2015-03-29

सरकारी स्कूल का टीचर (शिक्षक)

स्वर्ग के दरवाजे पर खड़े तीन लोगों ने जताई ईश्वर के सामने लालसा



दर्द-ए-टीचर तीन लोग स्वर्ग के दरवाजे पर खड़े थे : पुजारी, डॉक्टर और टीचर। भगवान : सिर्फ एक ही सीट खाली है स्वर्ग में। तो सभी स्वर्ग में सीट पाने के लिए वजह बताओ? पहला : मैं पुजारी था। मैंने सारी उम्र आपकी सेवा की है।

2015-03-28

तीन का महत्व



√. तीन चीजों में मन लगाने से उन्नति होती है -

ईश्वर, परिश्रम और विद्या।
→→→←←←←→→→←
Ⓜ•√. तीन चीजों को कभी छोटी ना समझे -
बिमारी, कर्जा और शत्रु।
→→→←←←←→→→←
Ⓜ•√. तीनों चीजों को हमेशा वश में रखो -
मन, काम और लोभ।
→→→←←←←→→→←

उबलते पानी मे मेंढक.


||||    उबलते पानी मे मेंढक.   ||||

अगर मेंढक को गर्मा गर्म उबलते पानी में डाल दें तो वो छलांग लगा कर बाहर आ जाएगा और उसी मेंढक को अगर सामान्य तापमान पर पानी से भरे बर्तन में रख दें और पानी धीरे धीरे गरम करने लगें तो क्या होगा ?
मेंढक फौरन मर जाएगा ?
जी नहीं....

ऐसा बहुत देर के बाद होगा...
दरअसल होता ये है कि जैसे जैसे पानी का तापमान बढता है, मेढक उस तापमान के हिसाब से अपने शरीर को Adjust करने लगता है।

2015-03-27

देश प्रेम की प्रतिज्ञा


मेरे प्यारे भारत वासियों और भाई बन्धुओ हमें उन शहीदों के बलिदान को याद रखना चाहिये जिन्होंने हमारे देश की आज़ादी लाने में भेंद भाव देखा न ज़ात पाँत देखा ।

आज के युवा को अच्छे ज्ञान की आवश्यकता हैं और हम अच्छे हिन्दुस्तानी नागरिक बनकर और कलयुग से बचकर अच्छे कर्म करके पुण्य के भागी दार बने ।

मैं भगवान से प्रार्थना करता हू मेरे देश हिन्दुस्तान मे एेकता व अखण्डता बनाएँ रखे  मुझे गर्व है के मैं भी एक हिन्दुस्तानी हूँ ।

Value

What a great message Subject: Value


JRD Tata had a friend who used to say that he misplaces and loses his pen very often.
He will use only very cheap pens so that he need not worry about losing them. He was worried about carelessness habit.

इंटरनेट पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

धारा 66 ए  वेब पर अपमानजनक सामग्री डालने पर पुलिस को किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने की शक्ति देती थी। कोर्ट ने कहा कि आईटी एक्‍ट की धारा 66 ए से लोगों की जानकारी का अधिकार सीधा प्रभावित होता है। कोर्ट ने कहा कि धारा 66 ए संविधान के तहत उल्लिखित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को साफ तौर पर प्रभावित करती है।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून की धारा 66ए को असंवैधानिक करार देते हुए इसे निरस्त कर दिया। इस धारा के तहत पुलिस को यह अधिकार दिया गया था कि वह सोशल साइट्स पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले को गिरफ्तार कर सकती है। इस धारा के तहत अधिकतम तीन साल की सजा के प्रावधान हैं। 

2015-03-26

PRAGATI Pro-Active Governance And Timely Implementation

Prime Minister of India, Shri Narendra Modi introduced his ambitious multi-purpose and multi-modal platform PRAGATI (Pro-Active Governance And Timely Implementation). PRAGATI is a unique integrating and interactive platform. The platform is aimed at addressing common man’s grievances, and simultaneously monitoring and reviewing important programmes and projects of the Government of India as well as projects flagged by State Governments.

During the first PRAGATI interaction 25 March 2015, the Prime Minister discussed issues relating to unseasonal rain and relief to farmers, public grievances, project implementation, Swachh Bharat and ‘ease of doing business.’ The interaction lasted for two hours.

Key features of the PRAGATI application are as follows:

2015-03-25

Red Wine

Health Benefits of Red Wine


Red wine has well known health benefits. However, drinking any alcoholic beverage in excess can lead to alcoholism and the serious health problems associated with it, so limit your red wine consumption to no more than 24 ounces per day. 

Enjoy the following benefits of an occasional glass of wine.

  •  Red Wine is Good for Your Heart

Red wine contains resveratrol*, a powerful antioxidant compound. Resveratrol also protects your heart and arteries against the effects of saturated fat in your diet, so drinking one or two glasses of red wine a day can help protect your heart and prevent cardiovascular disease. The flavonoids and sapponins in red wine also help to protect your heart against cardiovascular disease.

चार स्त्रियां और चार पुरुष

एक मिनट का समय निकाल के अवश्य पढ़े...


एक आदमी जंगल से गुजर रहा था ।
उसे चार स्त्रियां मिली।
उसने पहली से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
उसने कहा "बुद्धि "
तुम कहां रहती हो?
मनुष्य के दिमाग में।
दूसरी स्त्री से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
" लज्जा "।
तुम कहां रहती हो ?

सपने तथा उनसे प्राप्त होने वाले संभावित फल

सपने तथा उनसे प्राप्त होने वाले संभावित फल

1. रुद्राक्ष देखना- शुभ समाचार मिलना
2. नदी देखना- सौभाग्य में वृद्धि
3. नाच-गाना देखना- अशुभ समाचार मिलने के योग
4. नील गाय देखना- भौतिक सुखों की प्राप्ति
5. नेवला देखना- शत्रु भय से मुक्ति
6. पगड़ी देखना- मान-सम्मान में वृद्धि
7. पूजा होते हुए देखना- किसी योजना का लाभ मिलना
8. फकीर को देखना- अत्यधिक शुभ फल

आई टी एक्ट की धारा 66A खत्म 

कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए आईटी एक्ट की धारा 66A को निरस्त कर दिया.   इंटरनेट पर लिखी गई बातों के चलते होने वाली गिरफ़्तारी के मसले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है. आज फैसला सुनाते हुए  सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया कानून से जुड़ी सूचना टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 66A की धारा को खत्म कर दिया है. इस धारा के तहत पुलिस को ये अधिकार था कि वो इंटरनेट पर लिखी गई बात के आधार पर किसी को गिरफ्तार कर सकती है.

2015-03-23

भगतसिंग के फासी के 3 घंटे पहले के क्षण

2 मिनिट लगेंगे जरूर पढिये,

भगत सिंग के फासी के 3 घंटे पहले के ऐतिहासिक क्षण

23 मार्च का दिन उन आम दिनों की तरह ही शुरू हुआ जब सुबह के समय राजनीतिक बंदियों को उनके बैरक से बाहर निकाला जाता था। आम तौर पर वे दिन भर बाहर रहते थे और सूरज ढलने के बाद वापस अपने बैरकों में चले जाते थे। लेकिन आज वार्डन चरत सिंह शाम करीब चार बजे ही सभी कैदियों को अंदर जाने को कह रहा था। सभी हैरान थे, आज इतनी जल्दी क्यों। पहले तो वार्डन की डांट के बावजूद सूर्यास्त के काफी देर बाद तक वे बाहर रहते थे। लेकिन आज वह आवाज काफी कठोर और दृढ़ थी। उन्होंने यह नहीं बताया कि क्यों? बस इतना कहा, ऊपर से ऑर्डर है।

Insan mobile nahi

दुःख ऑटो-अपडेट नहीं
फिर भी डाउनलोड हो जाता है....
सुख में वायरस नहीं
फिर भी हैंग हो जाता है...
फिलिंग का मेमरीकार्ड नहीं
फिर भी स्टोरेज हो जाति है...
रिलेशनशिप मे कैमरा नहीं

भगतसिंह का अंतिम पत्र

साथियों,
स्वाभाविक है कि जीने की इच्छा मुझमे भी होनी चाहिए ! मैं इसे छिपाना नहीं चाहता लेकिन मैं एक शर्त पर ज़िंदा रह सकता हूँ कि मैं कैद होकर या पाबन्द होकर जीना नहीं चाहता ! मेरा नाम हिन्दुस्तानी क्रांति का प्रतीक बन चुका है और क्रांतिकारी दल के कुर्बानियों और आदर्शों ने मुझे बहुत ऊँचा उठा दिया है इतना ऊँचा कि जीवित रहने की स्थित में इससे ऊँचा मैं हरगिज नहीं हो सकता हूँ आज मेरी कमजोरियां जनता के सामने नहीं है अगर मैं फांसी से बच गया तो वो जाहिर हो जायेगी ! 

होती नहीं पराई मम्मी

लेती नहीं दवाई मम्मी ,
जोड़े पाई-पाई मम्मी ।
दुःख थे पर्वत, राई मम्मी,
हारी नहीं लड़ाई मम्मी ।
इस दुनियां में सब मैले हैं,
किस दुनियां से आई मम्मी ।

2015-03-22

lPL 2015 Schedule

CRICKET (IPL 8) - 2015

Schedule :

 08.04.2015 - KKR vs MI
 09.04.2015 - CSK vs DD
 10.04.2015 - KXIP vs RR
 11.04.2015 - CSK vs SRH
 11.04.2015 - KKR vs RCB

नामदेव वाईफ और हेलीकाप्टर

कंजूस नामदेव और उसकी वाईफ एक मेले में गए..
वहां एक हेलीकाप्टर आया हुआ था, जो मेले का चक्कर लगवाने के ₹. 100/- रुपये लेता था।
नामदेव हेलीकाप्टर की सवारी नहीं करना चाहता था, पर वाईफ करना चाहती थी..
नामदेव -
"पांच मिनट की सवारी करके तू कौनसी रानी बन जाएगी?
100 रुपये आखिर 100 रुपये होते है.."
वाईफ फिर भी जिद कर रही थी, और नामदेव बार-बार यही कहे जा रहा था की-
"समझा कर, 100 रुपये आखिर 100रुपये होते
है यार.."

2015-03-21

गुणकारी आंवला

आंवले में सारे रोग दूर करने के गुण व शक्ति होती है।


गुणकारी आंवला


आंवले में सारे रोग दूर करने के गुण व शक्ति होती है। आंवला युवकों को भी यौवन शक्ति प्रदान करता है तथा बूढ़ों को युवा जैसी शक्ति देता है। बशर्ते आंवला किसी न किसी रूप में रोज सेवन करें। आंवले में विटामिन सी भरपूर होता है। हर इंसान को प्रतिदिन 50 मिली ग्राम विटामिन सी की जरूरत होती है। एक आंवला दो संतरे के बराबर होता है। आंवले का मुरब्बा ताकत देने वाला होता है।

  • 1. गर्भवती स्त्रियों को आंवला अवश्य लेना चाहिये। किसी भी रूप में लें।
  • 2. आंवला एक अंण्डे से अधिक बल देता है।
  • 3. आंवला ब्लडप्रेशर वालों के लिये लाभप्रद है।
  • 4. आंवला टूटी हड्डियों को जोड़ने वाला है।

पापा के जूते

बड़े गुस्से से मैं घर से
चला आया ....
इतना गुस्सा था की गलती से पापा के
जूते पहने गए ....
मैं आज बस घर छोड़ दूंगा ....
और तभी लौटूंगा जब
बहुत बड़ा आदमी बन जाऊंगा ...
जब मोटर साइकिल नहीं दिलवा सकते थे ,
तो क्यूँ इंजीनियर बनाने के सपने देखतें है .....
आज मैं पापा का पर्स भी उठा लाया था ....
जिसे किसी को हाथ तक न लगाने देते थे ...
मुझे पता है
जरुर
इस पर्स मैं जरुर पैसो के हिसाब की डायरी होगी ....
पता तो चले कितना माल छुपाया है .....
माँ से भी ...
इसीलिए हाथ नहीं लगाने देते किसी को..
जैसे ही मैं कच्चे

हर बार नामदेव - बेवकूफ नही होता

"हर बार नामदेव... बेवकूफ नही होता"

एक बार नामदेव ने किसी स्मगलिंग गैंग से हाथ मिलाया....और नामदेव गैंग मे शामिल हो गया...!!
तो नामदेव मोटरसाइकल से भारत-पाक बॉर्डर पार कर रहा था।

बिटिया - कविता

घर आने पर दौड़ कर जो पास आये,
उसे कहते हैं "बिटिया"
थक जाने पर प्यार से जो माथा सहलाए, उसे कहते हैं "बिटिया"
"कल दिला देंगे" कहने पर जो मान जाये, उसे कहते हैं "बिटिया"

2015-03-18

राजा और बाज - कहानी

कहीं आपको भी उस डालको काटने की ज़रुरततो नहीं जिसपर आप बैठे हैं?


बहुत समय पहले की बात है , एक राजा को उपहार में किसी ने बाज के दो बच्चे भेंट किये । वे बड़ी ही अच्छी नस्ल के थे , और राजा ने कभी इससे पहले इतने शानदार बाज नहीं देखे थे।

राजा ने उनकी देखभाल के लिए एक अनुभवी आदमी को नियुक्त कर दिया। जब कुछ महीने बीत गए तो राजा ने बाजों को देखने का मन बनाया , और उस जगह पहुँच गए जहाँ उन्हें पाला जा रहा था। राजा ने देखा कि दोनों बाज काफी बड़े हो चुके थे और अब पहले से भी शानदार लग रहे थे ।

ONLY COMMERCIAL VEHICLES TO PAY TOLLS


GOOD NEWS : EFFECTIVE FROM 1ST APRIL 2015 , ONLY COMMERCIAL VEHICLES WILL HAVE TO PAY TOLLS. FAMILY CARS ARE TERMED AS TOLL FREE.  ENJOY DRIVING GUYS .. APPLICABLE ONLY FOR MAHARASHTRA .

Indian express has published this news in papers.

सुकन्या समृद्धि योजना


प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना

केंद्र सरकार ने अब पोस्ट ऑफिस में लड़कियों के खाते खोलने के लिए प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत की है. यह योजना 2 फरवरी से लागू हो चुकी है. ऐसे में अब 10 साल से कम उम्र की लड़कियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. जिसमें लड़कियों को 9.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज का लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद जिले के सभी पोस्ट ऑफिसों में योजना लागू कर दी गई है. 

नेता जी का प्यार

नेता जी का प्यार!


एक नेताजी की दोस्ती एक फिल्म अभिनेत्री से हो गई। कुछ महीनों के बाद नेताजी को लगने लगा कि उन्हें अभिनेत्री से प्यार हो गया है। उन्होंने मन ही मन तय किया कि वे उससे शादी करेंगे। पर चूंकि लड़की फिल्मों में काम करती थी और उसका मिलना-जुलना काफी लोगों से था, अतः नेताजी ने सोचा कि शादी का प्रस्ताव रखने के पहले उसके चरित्र, परिवार आदि के बारे में जानकारी ले लेना बेहतर होगा।

2015-03-17

बहन और गुडिया - मार्मिक कहानी

बहन और गुडिया - मार्मिक कहानी 

शायद लिखने वाले ने अपना कलेजा निकाल कर रख दिया है 
मैं एक दुकान में खरीददारी कर रहा था, तभी मैंने उस दुकान के कैशियर को एक 5-6 साल की लड़की से बात करते हुए देखा |

कैशियर बोला :~ "माफ़ करना बेटी, लेकिन इस गुड़िया को खरीदने के लिए तुम्हारे पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं|"

फिर उस छोटी सी लड़की ने मेरी ओर  मुड़ कर मुझसे पूछा:~  "अंकल, क्या आपको भी यही लगता है कि मेरे पास पूरे पैसे नहीं हैं?''

मैंने उसके पैसे गिने और उससे कहा:~ "हाँ बेटे,  यह सच है कि तुम्हारे पास  इस गुड़िया को खरीदने के लिए पूरे पैसे
नहीं हैं"|
वह नन्ही सी लड़की अभी भी अपने हाथों में गुड़िया थामे हुए खड़ी थी | मुझसे रहा नहीं गया | इसके बाद मैंने उसके पास जाकर उससे पूछा कि यह गुड़िया वह किसे देना चाहती है?

इस पर उसने  उत्तर दिया कि यह वो गुड़िया है, जो उसकी बहन को बहुत प्यारी है | और वह इसे, उसके जन्मदिन के लिए उपहार में देना चाहती है |

बच्ची ने कहा यह गुड़िया पहले मुझे मेरी मम्मी को देना है,  जो कि बाद में मम्मी  जाकर मेरी बहन को दे देंगी"|

2015-03-16

Climb Mountain with Intention to See World

A German once visited a temple under construction where he saw a sculptor making an idol of God...

Suddenly he noticed a similar idol lying nearby...

Surprised, he asked the sculptor, "Do you need two statues of the same idol?"
"No," said the sculptor

मेरा वतन है हिंदुस्तान

मेरा वतन है हिंदुस्तान
ना मैं हिंदू हूँ ना मैं मुसलमान
मैं हूँ इक इंसान
बन्द करो ये झगड़ा और लड़ाई
मत फैलाओ जाति पाति की बुराई

पति पत्नी और डॉक्टर


बीमार पति को लेकर पत्नी डॉक्टर के पास पहुंची।
डॉक्टर ने मरीज की जांच पड़ताल की और बाहर आकर उस

आओ वेदों के बारे मे जाने

वेद शब्द संस्कृत भाषा के "विद्" धातु से बना है जिसका अर्थ है: जानना, ज्ञान इत्यादि। वेद हिन्दू धर्म के प्राचीन पवित्र ग्रंथों का नाम है । वेदों को श्रुति भी कहा जाता है, क्योकि माना जाता है कि इसके मन्त्रों को परमेश्वर (ब्रह्म) ने प्राचीन ऋषियों को अप्रत्यक्ष रूप से सुनाया था जब वे गहरी तपस्या में लीन थे । वेद प्राचीन भारत के वैदिक काल की वाचिक परम्परा की अनुपम कृति है जो पीढी दर पीढी पिछले चार-पाँच हजार वर्षों से चली आ रही है । वेद ही हिन्दू धर्म के सर्वोच्च और सर्वोपरि धर्मग्रन्थ हैं ।

विचार - महर्षि रमण


जब तक मनुष्य इस सत्य आत्म – तत्व की खोज नहीं करेगा , संशय और अनिशय उसे जीवन भर घेरे रहेगे ! महान सम्राट और राजनीतिज्ञ दूसरों पर शासन करने का प्रयत्न करते रहते है जबकि वह अपने ह्रदय के अंत स्थल मे यह अच्छी तरह जानते है के वह अपने पे शासन नहीं कर सकते ! परंतु जो व्यक्ति आत्मा की गहराइयो मे प्रवेश करता है , विश्व की महत्तम शक्ति भी उसकी आज्ञा का अनुकरण करती है !

हमारी संस्कृति हमारी विरासत

हमारी संस्कृति हमारी विरासत 

अंग्रेजी नववर्ष मनायें, परंतु भारतीय नववर्ष भी ज़रूर मनाऐं.. इस बार 21 मार्च 2015 को

जिस तरह जनवरी अंग्रेज़ी का पहला महीना है,
उसी तरह हिन्दी महीनों में चैत वर्ष का पहला महीना होता है..


हम इसे कुछ इस तरह से समझ सकते हैं :-

मार्च-अप्रैल चैत्र (चैत)
अप्रैल-मई वैशाख (वैसाख)
मई-जून ज्येष्ठ (जेठ)
जून-जुलाई आषाढ़ (आसाढ़)

लाओत्से कहता है बुद्धिमत्ता छोड़ो

लाओत्से कहता है, ज्ञान भी छोड़ो। यह जानना भी छोड़ो। क्योंकि यह जानना और न जानना एक द्वंद्व है। यह भी एक संघर्ष है। यह भी छोड़ो।


यह भी हम मान ले सकते हैं। बुद्ध ने भी कहा है, जान कर क्या होगा? शास्त्र जान लिए, तो क्या होगा? जानने का सवाल नहीं है, प्रज्ञा बढ़नी चाहिए; अंतर-बोध बढ़ना चाहिए। समझ, अंडरस्टैंडिंग बढ़नी चाहिए। बुद्धिमत्ता ज्ञान का सार है। जैसे फूलों को निचोड़ कर इत्र बन जाए, सार। ऐसे समस्त अनुभव, समस्त ज्ञान का जो सार है, वह बुद्धिमत्ता है। बुद्धिमत्ता एक सुगंध है। हजार ज्ञान निचुड़ें, तो बूंद भर बुद्धिमत्ता बनती है।

नवब्याहता बेटी की पाती

*एक नवब्याहता बेटी की पाती , पिता को "मन की बात "                      ********************************************************

मेरे बाबुल मैँ  हूँ तेरी लाड़ली,तेरे आँगन में पली बडी ।
मेरे विवाह में झूठी शानो शौकत दिखाने ,क्यों जमा पूंजी आपकी दांव पर लगी।।
हजारों मेहमान बुलाये,सैंकड़ों पकवान बनवाये।  फिर भी बरातियों और मेहमानों के नखरे कम न हो पाये।।
आप,बड़े पापा, चाचा और भैया रहें  इतने व्यस्त,परेशान।
करते रहे बारातियों की खातिर ,खूब किया मेहमानो का आतिथ्य सत्कार।।
टेंट और होटल में हुई पूंजी खल्लास । कर्ज लेकर निबटाया केटरिंग का हिसाब।।
शानदार पार्टी करने के लियें किया मेरे हक़ के गहनों का समझोता ।   

क्रोध (Anger)

क्रोध (Anger)

जब एक आदमी क्रोध में होता है, तो होता क्या है? उसके खून में विष छूट जाता है। उसके भीतर की ग्रंथियों से रस—स्राव हो जाता है। वह आदमी उसी हालत में आ जाता है, जैसा शराबी आता है। फर्क इतना ही है, शराबी ऊपर से शराब लेता है, इस आदमी को भीतर से शराब आ जाती है। अब जिस आदमी के खून में जहर छूट गया है, अगर वह घूंसा बांधकर मारने को टूट पड़ता है, तो इसमें इस आदमी पर नाराज होने की बात क्या है! यह इस आदमी के भीतर जो घटित हो रहा है प्रकृति का गुण, उसका परिणाम है।

2015-03-15

समस्याओं को एक तरफ रखो और जीवन का आनंद लो

Put aside the problems and enjoy life



कहानी - सौ  ऊंट 

मोहन   राजस्थान  के  किसी  शहर  में  रहता  था . वह  ग्रेजुएट  था  और  एक  प्राइवेट  कंपनी  में  जॉब  करता  था . पर वो  अपनी  ज़िन्दगी  से  खुश  नहीं  था , हर  समय  वो  किसी  न  किसी  समस्या  से  परेशान  रहता  था  और  उसी  के बारे  में  सोचता  रहता  था .

एक बार  मोहन  के  शहर  से  कुछ  दूरी  पर  एक  फ़कीर  बाबा  का  काफिला  रुका  हुआ  था . शहर  में  चारों  और  उन्ही की चर्चा  थी , बहुत  से  लोग  अपनी  समस्याएं  लेकर  उनके  पास  पहुँचने  लगे , मोहन  को  भी  इस  बारे  में  पता चला, और  उसने  भी  फ़कीर  बाबा  के  दर्शन  करने  का  निश्चय  किया .

2015-03-14

जल नेति

जल नेति शुद्धि क्रिया का एक मुख्य अभ्यास है। जल नेति के द्वारा नसिका की सफाई होती है, जिससे साइनस, दमा, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस और यक्ष्मा को नियंत्रित करने में सहायता मिलती है। साथ ही एलर्जी, सर्दी और साइनोसाइटिस के साथ-साथ आंख, कान और गले से संबंधित परेशानियों से अभ्यासी को मुक्त करता है। इससे चिंता, क्रोध, अवसाद, आलस्य दूर भागते हैं । शरीर में ताजगी एवं हल्कापन आता है। नेति से आज्ञा चक्र जाग्रत होता है। 


जल नेति क्या है एवं इसे कैसे करे


1 .जलनेति योग की एक सरल एंव प्रभावशाली क्रिया है | सिरदर्द और जुकाम के लिए यह एक उत्तम साधन है| नाक, गले व सर के सभी अव्ययों की सफाई, स्वच्छता एंव निरोगता के लिए-जलनेति-हठयोग की सुलभ व प्राकृतिक प्रक्रिया है.

संयुक्त परिवार - कविता

बहुत सुँदर पंक्तियाँ  "संयुक्त परिवार"




वो पंगत में बैठ के निवालों का तोड़ना,
वो अपनों की संगत में रिश्तों का जोडना,
वो दादा की लाठी पकड़ गलियों में घूमना,
वो दादी का बलैया लेना और माथे को चूमना,
सोते वक्त दादी पुराने किस्से कहानी कहती थीं, 
आंख खुलते ही माँ की आरती सुनाई देती थी,

आधुनिक समय की कड़वी सच्चाई

ये कड़वी सच्चाई है…!!

  • हमारी संस्कृति हमारी सोच नदी तालाब मेँ नहाने मेँ शर्म आती है, और स्विमिँग पूल मेँ तैरने को फैशन कहते हो….
  • गरीब को एक रुपया दान नहीँ कर सकते, और वेटर को टिप देने मेँ गर्व महसूस करते हो..
  • माँ बाप को एक गिलास पानी भी नहीँ दे सकते, और नेताओँ को देखते ही वेटर बन जाते हो….

बैंक जनरल अवेर्नेस

. Important Questions



****************************** **********************************
● एशियन डेवलपमेंट बैंक का मुख्यालय स्थित है → मनीला में
● किस बैंक का विलय भारतीय स्टेट बैंक में सर्वप्रथम किया गया? → स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र
● SEZ का पूरा नाम है → स्पेशल इकॉनोमिक जोन
● SIDBI शब्द संक्षेप का अर्थ है → स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
● यू टी आई बैंक ने जिस नये ब्रांड का नाम चुना है, वह है → ऐक्सिस बैंक
● भारत के विदेशी विनिमय संचय का प्रतिरक्षक कौन है? → भारतीय रिजर्व बैंक

शरीर में जमा वेस्टप्रोडेक्ट को बाहर निकालें

प्राकृतिक चिकित्सा के अनुसार सभी बीमारियों का एक ही कारण होता है शरीर में वेस्टप्रोडेक्ट का जमा होना और सभी बीमारियों का एक ही इलाज होता है उस वेस्टप्रोडेक्ट को शरीर से बाहर निकालना। 

किसी भी बीमारी के उत्पन्न होने के दो कारण हैं- 

  1. पहला शरीर से कम वेस्टप्रोडेक्ट बाहर निकलना और 
  2. दूसरा शरीर से वेस्टप्रोडेक्ट बाहर निकलने के रास्ते बंद हो जाना। 

यह वेस्टप्रोडेक्ट शरीर में जमा होने का कारण यह है कि हम भोजन को जितना अधिक भूनते हैं, पकाते हैं या तलते हैं उसमें उतना ज्यादा वेस्टप्रोडेक्ट बन जाता है जिससे शरीर में वेस्टप्रोडेक्ट बढ़ता जाता है। 

हमारे ऋषि-मुनियों ने शरीर से वेस्टप्रोडेक्ट को दूर करने का जो तरीका बताया है वो है उपवास- जिस दिन हम उपवास करते हैं, उस दिन सारी एनर्जी शरीर की सफाई में लग जाती है और साफ होते ही शरीर स्वस्थ हो जाता है।

2015-03-13

तू ही बता क्या यार लिखूँ

तू ही बता क्या यार लिखूँ 



तेरे बारे में कुछ लिखने बैठा हूँ,
सोच रहा हूँ कि क्या इस बार लिखूँ...!!??

कुछ अपनों के ज़ज्बात लिखूँ,
या सपनों की सौगात लिखूँ ...

तुझे खिलते सूरज आज लिखूँ
या तेरा चेहरा चाँद गुलाब लिखूँ ...

मैं डूबते सूरज को देखूँ,
या तुझे उगते फूल की साँस लिखूँ ...


विदुर नीति के चार महत्वपूर्ण बिन्दु

विदुर नीति (Vidur Policy)



विदुर नीति

महाभारत कथा  में पांडवो के काकाश्री विदुर जी  का विशेष स्थान है। विदुर हस्तिनापुर राज्‍य के शीर्ष स्‍तंभों में से एक अत्‍यंत नीतिपूर्ण, न्‍यायोचित सलाह देने वाले माने गए है। वे जो सलाह देते थे, उसमें संपूर्ण मनुष्‍य जाति का भला छिपा होता था। उन्‍हीं की इन सलाहों को विदुर नीति के नाम से जाना जाता है। उनकी नीतियों में से कुछ निम्न हैं जिनके उपयोग से जीवन को सुखी एवं समृद्ध बनाया जा सकता है ।

ऊँचाई

अटल बिहारी वाजपेयी जी की लिखी हुई कुछ पंक्तियों 




ऊँचाई

ऊँचे पहाड़ पर,
पेड़ नहीं लगते,
पौधे नहीं उगते,
न घास ही जमती है।

भय, क्षमा और नीति

भय, क्षमा और नीति (Fear, forgiveness and Policy) - ये तीन ऐसे शब्द हैं जो प्रायः व्यावहारिक स्थल पर ऊपर से एक ही जैसे दीखते हैं किन्तु अन्दर से होते नहीं | इसीलिये प्रायः लोग , इनसे सम्पन्न लोगों को समझने में धोखा खा जाते हैं | 

विद्वान के दो गुण होते हैं - क्षमा और नीति ; किन्तु जब वह इनका प्रयोग करता है तो मूर्ख समझते हैं भयान्वित है |

यह संसार क्या है?

एक दिन एक शिष्य ने गुरु से पूछा, 'गुरुदेव,आपकी दृष्टि में यह संसार क्या है?


इस पर गुरु ने एक कथा सुनाई।

'एक नगर में एक शीशमहल था। महल की हरेक दीवार पर सैकड़ों शीशे जडे़ हुए थे। एक दिन एक गुस्सैल कुत्ता महल में घुस गया। महल के भीतर उसे सैकड़ों कुत्ते दिखे, जो नाराज और दुखी लग रहे थे। उन्हें देखकर वह उन पर भौंकने लगा। उसे सैकड़ों कुत्ते अपने ऊपर भौंकते दिखने लगे। वह डरकर वहां से भाग गया कुछ दूर जाकर उसने मन ही मन सोचा कि इससे बुरी कोई जगह नहीं हो सकती।

कुछ दिनों बाद एक अन्य कुत्ता शीशमहल पहुंचा। वह खुशमिजाज और जिंदादिल था। महल में घुसते ही उसे वहां सैकड़ों कुत्ते दुम हिलाकर स्वागत करते दिखे। उसका आत्मविश्वास बढ़ा और उसने खुश होकर सामने देखा तो उसे सैकड़ों कुत्ते खुशी जताते हुए नजर आए।

मुस्कराना जिन्दा होने की पहली शर्त

मुस्कुराओ.... क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है। एक पशु कभी भी नहीं मुस्कुरा सकता।
मुस्कुराओ..... क्योंकि मुस्कान ही आपके चहरे का वास्तविक श्रंगार है। मुस्कान आपको किसी बहुमूल्य आभूषण के अभाव में भी सुन्दर दिखाएगी।
मुस्कुराओ..... क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।
मुस्कुराओ..... क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।

चलती चक्की देखकर दिया कबीरा रोये

चलती चक्की देखकर दिया कबीरा रोये

दुइ पाटण के बीचमें साबुत बचा न तोये ।

अर्थ - 'जीवन - मरण की यह अविरत चलनेवाली चक्की' देखकर और इस चक्की में पीसते हुए लोग देखकर संत कबीरजी का हृदय द्रवित होता है, दया से भर जाता है । जन्म - मरण की इस चक्की के '2 पाटण है एक माया , दुसरा ब्रह्म' । इन 2 पाटणों से बनी द्वैतमयी चक्की में सभी मनुष्य पीसे जा रहे है । 

2015-03-12

प्यार का ऐसा डाला रंग

holi

राहत की पिचकारियां वादे रंगगुलाल ,,
ज्यादा रंगीली लगे होली अब की साल
केवल होली पर रंगे गोरी तेरे गाल , 
कुछ लोगों के हाथ तो जब धोओ तब लाल। 

भगवान का शिकायती पत्र आपके नाम

भगवान का शिकायती पत्र आपके नाम 

भक्तों के नाम भगवान का शिकायती पत्र 


मेरे प्रिय...
सुबह तुम जैसे ही सो कर उठे, मैं तुम्हारे बिस्तर के पास ही खड़ा था। मुझे लगा कि तुम मुझसे कुछ बात करोगे।
तुम कल या पिछले हफ्ते हुई किसी बात या घटना के लिये मुझे धन्यवाद कहोगे। लेकिन तुम फटाफट चाय पी कर तैयार होने चले गए और मेरी तरफ देखा भी नहीं!!!
फिर मैंने सोचा कि तुम नहा के मुझे याद करोगे। पर तुम इस उधेड़बुन में लग गये कि तुम्हे आज कौन से कपड़े पहनने है!!!
फिर जब तुम जल्दी से नाश्ता कर रहे थे और अपने ऑफिस के कागज़ इक्कठे करने के लिये घर में इधर से उधर दौड़ रहे थे...तो भी मुझे लगा कि शायद अब तुम्हे मेरा ध्यान आयेगा,लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

फिर जब तुमने आफिस जाने के लिए ट्रेन पकड़ी तो मैं समझा कि इस खाली समय का उपयोग तुम मुझसे बातचीत करने में करोगे पर तुमने थोड़ी देर पेपर पढ़ा और फिर खेलने लग गए अपने मोबाइल में और मैं खड़ा का खड़ा ही रह गया।

2015-03-10

पति बेचारा

 पति बेचारा



पति-पत्नी बच्चे के लिए कपडे खरीदने बाजार गए तो कपड़े की दुकान में अपने पति से पूछा, "बच्चे के लिए ये टी शर्ट अच्छी रहेगी न?"
पति: हाँ बहुत अच्छी रहेगी।
पत्नी: पर थोड़ी बड़ी नहीं लग रही है?
पति: हाँ थोड़ी बड़ी तो है।
पत्नी: ये हरे रंग वाली ठीक रहेगी?
पति: हाँ हरा बढ़िया रंग होता है।

पति पत्नी चुटकले भाग - 4 Biwi Special

पति पत्नी चुटकले भाग - 4 Biwi Special


1. मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
की मांग पूरी करते-करते, अब मांग-मांग के खा रहा हूँ...!!!

********************************************
2. पापा: बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी?
बेटी: शादी...
पापा: गलत बात है... अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते...!

**********************************************************
3. पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.

2015-03-09

पति पत्नी और आईपीएल मैच

एक पति पत्नी साथ मे टीवी पर IPL का मैचदेख रहे थे ।

             ( पाँच मिनट  के बाद )

      पत्नी: ये ब्रेट ली है क्या..? ) 
           पति : " नहीं " ये क्रिस गेल है ।
                ब्रेट ली तो गेंदबाज़ है ।
पत्नी: ब्रेट ली तो काफी स्मार्ट है।
  उसे तो अपने भाई की तरह  ..
फिल्मों में हीरो  बन जाना चाहिए।

सुख का स्थायी पता


ऐ "सुख" तू कहाँ मिलता है
क्या. तेरा कोई. स्थायी. पता. है
क्यों बन बैठा है. अन्जाना
आखिर. क्या है तेरा ठिकाना।
कहाँ कहाँ. ढूंढा. तुझको
पर. तू न. कहीं मिला मुझको
ढूंढा. ऊँचे मकानों. में
बड़ी बड़ी दुकानों. में
स्वादिस्ट पकवानों. में
चोटी. के. धनवानों. में
वो भी तुझको. ढूंढ. रहे थे
बल्कि मुझको. ही पूछ. रहे. थे
क्या आपको कुछ पता है
ये सुख आखिर कहाँ रहता है?
मेरे. पास. तो. "दुःख" का पता था
जो सुबह शाम. अक्सर. मिलता था
परेशान होके रपट लिखवाई
पर ये कोशिश भी काम न आई
उम्र अब ढलान. पे. है
हौसले थकान. पे. है
हाँ उसकी. तस्वीर है मेरे. पास
अब. भी. बची हुई. है आस
मैं. भी. हार नही मानूंगा