2015-03-13

भय, क्षमा और नीति

भय, क्षमा और नीति (Fear, forgiveness and Policy) - ये तीन ऐसे शब्द हैं जो प्रायः व्यावहारिक स्थल पर ऊपर से एक ही जैसे दीखते हैं किन्तु अन्दर से होते नहीं | इसीलिये प्रायः लोग , इनसे सम्पन्न लोगों को समझने में धोखा खा जाते हैं | 

विद्वान के दो गुण होते हैं - क्षमा और नीति ; किन्तु जब वह इनका प्रयोग करता है तो मूर्ख समझते हैं भयान्वित है |

इसी प्रकार साथ में ये भी ध्यातव्य है कि जो मूर्ख होते हैं वे अपने भय को नीति और क्षमा का नकाब पहनाते हैं विद्वान व्यक्ति, मूर्ख और विद्वान -दोनों को पहचानता है, और मूर्खव्यक्ति, विद्वान और मूर्ख दोनों में पार्थक्य (विवेक ) नहीं कर पाता |

No comments:

Post a Comment