP MH-Jalna)
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण
+919868180280

57. विष्णु देव साई (BJP CHH Raigarh)
खनन एवं इस्पात
+919425251933

58. सुदर्शन भगत (BJP JHR- Lohardaga)
ग्रामीण विकास
+919013180273

59. प्रो. राम शंकर कठेरिया (BJP UP Agra)
मानव संसाधन विकास
+919412750008
+919013180116

60. वाईएस चौधरी- विज्ञान एवं तकनीकी, पृथ्वी विज्ञान

61. जयंत सिन्हा (BJP JHR-Hazaribagh)
वित्त
+919811716444

62. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर(BJP RJ-Jaipur Rular) सूचना एवं प्रसारण
+919460996611

63. बाबुल सुप्रियो (BJP WB -Asansol)
शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन
+919821333300
+919920033330

64. साध्वी निरंजन ज्योति (BJP UP-Fatehpur)
खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग
+919415532346

65. विजय सांपला (BJP PNB-Hoshiyarpur)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
+919876099143

2014-11-12

सुविचार

 सुविचार


अपने लिए सत्य की स्वयं उपलब्धि करो,फिर उसे तर्क की कसौटी पे कसो।इसी को अनुभूति कहते है। किसी के कह देने मात्र से बात सच नही हो जाती ।


  
हम एक साथ तीनों काल मे जीते है ... निराशा के समय अतीत मे ! चिंता के वक्त भविष्य मे !! शांतचित्त हो तो वर्तमान मे ...!!! तय हमको ही करना है कि हम किस काल मे जीना चाहते है 


वक्त के साथ हर कोई बदल जाता है, गलती उसकी नहीं जो बदल जाता हैबल्कि गलती उसकी है जो पहले जैसा रह जाता है ~        स्वामी विवेकानन्द जी



इतनी शक्ति हमें देना दाता

इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना

हम चलें नेक रस्ते पे हमसे, भूल कर भी कोई भूल हो ना |

दूर अज्ञान के हो अंधेरे, तू हमे ज्ञान की रोशनी दे – 2,

हर बुराई से बचते रहे हम, जितनी भी दे, भली जिन्दगी दे,

बैर हो ना किसी का किसी से, भावना मन में बदले की हो ना,

हम ना सोचें हमे क्या मिला है, हम ये सोचे किया क्या है अर्पण,

फ़ूल खुशियों के बाँटे सभी को, सबका जीवन ही बन जाए मधुबन,

अपनी करूणा का जल तू बहा के, कर दे पावन हर इक मन का कोना,

हर तरफ़ ज़ुल्म है, बेबसी है, सहमा सहमा सा हर आदमी है

पाप का बोझ बढता ही जाए, जाने कैसे ये धरती थमी है

बोझ ममता का तू ये उठा ले, तेरी रचना का ये अंत हो ना!

इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना

हम चलें नेक रस्ते पे हमसे, भूल कर भी कोई भूल हो ना
|