2015-07-31

प्रेम क्या हैं . ?

प्रेम क्या हैं . ??

हमारे भीतर वह छिपा है बीज, जो फूट  सकता है, लेकिन हमने कभी उस पर ध्यान  नहीं दिया! हम संबंध वाले प्रेम पर  ही जीवन भर संघर्ष करते रहे हैं।  हमने कभी ध्यान नहीं दिया उसके--  उसके पार भी कोई प्रेम की संभावना है,  कोई रूप है। हम हमेशा रेत से तेल निकालने  की कोशिश करते रहे हैं। रेत से तो तेल  नहीं निकला, निकल नहीं सकता था,  लेकिन रेत से तेल निकालने में हम भूल ही गये  कि ऐसे बीज भी थे, जिनसे तेल निकल  सकता था।  हम सब संबंध वाले प्रेम से जीवन को निकालने  की कोशिश कर रहे हैं! वहां से  नहीं निकला है, नहीं निकलेगा, लेकिन  समय खोता है, शक्ति खोती है। और जहां से  निकल सकता था, उस तरफ ध्यान  भी नहीं जाता है!  प्रेम चित्त की एक दशा की तरह  पैदा होता है। बस वैसा ही पैदा होता है।

2015-07-29

SHAYARIYA



500 SHAYARI .....enjoy

(1)

Mohabbat mujhe thi usi se..Sanam.
Yadaon me uski yeh Dil tadpta raha ..
Maut bhi meri Chahat ko rok na saki..
Kabr me bhi yeh Dil Dhadkta raha.

(2)
Tumhari is ada ka kya jawab du,
apne dost ko kya uphar du,
koi achcha sa phool hota to mali se
mangvata,
jo khud gulab hai usko kya gulab du…

(3)
Aapki Muskurahat ne hame behosh kar
diya,
Aapki Muskurahat ne hame behosh kar
diya,
Hum Hosh me aane hi waale the,
ki Aapne fir se muskura diya.

(4)
Bina dard ke ansu bahaye nahi jate,
Bina pyar ke rishte nibhaye nahi jate,
E dost 1 baat yaad rakhna bina DIL diye
DIL paye bhi nahi jate.

(5)
Mast Nazron se dekh lenaa tha
Agar tamanna thi aazmane ki,
Hum to behosh youn hi ho jaate
Kya zaroorat thi muskurane ki.

(6)
Badi Muddat se chaha hai tujhe,
bade Duaon se paya hai tujhe,
tujhe bhulane ki socho bhi to kaise,
Kismat ki Lakiron se churaya hai tujhe!
(7)
ek nazar teri kaher dhati hai,
ek teri chal lehrati hai,
dua dete hain hum jab tu aati jati hai,
girten hain log aur tu hasti jati hai…

(8)
Zindagi ek phool hai aur mohabbat us ka
shehed
Pyar Ek Dariya Hai, Aur Mehboob uski sarhad.

(9)
Dil Ko Manana Gar Hota Aasaan,
Na Karta Kisi Ko Yun Ye Pareshaan,
Tanha Na Rahta Bhari Mehfil Me,
Na Hoti Woh Halat Jo Ho Na Sake Bayaan.
(10)
Tapish Suraj Ki Hoti Hai, Jalna Zameen Ko
Parta Hai Qusur Aankhon Ka Hota Hai,
Tarapna Dil Ko Parta Hai.

(11)
Koi aankhon aankhon se baat kar leta hai,
Koi aankhon aankhon mein mulakat kar
leta hai,
Mushkil hota hai jawab dena,
Jab koi khamosh rehkar bhi sawal kar leta hai

(12)
Kismet se apni sabko shikayat kyu hai,
Jo nahi mil sakta usi se mohabbat kyu hai,
Kitne khade hai raho pe,
Phir bhi dil ko usi ki chahat kyu hai.

(13)
Chand ki raton mein sara jahan sota hai,
Lekin kisi ki yadoon mein koi badnaseeb rota hai,
Khuda kisi ko mohabbat pe fida na kare,
Agar kare to kisi ko juda na kare

(14)
Khudaa jab husn deta hai nazaakat aaa hi jati hai,
Kadam chun chun kar rakhti ho…..
Phir bhi kamar balkha hi jaati hai…...

(15)
Yun durr rehkar duriyon ko badaya nahi karte,
Apne deewano ko sataya nahi karte,
Har waqt bas jise tumhara khyal ho,
Usey apni awaaz ke liye tadpaya nahi karte

2015-07-28

Seven Amazing Benefits of Clapping

I found an amazing forward regarding clapping.                                

Seven Amazing Benefits of Clapping :




“Clapping” a Simple Striking of Hands but it’s much  more than you Think.

Normally People clap to Appreciate others for their Good works and achievements or when they are in mood of Joy.

People also Clap while Singing songs, Bhajans, and Prayers at Holy places. 

It is Scientifically proved that Clapping is very effective Exercise to cure many Human Diseases.

वो अब्दुल कलाम तो केवल भारत माँ का बेटा था


आज समय का पहिया घूमा,पीछे सब कुछ छूट गया,
एक सितारा भारत माता की आँखों का टूट गया,
उसकी आँखे बंद हुयी तो पलकें कई निचोड़ गया,
सदियों तक न भर पायेगा,वो खाली पन छोड़ गया,
ना मज़हब का पिछलग्गू था,ना गफलत में लेटा था,
वो अब्दुल कलाम तो केवल भारत माँ का बेटा था,

कलाम अमर हो गए

27 जुलाई पूर्व राष्‍ट्रपति  डॉक्टर अब्‍दुल कलाम आजाद का निधन हो गया है। वह शिलांग में एक लेक्‍चर देने के लिए गए थे। 83 साल के कलाम की शिलांग में आईआईएम में लेक्‍चर देने गए थे लेकिन वहीं पर भाषण देने के दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़े।

जानकारी के अनुसार, उन्‍हें वहां के ही एक अस्‍पताल में 7 बजे भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने बताया कि उनकी ब्‍लड प्रेशर और दिल की धड़कन एकदम से कम हो गई थी जिसके बाद उन्‍हें आईसीयू में भर्ती कराया गया।
18 जुलाई, 2002 को डॉक्टर कलाम को नब्बे प्रतिशत बहुमत द्वारा 'भारत का राष्ट्रपति' चुना गया था और इन्हें 25 जुलाई 2002 को संसद भवन के अशोक कक्ष में राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई। इस संक्षिप्त समारोह में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य तथा अधिकारीगण उपस्थित थे। इनका कार्याकाल 25 जुलाई 2007 को समाप्त हुआ।

2015-07-26

2015 के पर्व एवं त्योहार

लीजिये जनाब  हमारे २०१५ के  पर्व एवं त्योहार शुरु हो गए हैं.. जरा नोट  कर लें...
2015

हरिशयनी-एकादशी-2 7 जूलाई
गुरु पूर्णिमा - 31 जूलाई
सावन शुरू- 1 अगस्त
सावन अमावस्या- 14 अगस्त
नागपँचमी -19 अगस्त
तुलसी जयंती- 22 अगस्त
रक्षाबंधन -  29/08/2015 शनीवार

2015-07-24

साड़ी और जींस वार्तालाप

साड़ी और जींस वार्तालाप.....

एक दिन जींस और साड़ी में हो गई तकरार 
कहा साड़ी ने ठसक से -
मैं हूँ मर्यादा,परम्परा,संस्कृति-संस्कार
सौ प्रतिशत देशी
तू क्यों घुस आई मेरे देश में विदेशी
वैदिक काल से मैं स्त्री की पहचान थी
आन-बान-शान थी
घूँघट आँचल और सम्मान थी
बेटियाँ बचपन में मुझे लपेट

शंख का स्वास्थय में, धर्म में, ज्योतिषमें उपयोग

शंख का नाम लेते ही मन में पूजा - और भक्ति की भावना आ जाती है .....!
आइये जाने शंख का स्वास्थय में, धर्म में, ज्योतिष में उपयोग ~


शंख का स्वस्थ्य में महत्व : ~~

1 : ~ शंख की आकृति और पृथ्वी की संरचना समान है नासा के अनुसार - शंख बजाने से खगोलीय ऊर्जा का उत्सर्जन होता है जो जीवाणु का नाश कर लोगो को ऊर्जा व् शक्ति का संचार करता है ...... !

2: ~ शंख में 100% कैल्शियम है इसमें रात
को पानी भर के पीने से कैल्शियम की पूर्ति
होती है ...... !

3 : ~ शंख बजाने से योग की तीन क्रियाएं एक साथ होती है - कुम्भक, रेचक, प्राणायाम ...... !

CLEAN YOUR KIDNEYS IN Rs.5 OR EVEN LESS

CLEAN YOUR KIDNEYS IN Rs.5 OR EVEN LESS

Years are passing by and our kidneys are filtering the blood by removing salt and any unwanted bacteria entering our body. With time salt accumulates in our kidney and it needs to undergo cleaning treatment.


How are we going to do this?


Here is an easy, cheap and simple way to do it.
Take a bunch of coriander (DHANIYA Leaves) and wash it clean.


मक्का के भुट्टे फायेदे अनेक

मक्का के भुट्टे फायेदे अनेक
~~~~~~~~~~~~
- इन दिनों ताज़े भुट्टे बाज़ार में आ रहे है| नर्म भुट्टों को भूनकर घी या निम्बू-नमक लगाकर खाने का मज़ा ही कुछ और है| इससे दांत और जबड़े मज़बूत होते है|बच्चों को अवश्य देना चाहिए|

- जब भी भुने हुये भुट्टे खायें तो पहले दानो को खाकर बचे हिस्से को फेकें नही बल्कि उसे बीच से दो टुकडो मे तोड़ लें और फिर अंदर वाले भाग को सूंघे। इससे दाने जल्दी से पच जाते हैं। इन्हें गाय को खिला दें|

- कुछ टुकडो को जलाकर राख जमा कर लें और आवश्यकतानुसार श्वांस रोगों मे प्रयोग करें। इसमें स्वादानुसार सेंधा नमक मिला लीजिए। हर रोज कम से कम चार बार एक चौथाई चम्मच हल्का गरम पानी के साथ फांक लीजिए। खांसी समाप्त हो जाती है। इससे विशेषकर कुक्कुर खाँसी मे बड़ी राहत मिलती है।

लक्ष्मण जी के त्याग की अदभुत कथा

लक्ष्मण जी के त्याग की अदभुत कथा । एक अनजाने सत्य से परिचय--- 

हनुमानजी की रामभक्ति की गाथा संसार में भर में गाई जाती है। लक्ष्मणजी की भक्ति भी अद्भुत थी. लक्ष्मणजी की कथा के बिना श्री रामकथा पूर्ण नहीं है.

 अगस्त्य मुनि अयोध्या आए और लंका युद्ध का प्रसंग छिड़ गया - भगवान श्रीराम ने बताया कि उन्होंने कैसे रावण और कुंभकर्ण जैसे प्रचंड वीरों का वध किया और लक्ष्मण ने भी इंद्रजीत और अतिकाय जैसे शक्तिशाली असुरों को मारा॥

2015-07-23

पति पत्नी चुटकुले भाग 9

Husband wife jokes Part 9

पत्नी : मैं जो भी काम करती हूं,
उसमें पूरी तरह डूब जाती हूं...
पति : तुम कुआं क्यों नहीं खोदतीं...?



शादीशुदा पुरुष के लिये घरबार ही सबकुछ होता है
इसलिये या तो वो घर में पाया जाता है या "बार" में


A Real Doctor

A doctor entered the hospital in hurry after being called in for an urgent surgery. He answered the call asap, changed his clothes and went directly to the surgery block. He found the boy’s father going and coming in the hall waiting for the doctor. Once seeing him, the dad yelled:

“Why did you take all this time to come? Don’t you know that my son’s life is in danger? Don’t you have the sense of responsibility?”

The doctor smiled and said: “I am sorry, I wasn’t in the hospital and I came the fastest I could after receiving the call…… And now, I wish you’d calm down so that I can do my work”

“Calm down?! What if your son was in this room right now, would you calm down? If your own son dies now what will you do??” said the father angrily

GET YOUR VITAMIN D

GET YOUR VITAMIN D 


Vitamin D is essential for strong bones, because it helps the body use calcium from the diet. Traditionally, vitamin D deficiency has been associated with rickets, a disease in which the bone tissue doesn't properly mineralize, leading to soft bones and skeletal deformities. But increasingly, research is revealing the importance of vitamin D in protecting against a host of health problems.

What about Marriage

शादी के बारे में क्या

1. Marriage is not a word. It's a sentence (a life sentence).

2. Marriage is love. Love is blind. Therefore marriage is an institution for the blind.

3. Marriage is an institution in which a man loses his Bachelor's Degree and the woman gets her masters.

4. Marriage is a three-ring circus: engagement ring, wedding ring and suffeRING.

5. Married life is full of excitement and frustration: In the first year of marriage, the man speaks and the woman listens. In the second year, the woman speaks and the man listens. In the third year, they both speak and the NEIGHBOUR listens.


2015-07-22

ज्ञान - चूहा बिल्ली

अर्जुन श्री कृष्णजी से बोले :-

केशव ,जब मृत्यु सभी की होनी है तो हम सत्संग भजन सेवा सिमरन क्यों करे जो इंसान मौज मस्ती करता है मृत्यु तो उसकी भी होगी  ।


श्री कृष्णजी ने अर्जुन से कहा :- हे  पार्थ :-


बिल्ली जब चूहे को पकड़ती है तो दांतो से पकड़कर उसे

अपनी एक खास शक्ति का पता

गुरजिएफ के पास बहुत से प्रयोग थे। एक प्रयोग कभी-कभी हमारी इस यंत्रवत्ता से इनकार करने का भी था। आपको भूख लगी है आप मना कर दें और अपने शरीर को कष्ट पाने दें। आप बिलकुल चुपचाप और शांति हो जाएं और याद रखें कि शरीर को भूख लगी। है। उसे दबाएं नहीं। उसे दबाएं नहीं कि वह भूखा नहीं है। वह भूखा है, आप जानते हैं। परन्तु साथ-साथ आप उससे कहते हैं कि मैं यह भूख आज मिटाने वाला नहीं हूं। भूख रही, कष्ट भोगो। परन्तु मैं आज इस मृत ढांचे में नहीं चलता। मैं अलग ही रहूंगा।

और आप ऐसा कर सकें तो अचानक आपको एक अंतराल मिलेगा। शरीर भूखा है, परन्तु आप में और उसमें कहीं दूरी है। परन्तु यदि आप अपने मन को कहीं और व्यस्त कर लेते हैं, तो आप फिर चूक गए। यदि आप मंदिर चले जाते हैं और कीर्तन करने में लग जाते हैं अपनी भूख को भूलने के लिए, तो फिर आप चूकते हैं। शरीर को भूखा रहने दें। अपने मन को व्यस्त न करें भूख से बचने के लिए। भूख रहें परन्तु अपने शरीर से कह दें कि आज मैं जाल में पड़ने वाला नहीं हूं। तुम रहो, तुम कष्ट भोगो।

भगवान को 56 भोग क्यों लगाते है.

भगवान को 56 (छप्पन) भोग क्यों लगाते है...???

भगवान को लगाए जाने वाले भोग की बड़ी महिमा है | इनके लिए 56 प्रकार के व्यंजन परोसे जाते हैं, जिसे छप्पन भोग कहा जाता है |

यह भोग रसगुल्ले से शुरू होकर दही, चावल, पूरी, पापड़ आदि से होते हुए इलायची पर जाकर खत्म होता है | अष्ट पहर भोजन करने वाले बालकृष्ण भगवान को अर्पित किए जाने वाले छप्पन भोग के पीछे कई रोचक कथाएं हैं |

सफलता की कुंजी

कड़वा है मगर सच है
*************** 
1. शेर दिन में 20 घन्टे सोता है अगर मेहनत सफलता की कुंजी होती तो गधे जंगल के राजा होते।

2.कोई आपको धोखा दें यह उसकी गलती है वही इन्सान अगर आपको दोबारा धोखा दे तो यह आपकी गलती है।

3. अच्छी जिन्दगी जीने के दो ही तरीके है जो पसन्द है उसे हासिल कर लो जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो।

4. दुनिया की सबसे मँहगी चीज है सलाह एक से माँगो हजारो से मिलती है और सबसे मँहगा है सहयोग हजारो से माँगो एक से मिलता है

घर में गरीबी आने के कारण

घर में गरीबी आने के कारण.. Because of poverty
1=रसोई घर के पास में पेशाब करना ।
2=टुटी हूई कन्घी से कंगा करना ।
3=टूटा हुआ सामान उपयोग करना।
4= घर में कूडा-करकट रखना।
5=रिश्तेदारो से बदसुलूकी करना।
6=बांए पैर से पैंट पहनना।
7=सांध्या वेला मे सोना।
8=मेहमान आने पर नाराज होना।
9=आमदनी से ज्यादा खर्च करना।
10=दाँत से रोटी काट कर खाना।
11=चालीस दीन से ज्यादा बाल रखना

2015-07-20

पीसत पीसत चाबयो। सो ही निभयो साथ

दो बहने चक्की पर गेहूं पीस रही थी पीसते पीसते एक बहन गेहूं के दाने खा भी रही थी। दूसरी बहन उसको बीच बीच में समझा रही थी।देख अभी मत खा घर जाकर आराम से बेठ कर चोपड़ कर चूरी बनाकर खायेंगे लेकिन फिर भी दूसरी बहन खा भी रही थी। पीस भी रही थी। कुछ देर बाद गेहूं पीस कर कनस्तर में डालकर दोनों घर की तरफ चल पड़ी। अचानक रास्ते में कीचड़ में गिरने से सारा आटा खराब हो गया। 

व्यक्ति का शरीर Physical Body

ऊपर से देखने पर आदमी जैसा दिखाई पड़ता है, वह उसका पूरा शरीर नहीं है, वह केवल उसके शरीरों की पहली पर्त है। जब हम देखते हैं आदमी को तो जो हमें दिखाई पड़ता है, उसे ऋषियों ने 'अन्नमय कोष' कहा है--दि फिजिकल बॉडी।

यह जो शरीर है, यह माता-पिता से उपलब्ध होता है, यह आपका नहीं है; यह पर्त आप नहीं हैं, यह पर्त एक लंबी परंपरा है। हजारों शरीरों ने इस शरीर को निर्मित किया है। आपके मां-बाप आपको जो बीजाणु देते हैं उसमें इस शरीर की पूरी बिल्टन इन प्रोसेस, इस शरीर के होने की सारी संभावना छिपी होती है।

अहंकार

श्रीकृष्ण भगवान द्वारका में रानी सत्यभामा के साथ सिंहासन पर विराजमान थे, निकट ही गरुड़ और सुदर्शन चक्र भी बैठे हुए थे। तीनों के चेहरे पर दिव्य तेज झलक रहा था।

बातों ही बातों में रानी सत्यभामा ने श्रीकृष्ण से पूछा कि, "हे प्रभु, आपने त्रेता युग में राम के रूप में अवतार लिया था, सीता आपकी पत्नी थीं। क्या वे मुझसे भी ज्यादा सुंदर थीं?"

द्वारकाधीश समझ गए कि सत्यभामा को अपने रूप का अभिमान हो गया है। 

तभी गरुड़ ने कहा कि, "भगवान! क्या दुनिया में मुझसे भी ज्यादा तेज गति से कोई उड़ सकता है?
इधर सुदर्शन चक्र से भी रहा नहीं गया और वह भी कह उठे कि, "भगवान! मैंने बड़े-बड़े युद्धों में आपको विजयश्री दिलवाई है। क्या संसार में मुझसे भी शक्तिशाली कोई है?"


2015-07-19

राघवयादवीयम्

कांचीपुरम के 17वीं शती के कवि वेंकटाध्वरि रचित ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ एक अद्भुत ग्रन्थ है।
इस ग्रन्थ को
‘अनुलोम-विलोम काव्य’ 
भी कहा जाता है,

इसमें केवल 30 श्लोक हैं,
इन श्लोकों को सीधे-सीधे पढ़ते जाएँ, तो रामकथा बनती है
और
विपरीत क्रम में पढ़ने पर कृष्णकथा।

इस प्रकार हैं तो केवल 30 श्लोक,
लेकिन कृष्णकथा के भी 30 श्लोक जोड़ लिए जाएँ,
तो बनते हैं 60 श्लोक।

उदाहरण के लिए देखें :


अनुलोम :
वंदेऽहं देवं तं श्रीतं रन्तारं कालं भासा यः ।
रामो रामाधीराप्यागो लीलामारायोध्ये वासे ॥ 1 ॥


विलोम :
सेवाध्येयो रामालाली गोप्याराधी भारामोराः ।
यस्साभालंकारं तारं तं श्रीतं वन्देऽहं देवम् ॥ 1 ॥


भोजन द्वारा स्वास्थ्य

आहार ही औषधी 
          
foods that heal
भोजन द्वारा स्वास्थ्य


(1)-केला: 
ब्लडप्रेशर नियंत्रित करता है,हड्डियों को मजबूत बनाता है,हृदय की सुरक्षा करता है,अतिसार में लाभदायक है, खांसी में हितकारी है।


(2)-जामुन:  
केन्सर की रोक थाम,हृदय की सुरक्षा,कब्ज मिटाता है,स्मरण शक्ति बढाता है,रक्त शर्करा नियंत्रित करता है।डायबीटीज में अति लाभदायक।


(3)-सेवफ़ल: 
हृदय की सुरक्षा करता है, दस्त रोकता है,कब्ज में फ़ायदेमंद है,फ़ेफ़डे की शक्ति बढाता है.


(4)-चुकंदर:-
वजन घटाता है,ब्लडप्रेशर नियंत्रित करता है,अस्थिक्छरण रोकता है,केंसर के विरुद्ध लडता है,हृदय की सुरक्षा करता है।

स्वस्थ रहने के 36 उपाय

महत्वपूर्ण ध्यान रखने योग्य बातें: 

1) हमेशा पानी को घूट-घूट करके चबाते हुए पिये और खाने को इतना चबाये की पानी बन जाये। किसी ऋषि ने कहा है कि "खाने को पियो और पीने को खाओ" 

2) खाने के 40 मिनट पहले और 60-90 मिनट के बाद पानी पिये और फ्रीज का ठंडा पानी, बर्फ डाला हुआ पानी जीवन मे कभी भी नही पिये। गुनगुना या मिट्टी के घडे का पानी ही पिये । 

3)सुबह जगने के बाद बिना कुल्ला करे 2 से 3 गिलास पानी सुखआसन मे बैठकर पानी घूटं-घूटं करके पिये यानी उषा पान करे । 

4) खाने के साथ भी कभी पानी न पिये। जरुरत पड़े तो सुबह ताजा फल का रस, दोपहर मे छाछ और रात्रि मे गर्म दूध का उपयोग कर सकते हैं। 

2015-07-16

नामदेव के चुटकुले भाग 8

नामदेव अपने बेटे से : बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ
Beta : पापा 70%
नामदेव : पर तुम्हारे रिपोर्ट कार्ड में तो 35% लिखा हुआ है।
Beta : पापा बाकी 35% सब्सिडी मे आएगा।




भक्त सदना

 भक्त सदना

काशी के एक ब्राह्मण के सामने से एक गाय भागती हुई किसी गली में घुस गई. तभी वहां एक आदमी आया. उसने गाय के बारे में पूछा.
.
पंडितजी माला फेर रहे थे इसलिए कुछ बोला नहीं बस हाथ से उस गली का इशारा कर दिया जिधर गाय गई थी.
.
पंडितजी इस बात से अंजान थे कि वह आदमी कसाई है और गौमाता उसके चंगुल से जान बचाकर भागी थीं. कसाई ने पकड़कर गोवध कर दिया.
.
अंजाने में हुए इस घोर पाप के कारण पंडितजी अगले जन्म में कसाई घर में जन्मे नाम पड़ा, सदना. पर पूर्वजन्म के पुण्यकर्मो के कारण कसाई होकर भी वह उदार और सदाचारी थे.
.

2015-07-15

बदकिस्मत कौन

एक बार यात्रियों से भरी एक बस कहीं जा रही थी। अचानक मौसम बदला धुलभरी आंधी के बाद बारिश की बूंदे गिरने लगी बारिश तेज होकर तूफान मे बदल चुकी थी घनघोर अंधेरा छा गया भयंकर बिजली चमकने लगी बिजली कडककर बस की तरफ आती और वापस चली जाती ऐसा कई बार हुआ सब की सांसे ऊपर की ऊपर
और नीचे की नीचे।


ड्राईवर ने आखिरकार बस को एक बडे से पेड से करीब पचास कदम की दूरी पर रोक दी और यात्रियों से कहा कि इस बस मे कोई ऐसा यात्री बैठा है जिसकी मौत आज निश्चित है उसके साथ साथ कहीं हमे भी अपनी जिन्दगी से हाथ न धोना पडे इसलिए सभी यात्री एक एक कर जाओ और उस पेड के हाथ लगाकर आओ जो भी बदकिस्मत होगा उस पर बिजली गिर जाएगी और बाकी सब बच जाएंगे।


2015-07-14

Unemployed Engineer

Unemployed Engineer 

An unemployed engineer graduate was looking out
for a
suitable job in his stream.
He attended several
exams and many personal interviews, only to
be
rejected.
.
.
.
.
Being fed up after so many months of his
job hunt, he decided to get into any job that
can

2015-07-13

दुसरो की कमियाँ देखने की आदत ना होती

दुसरो की कमियाँ देखने की आदत ना होती 



  एक बार इंसान ने कोयल से कहा
         "तूं काली ना होती तो
           कितनी अच्छी होती"
              सागर से कहा:-
     "तेरा पानी खारा ना होता तो
           कितना अच्छा होता"
              गुलाब से कहा:-
       

गाय प्रश्नोतरी ?

गाय प्रश्नोतरी ????


* भगवान कृष्ण ने किस ग्रंथ में कहा है ‘धेनुनामसिम’ मैं गायों में कामधेनु हूं?
-- श्रीमद् भगवतगीता |

* ‘चाहे मुझे मार डालो पर गाय पर हाथ न उठाओ’ किस महापुरुष ने कहा था?
-- बाल गंगाधर तिलक |

* रामचंद्र ‘बीर’ ने कितने दिनों तक गौहत्या पर रोक लगवाने के लिए अनशन किया?
-- 70 दिन |

बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर

बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर...
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है..
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना ।।
ऐसा नहीं है कि मुझमें कोई ऐब नहीं है
पर सच कहता हूँ मुझमे कोई फरेब नहीं है
जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने
न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.

कृष्ण मोर पंख क्यों लगाते हैं ?

भगवान कृष्ण के मुकुट में हमेशा
मोर का ही पंख क्यों लगाया जाता है?
मोर ही अकेला एक ऐसा प्राणी है,
जो ब्रह्मचर्य को धारण करता है,
जब मोर प्रसन्न होता है तो वह
अपने पंखो को फैला कर नाचता है.

ज़िन्दगी में रोमांच और नयापन लाना होगा।

जापान में हमेशा से ही मछलियाँ खाने का
एक ज़रुरी हिस्सा रही हैं । और ये जितनी
ताज़ी होतीं हैँ लोग उसे उतना ही पसंद करते
हैं । लेकिन जापान के तटों के आस-पास
इतनी मछलियाँ नहीं होतीं की उनसे लोगोँ
की डिमांड पूरी की जा सके । नतीजतन
मछुआरों को दूर समुंद्र में जाकर मछलियाँ
पकड़नी पड़ती हैं।जब इस तरह से मछलियाँ
पकड़ने की शुरुआत हुई तो मछुआरों के
सामने एक गंभीर समस्या सामने आई ।
वे जितनी दूर मछली पक़डने जाते उन्हें
लौटने मे उतना ही अधिक समय लगता
और मछलियाँ बाजार तक पहुँचते-पहुँचते
बासी हो जातीँ , ओर फिर कोई उन्हें खरीदना
नहीं चाहता ।इस समस्या से निपटने के लिए
मछुआरों ने अपनी बोट्स पर फ्रीज़र लगवा
लिये । वे मछलियाँ पकड़ते और उन्हें फ्रीजर
में डाल देते ।

IS THERE ACTUALLY 33 CRORE GODS?

IS THERE ACTUALLY 33 CRORE GODS?

The fact of the matter is, there exist NO 33 crore Gods.. The exact word that occurs in the Vedas for 'crore' is Koti which in many languages like Konkani/Marathi/Hindi literally indicate the numerical value of crore. But are we really to take that meaning?

जरुरत के मुताबिक जिओ

According to need live


नंगे पाँव चलते "इन्सान" को लगता है
कि "चप्पल होते तो कितना अच्छा होता"
बाद मेँ..........
"साइकिल होती तो कितना अच्छा होता"
उसके बाद में.........
"मोपेड होता तो थकान नही लगती"
बाद में.........
"मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता"
फिर ऐसा लगा की.........
"कार होती तो धूप नही लगती"
फिर लगा कि,
"हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट
नही होता"
जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि "नंगे पाव घास में चलता तो दिल
को कितनी "तसल्ली" मिलती".....
" जरुरत के मुताबिक "जिंदगी" जिओ - "ख्वाहिश"..... के

माता पिता का सम्मान करने के 35 तरीके

भारतीय संस्कृति में माता-पिता को देवता कहा गया है: मातृदेवो भव। पितृदेवो भव। भगवान गणेश माता-पिता की परिक्रमा करके ही प्रथम पूज्य हो गये। श्रवण कुमार ने माता-पिता की सेवा में अपने कष्टों की जरा भी परवाह न की और अंत में सेवा करते हुए प्राण त्याग दिये।

अपने माता पिता का सम्मान करने के 35 तरीके!!

1. उनकी उपस्थिति में अपने फोन को दूर रखो
2. वे क्या कह रहे हैं इस पर ध्यान दो
3. उनकी राय स्वीकारें
4. उनकी बातचीत में सम्मिलित हों
5. उन्हें सम्मान के साथ देखें
6. हमेशा उनकी प्रशंसा करें

2015-07-12

बिच्छू के काटने का इलाज

बिच्छू के काटने का इलाज 
बिच्छू के डंक मारने का इलाज !
___________________
मित्रो बिच्छू काटने पर बहुत दर्द होता है और जिसको बिच्छू काटता है उसके सिवा और कोई जान नही सकता कितना भयंकर कष्ट होता है। तो ऐसी परिस्थिति मे क्या करना चाहिए ? तो बिच्छू काटने पर एक दावा है होमियोपैथी की दवा है !

उसका नाम है Silicea -200 इसका लिक्विड 5 ml घर में रखे । बिच्छू काटने पर इस दावा को जीभ पर एक एक ड्राप 10-10 मिनट अंतर पर तीन बार देना है । बिच्छू जब काटता है तो उसका जो डंक है न उसको अन्दर छोड़ देता है वो ही सबसे ज्यादा दर्द करता है । इस डंक को बाहर निकलना आसान काम नही है, 

2015-07-08

Don't give PAN number for railway

Don't give PAN number for railway Tatkal booking as proof of ID.
.

The Railways display the PAN. name, sex and age of passengers on reservation charts pasted on railway compartments.

This is a boon for benami transactions. It is mandatory for traders like jewelers to collect tax (TCS) from customers on purchase of jewelry worth Rs 5 lakh & bullion worth Rs 2 lakh.

चित्त जब शांत होता है तो द्वार मिल जाता है।

एक साधु ने अपने आश्रम के अंत:वासियों को जगत के विराट विद्यालय में अध्ययन के लिए यात्रा को भेजा था। समय पूरा होने पर वे सब, केवल एक को छोड़कर, वापस लौट आये थे। उनके ज्ञानार्जन और उपलब्धियों को देखकर गुरु बहुत प्रसन्न हुआ था। वे बहुत कुछ सीख कर वापस लौटे थे। फिर अंत में पीछे छूट गया युवक भी लौट आया। गुरु ने उससे कहा, 'निश्चय ही तुम सबसे बाद में लौटे हो, इसलिए सर्वाधिक सीख कर लौटे होगे।' उस युवक ने कहा, 'मैं कुछ सीख कर नहीं लौटा हूं, उलटा जो आपने सिखाया था, वह भी भूल आया हूं।' इससे अधिक निराशाजनक उत्तर और क्या हो सकता था!

मनुष्य के हृदय में ईश्वर का वास

एक बार भगवान दुविधा में पड़ गए । लोगों की बढ़ती साधना वृत्ति से वह प्रसन्न तो थे पर इससे उन्हें व्यावहारिक मुश्किलें आ रही थीं। कोई भी मनुष्य जब मुसीबत में पड़ता, तो भगवान के पास भागा-भागा आता और उन्हें अपनी परेशानियां बताता। उनसे कुछ न कुछ मांगने लगता। भगवान इससे दुखी हो गए थे।


अंतत: उन्होंने इस समस्या के निराकरण के लिए देवताओं की बैठक बुलाई और बोले- “देवताओं, मैं मनुष्य की रचना करके कष्ट में पड़ गया हूं। कोई न कोई मनुष्य हर समय शिकायत ही करता रहता है, जिससे न तो मैं कहीं शांति पूर्वक रह सकता हूं, न ही तपस्या कर सकता हूं। आप लोग मुझे कृपया ऐसा स्थान बताएं जहां मनुष्य नाम का प्राणी कदापि न पहुंच सके।“ प्रभू के विचारों का आदर करते हुए देवताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए।

2015-07-06

संडे स्पेशल भेलपुरी

एक भेलपूरीवाले का मेनू . . . .
1) भेलपुरी 10 रू
2) स्पेशल भेलपुरी 12 रू
3) व्हेरी स्पेशल भेलपुरी 15 रु
4) एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी 16 रु
5) डबल एक्सट्रा स्पेशल भेलपुरी 20 रु
6) संडे स्पेशल भेलपुरी 25 रु
(सिर्फ  रविवारी)
भेलपुरी की अलग अलग टेस्ट चखने के लीए मैं रोज एक अलग भेलपुरी खाने लगा. . . . .
पर जल्द ही मुझे पता चलता हैं की, हर एक भलपुरी की एक ही टेस्ट है ।

जहां घोर अंधकार है, वहां जड़ें हैं

माओत्से-तुंग ने अपने बचपन की एक छोटी सी घटना लिखी है। लिखा है कि मेरी मां का एक बगीचा था। उस बगीचे में ऐसे सुंदर फूल खिलते थे कि दूर-दूर से लोग उन्हें देखने आते थे। एक बार मेरी बूढ़ी बिमार पड़ गयी। वह बहुत चिंतित थी-अपनी बीमारी के लिये नहीं, बगीचे में खिले फूलों के लिये-कि बगीचे में खिले फूल कुम्हला न जाएं। वह इतनी बीमार थी कि बिस्तर से बाहर नहीं निकल सकती थी।

मैंने मां से कहा, तुम घबड़ाओ मत, मैं फिक्र कर लूंगा फूलों की। और मैंने पंद्रह दिन तक फूलों की बहुत फ्रिक की। एक-एक पत्ते की धूल झाड़ी, एक-एक पत्ते को पोंछा और साफ किया। एक–एक पत्ते को संभाला, एक-एक फूल की फिक्र की, लेकिन न मालूम क्यों फूल मुरझाते गये, पत्ते सूखते गये और सारा बगीचा सूखता गया!


2015-07-05

मैं भी पढने जाता

मैं भी पढने जाता तो कितना अच्छा होता,
कुछ बनकर में भी दिखाता तो कितना अच्छा होता,
अगर गरीबी ना होती इतनी हमारे देश में,
मुझ जैसा हर बच्चा भर पेट खाना खाता तो कितना अच्छा होता,

दाँतों को सड़ने से रोकें

दाँतों को सड़ने से रोकें

दाँतों की बीमारी क्या है?


दाँतों की सड़न और कॅविटीस दुनिया की सबसे बड़ी परेशानियों मे से एक हैं| ये परेशानी सामान्य तौर पे बच्चो, किशोरों और पचास वर्ष से अधिक उम्रके व्यक्तियों मे पाई जाती है| दाँतों की सड़न उनके सफेद हिस्से के टूटने या बॅक्टीरिया द्वारा संक्रमण के कारण होती है

जो छोटू होते हैं न ? वो वास्तव में बड़े होते हैं


ये जो "छोटू" होते हैं न ?
जो चाय दुकानों या होटलों
वगैरह में काम करते हैं,
वास्तव में ये अपने घर के
"बड़े" होते हैं,
कल मै एक ढाबे पर डिनर करने गया,
वहाँ एक छोटा सा लडका था जो ग्राहकों
को खाना खिला रहा था,
कोई 'ऐ छोटू' कह कर बुलाता,
तो कोई 'अरे छोटू'

जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए

Very good message to all married couples and must follow to be HAPPY--------

        एक पत्नी ने अपने पति  से आग्रह किया कि वह उसकी छह कमियाँ बताए जिन्हें सुधारने से वह बेहतर पत्नी बन जाए. पति यह सुनकर हैरान रह गया और असमंजस की स्थिति में पड़ गया. उसने सोचा कि मैं बड़ी आसानी से उसे ६ ऐसी बातों की सूची थमा सकता हूँ , जिनमें सुधार की जरूरत थी और ईश्वर जानता है कि वह ऐसी ६० बातों की सूची थमा सकती थी, जिसमें मुझे  सुधार की जरूरत थी.