2014-09-30

स्वच्छ भारत शपथ

=======================================================================
स्वच्छ भारत शपथ      /  स्वच्छ भारत शपथ     /  स्वच्छ भारत शपथ     /    स्वच्छ भारत शपथ   /

=======================================================================

मैं

" अपना नाम पढ़े"


मेरे अपने प्यारे भारत देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते शपथ लेता हूँ की सार्वजनिक स्थानों पर कचरा नहीं फेकूँगा।
उसे निर्धारित स्थानों पर ही डालूँगा।
मेरा सभी मित्रों और देश वासियों से निवेदन है कि यह संदेश देश की आवाज बने जिससे मेरा भारत "स्वच्छ भारत" बने।
क्या आप मेरे साथ है।
" जय हिन्द "
"भारत माता की जय "


=======================================================================
स्वच्छ भारत शपथ      /  स्वच्छ भारत शपथ     /  स्वच्छ भारत शपथ     /    स्वच्छ भारत शपथ   /
=======================================================================

चहलकदमी पांच मिनिट

ऑफिस में लगातार न बैठें, वरना दिल बैठ जाएगा ...




यदि आप प्रतिदिन लंबे समय तक डेस्क पर काम करते हैं, तो प्रतिघंटे आपको पांच मिनट की चहलकदमी करनी चाहिए। लंबे समय तक बैठ कर काम करने के दौरान हर एक घंटे में उठकर चहलकदमी करने से नकारात्मक प्रभाव कम होता है। पांच मिनट की चहलकदमी मात्र से लंबे समय तक बैठने से पैरों की धमनियों पर पड़ने वाला कुप्रभाव कम हो जाता है।

तुलसी के गुण

प्रतिदिन चार पत्तियां तुलसी की सुबह खाली पेट ग्रहण करने से मधुमेह, रक्त विकार, वात,पित्त आदि दोष दूर होने लगते है. मां तुलसी के समीप आसन लगा कर यदि कुछ समय हेतु प्रतिदिन बैठा जाये तो श्वास के रोग अस्थमा आदि से जल्दी छुटकारा मिलता है.

चार ग्लास पानी

सुबह उठकर बिस्तर में बैठ जाएं और चार बड़े ग्लास भरकर (लगभग एक लीटर) पानी एक ही समय एक साथ पी जाएं. ध्यान रहे कि पानी पीने के पहले मुंह न धोएं, न ब्रश करें तथा शौचकर्म भी न करें. पानी पीने के बाद थूकें नहीं.

शराब के रेट कम करने हेतु आवेदन.

सेवा में,
कलेक्टर महोदय,
विषय-
शराब के रेट कम करने हेतु आवेदन..

अश्लील साहित्य पर तुरंत रोक लगाई जाये

बलात्कार को रोकना है तो सबसे पहले अश्लील साहित्य, अश्लील फिल्मों ( porn Films ) पर तुरंत रोक लगाई जाये... अश्लीलता और अति स्वछंदता दिमाग को भ्रष्ट करती है...जो इस अश्लीलता के आदी हो चुके हैं ...बिना किसी रोक टोक और भय के इसका आनंद ले रहे हैं वो मौका मिल जाने पर बलात्कार नहीं करेंगे तो और क्या करेंगे ... कैसे जानवर होते हैं जो सामने वाले को इंसान नहीं समझते ...भोगा और मार दिया....

उपरवाला


मैं उपरवाला बोल रहा हूँ, जिसने ये पूरी दुनिया बनाई वो उपरवाला.

तंग आ चूका हूँ मैं तुम लोगों से,

घर का ध्यान तुम न रखो और चोरी हो जाये तो, "उपरवाले तूने क्या किया".

गाड़ी तुम तेज़ चलाओ और धक्का लग जाये तो, "उपरवाले........".

पढाई तुम न करो और फेल हो जाओ तो, "उपरवाले.........".

ऐसा लगता है इस दुनिया में होने वाले हर गलत काम का जिम्मेदार मैं हूँ.

आजकल तुम लोगो ने एक नया फैशन बना लिया है, जो काम तुम लोग नहीं कर सकते, उसे करने में मुझे भी असमर्थ बता देते हो!

उपरवाला भी भ्रष्टाचार नहीं मिटा सकता,
उपरवाला भी महंगाई नहीं रोक सकता,
उपरवाला भी बलात्कार नहीं रोक सकता.......
ये सब क्या है?
भ्रष्टाचार किसने बनाया?
मैंने?
किससे रिश्वत लेते देखा है तुमने मुझे? 

मैं तो हवा, पानी, धुप, आदि सबके लिए बराबर देता हूँ,

कभी देखा है कि ठण्ड के दिनों में अम्बानी के घर के ऊपर मैं तेज़ धुप दे रहा हूँ, या गर्मी में सिर्फ उसके घर बारिश हो रही है ?

उल्टा तुम मेरे पास आते हो रिश्वत की पेशकश लेकर,
कभी लड्डू,
कभी पड़े,
कभी चादर. 
और हा,
आइन्दा से मुझे लड्डू की पेशकश की तो तुम्हारी खैर नहीं,
मेरे नाम पे पूरा डब्बा खरीदते हो,
एक टुकड़ा मुझपर फेंक कर बाकि खुद ही खा जाते हो.

ये महंगाई किसने बनाई?
मैंने?
मैंने सिर्फ ज़मीन बनाई,
उसे "प्लाट" बनाकर बेचा किसने?

मैंने पानी बनाया,
उसे बोतलों में भरकर बेचा किसने?

मैंने जानवर बनाये,
उन्हें मवेशी कहकर बेचा किसने?

मैंने पेड़ बनाये,
उन्हें लकड़ी कहकर बेचा किसने?

मैंने आज तक तुम्हे कोई वस्तु बेचीं?
किसी वस्तु का पैसा लिया?


What is Love

प्यार क्या है ?
यह प्यार है …..
एक छोटी लड़की पूरी लगन से पिताजी के सिर की मालिश करती है और उन्हें अपनत्व का अहसास होता है !!
यह प्यार है ,

वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष

वियतनाम एक छोटा सा देश हैं। जिसने अमेरिका जैसे बड़े व शक्तिशाली देश को झुका दिया। लगभग बीस वर्षों तक चले युद्ध में अमेरिका पराजित हुआ।

     अमेरिका पर विजय के बाद वियतनाम के राष्ट्राध्यक्ष से पत्रकार ने एक सवाल पूछा।
जाहिर सी बात है कि सवाल यही होगा कि आप युद्ध कैसे जीते या अमेरिका को कैसे झुका दिया। उस प्रश्न का जो उत्तर दिया गया उसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे व आपका सीना भी गर्व से भर जायेगा।
दिया गया उत्तर पढ़िये।

बचाव-दिल के दोरा

* जरा सोचिये की शाम के
7:25 बजे है और आप घर जा रहे है वो भी एकदम अकेले।
ऐसे में अचानक से आपके सीने में तेज दर्द होता है जो
आपके हाथों से होता हुआ आपके जबड़ो तक पहुँच
जाता है। 

राधा कृष्ण सम्वाद


एक बार राधाजी ने कृष्ण से पूछा: गुस्सा क्या हैं..?
बहुत खुबसूरत जवाब मिला: किसी की गलती की सजा खुद को देना..!

Ⓜ------------------------------------------------------------
एक बार राधा ने कृष्ण से पूछा: दोस्त और प्यार में क्या फर्क होता हैं?

इन्सानी कुत्ते

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया
एक सिपाही एक कुत्ते को बांध कर लाया
सिपाही ने जब कटघरे में आकर कुत्ता खोला
कुत्ता रहा चुपचाप, मुँह से कुछ ना बोला

आ गया पावन दशहरा

पौराणिक कथाओं के अनुसार  नवरात्र व्रत समाप्त कर आश्विन शुक्ल दशमी के दिन भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त करने के लिए अपनी वानर-सेना के साथ लंका की तरफ प्रस्थान किया था।


दशहरा को दुर्गा पूजा के नाम से भी जाना जाता है। यह त्योहार वर्षा ऋतु के अंत में संपूर्ण भारत वर्ष में मनाया जाता है। नवरात्र में मूर्ति पूजा में पश्चिम बंगाल का कोई सानी नहीं है जबकि गुजरात में खेला जाने वाला डांडिया बेजोड़ है। पूरे दस दिनों तक त्योहार की धूम रहती है। 

लोग भक्ति में रमे रहते हैं। मां दुर्गा की विशेष आराधनाएं देखने को मिलती हैं।

दशमी के दिन त्योहार की समाप्ति होती है। इस दिन को विजयादशमी कहते हैं। बुराई पर अच्छाई के प्रतीक रावण का पुतला इस दिन समूचे देश में जलाया जाता है।

इस दिन भगवान राम ने राक्षस रावण का वध कर माता सीता को उसकी कैद से छुड़ाया था। और सारा समाज भयमुक्त हुआ था। रावण को मारने से पूर्व राम ने दुर्गा की आराधना की थी। मां दुर्गा ने उनकी पूजा से प्रसन्न होकर उन्हें विजय का वरदान दिया था।

रावण दहन आज भी बहुत धूमधाम से किया जाता है। इसके साथ ही आतिशबाजियां छोड़ी जाती हैं। दुर्गा की मूर्ति की स्थापना कर पूजा करने वाले भक्त मूर्ति-विसर्जन का कार्यक्रम भी गाजे-बाजे के साथ करते हैं।

भक्तगण दशहरे में मां दुर्गा की पूजा करते हैं। कुछ लोग व्रत एवं उपवास करते हैं। पूजा की समाप्ति पर पुरोहितों को दान-दक्षिणा देकर संतुष्ट किया जाता है। कई स्थानों पर मेले लगते हैं। रामलीला का आयोजन भी किया जाता है।




आ गया पावन दशहरा
फिर हमें संदेश देने
आ गया पावन दशहरा

वकील साहब

वकील साहब
एक डॉक्टर साहब एक पार्टी में गए तो अपने बीच शहर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर को पाकर लोगों ने उन्हें घेर लिया। किसी को जुकाम था तो किसी के पेट में गैस, इसीलिए सभी मुफ्त की राय लेने के चक्कर में डॉक्टर के पास पहुँच गए। डॉक्टर साहब भी किसी को मना नहीं कर पा रहे थे।

2014-09-29

मोदी ने जीता अमेरिकी सांसदों का दिल

अमेरिका दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ प्रवासी भारतीयों का ही नहीं, बल्कि लगभग 40 टॉप अमेरिकी सांसदों का दिल भी जीत लिया। इन सांसदों ने उनके शब्दों को 'प्रेरणादायी और बड़ा विज़न वाला' बताया। मैडिसन स्क्वेयर में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वह एक छोटे आदमी थे, जो 'चाय बेचकर' यहां तक पहुंचे हैं, लेकिन 'छोटे लोगों के लिए बड़े काम' करने की इच्छा रखते हैं।

कहानी-बुढ़ी माँ

क्या गुजरी होगी उस बुढ़ी माँ के दिल पर जब उसकी बहु ने कहा -:"माँ जी,आप अपना खाना बना लेना, मुझे और इन्हें आज एक पार्टी में जाना है ...!!"बुढ़ी माँ ने कहा -: "बेटी मुझे गैस चुल्हा चलाना नहीं आता ...!!"तो बेटे ने कहा -: "माँ, पास वाले मंदिर में आज भंडारा है , तुम वहाँ चली जाओ ना खाना बनाने की कोई नौबत ही नहीं आयेगी....!!!"

Happy & Successful Life

कभी कभी आप अपनी जिंदगी से निराश हो जाते हैं, जबकि दुनिया में उसी समय कुछ लोग आपकी जैसी जिंदगी जीने का सपना देख रहे होते हैं।


जिन्दगी का रहस्य

प्रत्येक लाइन गहराई से पढ़े-



✅ गरीब दूर तक चलता है..... खाना खाने के लिए......।
✅ अमीर मीलों चलता है..... खाना पचाने के लिए......।
✅ किसी के पास खाने के लिए..... एक वक्त की रोटी नहीं है.....
✅ किसी के पास खाने के लिए..... वक्त नहीं है.....।

रोज सिर्फ इतना करो

रोज सिर्फ इतना करो 
गम को        "Delete"
खुशी को       "Save"
रिश्तोँ को      "Recharge"
दोस्ती को      "Download"
दुश्मनी को      "Erase"
सच को         "Broadcast"
झूठ को         "Switch Off"

सुप्रभात

सुप्रभात

नया दिन नयी सुबह करिए नयी शुरूवात
जागो उठो खोलों पलकें हो गया प्रभात

मंद पवन के झोंके मदमस्त मीठी है बयार
देख बाँहें फैलाए प्रकृति दें रही अपना प्यार

Hindi Songs links

Hi friends.. 

19000 HINDI SONGS with video & =IT IS CREDITABLE WHO MADE THIS POSSIBLE 

*Hear thousands of Hindi songs and Ghazals. 

Just click on the> singer of your choice, then click on the song you want to listen, and enjoy. 

**Lata Mangeshkar (3206)* 
**Mohammad Rafi (2019)* 
**Asha Bhosle (1624)* 
**Kishore Kumar (1431)* 
**Alka Yagnik (1228)* 
**Udit Narayan (947)* 
**Mukesh (880)* 
**Kumar Sanu (800)* 
**Sonu Nigam (714)* 
**Sunidhi Chauhan (524)* 
**Anuradha Paudwal (480)* 

2014-09-25

माँ! जगजननी जय! जय!


जगजननी जय! जय! माँ! जगजननी जय! जय!
भयहारिणी, भवतारिणी, भवभामिनि जय जय। जगजननी ..
तू ही सत्-चित्-सुखमय, शुद्ध ब्रह्मरूपा।
सत्य सनातन, सुन्दर, पर-शिव सुर-भूपा॥ जगजननी ..
आदि अनादि, अनामय, अविचल, अविनाशी।

Durga ji Ki Aarti

जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी |
तुमको निशि दिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी ||
मांग सिंदूर विराजत, टीको मृगमद को |
उज्ज्वल से दोउ नैना, चन्द्रवदन नीको ||

Durga chalisa

नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो अंबे दुःख हरनी॥
निरंकार है ज्योति तुम्हारी। तिहूं लोक फैली उजियारी॥
शशि ललाट मुख महाविशाला। नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥
रूप मातु को अधिक सुहावे। दरश करत जन अति सुख पावे॥
तुम संसार शक्ति लै कीना। पालन हेतु अन्न धन दीना॥
अन्नपूर्णा हुई जग पाला। तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥

Use Pendrive as a RAM

पेनड्राइव को बनाओ रेम.


पेनड्राइव को बना सकते हैं रेम. आज मैं आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर आया हूं जिसको जानकर आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। ये एक ऐसी जानकारी है जिसका नॉलेज बहुतही कम लोगों कोहोता है। क्या आपको पता है कि जनरल उपयोग में आने वाले Pendrive को कम्प्यूटर में RAM (flash drive) की तरह उपयोग में लिया जा सकता है। ये तो आपको पता ही होगा कि कम्प्यूटर की स्पीड सबसे ज्यादाउसमें लगाई जाने वाली RAM की क्षमता पर निर्भर करती है यदि हमारे कम्प्यूटर में RAM की साइज बहुत ही कम है तो हमारा कम्प्यूटर धीरे चलेगा। ऐसी स्थिति में यदि हम एक्स्ट्रा RAM खरीदेंगे तो कम से कम 1000 से1500 रूपये तक खर्च हो जाएंगे लकिन अगर आप अपने Pendrive को RAM बनाना जानते हो तो आपका ये काम बहुत आसान हो जाएगा।आओ जानते है कि कैसे बनाया जाता है पेनड्राइव को रेम

राधे कृष्णा इसका मतलब क्या है ?

"राधे कृष्णा"

इसका मतलब क्या है ??

"Radhe Krishna"

WHAT DOES IT MEAN??

राधे कृष्णा
इसका अर्थ क्या है?
सोचिए
इन दो शब्दों को धीरे से बोलिए

2014-09-24

कुल्हाड़ी वाली कहानी नया रूप

गुरूजी विद्यालय से घर लौट रहे थे । रास्ते में एक नदी पड़ती थी । नदी पार करने लगे तो ना जाने क्या सूझा , एक पत्थर पर बैठ अपने झोले में से पेन और कागज निकाल अपने वेतन का हिसाब निकालने लगे ।



पुरानी किताबों का उपयोग कर पर्यावरण को बचाये

अमेरिका सबसे धनी देश है, वहां के स्कूल साल के शुरुआत में बच्चों को किताबें इशू करते हैं और साल के अंत में उनसे जमा करा लेते है ताकि दुसरे बच्चों को उन किताबों को पढने का मौका मिले.

भारत गरीब देश है, पर यहाँ हर साल पुराने किताबों को रददी के भाव बेच दिया जाता है और नए किताबों को ख़रीदा जाता है, या यूँ कहें की अभिभावकों को नई किताब खरीदने को विवश किया जाता है .....करोड़ो रुपयों की बर्बादी लाखों पेड़ की कटाई ....

मंत्री जी का सम्मान!

मंत्री जी का सम्मान!
एक मंत्री जी गाँव में किसी सभा को सम्बोधित करने जा रहे थे।
गाँव से पहले ही उनकी कार के नीचे एक कुत्ता आ गया। एक्सीडेंट में कुत्ता भी मर गया और कार भी ख़राब हो गयी।

Check your role model

I promise u .. u will amazed when you find your role model !
No cheating....
Even I didn't believe at first; but was pleasantly surprised
in the end!Simple maths...then scroll down and check. No
peeking.Steps

दादी माँ बनाती थी रोटी

दादी माँ बनाती थी रोटी
( जरा पढै समझै कडवै सचॅ को)
1. पहली गाय की
2. आखरी कुत्ते की
3. एक बामणी दादी की
4. एक मेतरानी बाई
हर सुबह सांड आ जाता था

Cricket World Cup 2015 Schedule

ICC Cricket World Cup 2015...
Schedule :.....
14.02.2015. Sri vs NZ
14.02.2015. Eng vs Aus
15.02.2015. SA vs Zim
15.02.2015. Pak vs Ind

ME and MY BOSS

ME and MY BOSS !!


When I Take a long time to finish,
I Am Slow,

When my boss takes a long time,
He Is Thorough
When I don't do it,

I Am Lazy,
When my boss does not do it,
He Is Busy,
When I do something without being told,


Helpful Information for daily need

Very Helpful Information


1.  If you see children Begging anywhere in INDIA, please contact:
"RED SOCIETY" at 9940217816. They will help the children for their studies.

===================


2.  Where you can search for any BLOOD GROUP, you will get thousand's
of donor address. www.friendstosupport.org

==================


3. Engineering Students can register in www.campuscouncil.com to
attend Off Campus for 40 Companies.


===================

4. Free Education and Free hostel for Handicapped/Physically
Challenged children. Contact:- 9842062501 & 9894067506.


===================
5. If anyone met with fire accident or people born with problems in
their ear, nose and mouth can get free PLASTIC SURGERY done by
Kodaikanal   PASAM Hospital . From 23rd March to 4th April by German
Doctors. Everything is free. Contact : 045420-240668,245732 "Helping
Hands are Better than Praying Lips"


===================

Chelation Therapy- Cardiac treatment

Recently, one person was admitted to a nursing home at Chinchwad, Pune due to severe chest pain. He had an earlier attack in 2013 and was under treatment. The doctors now suggested Angiography.

 
Upon undergoing Angiography at multi speciality Hospital  Doctors diagnosed multiple blockages for which Angioplasty was ruled out and instead,  suggested 'Bypass Surgery'.

That evening, he was brought home as  doctor suggested his heart being very weak, bypass could be performed only after 10 - 15 days.
 

पत्नी की अहमियत

पत्नी की अहमियत

सुबह उठ कर पत्नी को पुकारते है
सुनो चाय लाओ
थोड़ी देर बाद फिर आवाज़,
सुनो नाश्ता बनाओ
क्या बात है ,आज अभी तक अखबार नहीं आया
जरा देखो तो ,

बचपन के गीत

बचपन कि ये लाइन्स .जिन्हे हम दिल से गाते गुनगुनाते थे ..और खेल खेलते थे ..!!


तो याद ताज़ा कर लीजिये ...!!



पोशम्पा भाई पोशम्पा,
सौ रुपये की घडी चुराई।
अब तो जेल मे जाना पडेगा,
जेल की रोटी खानी पडेगी,
जेल का पानी पीना पडेगा।
थै थैयाप्पा थुशमदारी बाबा खुश।


************


आलू-कचालू बेटा कहाँ गये थे,
बन्दर की झोपडी मे सो रहे थे।

AFFIRM TO YOURSELF


Use Affirmations to Improve Your Life

What is affirmations?


Affirmations is positive statements that describe a desired situation, event, habit, or goal. When these positive statements are repeated often, mentally or aloud, they engrave themselves on the subconscious mind. This changes the programming of your subconscious mind, which consequently, transforms the way you think, your habits and attitude, and helps you attract new opportunities and achieve success.

Here are a few affirmations:

  • - Day by day I am becoming happier and more satisfied.
  • - With every inhalation I am filling myself with happiness.
  • - Love is filling my life now.
  • - The power of the Cosmos is filling my life with love.
  • - A lot of money is flowing now into my life.
  • - The power of the Universal Mind is now filling my life with wealth.
  • - The powerful and vital energy of the Cosmos is flowing and filling my body and mind.
  • - Healing energy is constantly filling every cell of my body.
  • - I always stay calm and in control of myself, in every situation and in all circumstances.
  • - I am having a wonderful, happy and fascinating day.
Did you like the article? Please tell your friends about it:


AFFIRM TO YOURSELF
'Every moment of life is special. At every stage of my life. I love and accept myself.'


दिल के दौरे से कैसे बचा जाये

जरा सोचिये की शाम के  7:25 बजे है और आप घर जा रहे है वो भी एकदम अकेले। ऐसे में अचानक से आपके सीने में तेज दर्द होता है जो आपके हाथों से होता हुआ आपके जबड़ो तक पहुँच जाता है।  आप अपने घर से  सबसे नजदीक अस्पताल  से 5 मील दूर है और दुर्भाग्यवश आपको ये नहीं समझ आरहा की आप वहां तक पहुँच पाएंगे की नहीं। 

कहानी - परमात्मा और किसान

परमात्मा और किसान 

एक बार एक  किसान परमात्मा से बड़ा नाराज हो गया ! कभी बाढ़ आ जाये, कभी सूखा पड़ जाए, कभी धूप बहुत तेज हो जाए तो कभी ओले पड़ जाये! हर बार कुछ ना कुछ कारण से उसकी फसल थोड़ी ख़राब हो जाये!

एक  दिन बड़ा तंग आ कर उसने परमात्मा से कहा, देखिये प्रभु, आप परमात्मा हैं, लेकिन लगता है आपको खेती बाड़ी की ज्यादा जानकारी नहीं है। एक प्रार्थना है कि एक साल मुझे मौका दीजिये जैसा मैं चाहूँ  वैसा मौसम हो। फिर आप देखना मैं  कैसे अन्न के भण्डार भर दूंगा!

Ayurvedic tips आयुर्वेदिक दोहे

 आयुर्वेदिक दोहे 
=============
१Ⓜ

दही मथें माखन मिले,
केसर संग मिलाय,
होठों पर लेपित करें,
रंग गुलाबी आय..

२Ⓜ

बहती यदि जो नाक हो,
बहुत बुरा हो हाल,
यूकेलिप्टिस तेल लें,
सूंघें डाल रुमाल..

पजामे की कहानी

एक बार एक पजामा पहने हुए इंडियन से एक अंग्रेज ने पूछा:-
.
"आप का यह देशी पैंट (पजामा) कितने दिन चल जाता है?

बदकिस्मत कौन ?

▪बदकिस्मत कौन ?▪

एक बार यात्रियों से भरी एक बस कहीं जा रही थी।
अचानक मौसम बदला धुलभरी आंधी के बाद बारिश की बूंदे गिरने लगी बारिश तेज होकर तूफान मे बदल चुकी थी . 

How did you feel

Good things 



How did you feel this one week?
Beautiful... Must read

Once, a Junior School teacher asked her students to bring some potatoes in a plastic bag to school. Each potato will be given a name of the person whom that child hates. Like this, the number of potatoes will be equal to the number of persons they hate.

On a decided day, the children brought their potatoes well addressed. Some had two, some had three and some had even five potatoes.

Beti v/s Bahu

Beti v/s bahu..

Beti sasural main khush hai toh khushi hoti hai aur bahu sasural main khush hai toh bura lagta hai....
Jamai Beti ki help kare to accha lagta hai aur beta bahu ki help kare to joru ka ghulam kehte hai..

Beti jeans pehne toh khush hote hai ki modern family hai aur bahu jeans pehne toh usse besharam kehte hai....

जीवन की कीमत (Price of life)


मुस्कान,
हमारे चेहरे की कीमत बढ़ाती है...

प्रेम,
हमारे ह्रदय की कीमत बढ़ाता है...

सच्चाई,
हमारे विचारों की कीमत बढ़ाती है....

आदर,
हमारे संस्कारों की कीमत बढ़ाता है...


बाज़ की उड़ान...Eagles fly

बाज़ की उड़ान....
बाज़ की उड़ान
बाज़ की उड़ान


बाज़ लगभग 70 वर्ष जीता है, पर अपने जीवन के  40 वें वर्ष में आते आते उसे एक महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ता है। उस अवस्था में उसके शरीर के तीन प्रमुख अंग निष्प्रभावी होने लगते हैं। पंजे लम्बे और लचीले हो जाते हैं और शिकार पर पकड़ बनाने में अक्षम होने लगते हैं। चोंच आगे की ओर मुड़ जाती है और भोजन निकालने में व्यवधान उत्पन्न करने लगती है। पंख भारी हो जाते हैं और सीने से चिपकने के कारण पूरे खुल नहीं पाते हैं। उड़ान सीमित कर देते हैं। भोजन  ढुन्ढना भोजन पकड़ना और भोजन खाना, तीनों प्रक्रियायें अपनी धार खोने लगती हैं।

वास्तविक श्राद्ध

एक दोस्त हलवाई की दुकान पर मिल गया। मुझसे कहा- ‘आज माँ का श्राद्ध है। माँ को लड्डू बहुत पसन्द है,
इसलिए लड्डू लेने आया हूँ। मैं आश्चर्य में पड़ गया।

अभी पाँच मिनिट पहले तो मैं उसकी माँ से सब्जी मंडी में मिला था। मैं कुछ और कहता उससे पहले ही खुद
उसकी माँ हाथ में झोला लिए वहाँ आ पहुँची।

सोना खरीदते समय की सावधानिया


भारतीय बाजार में सोने के दाम मंगलवार को 27,000 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। महंगाई के इस दौर में अगर दुकानदार आपके साथ छल करें तो क्या आप बर्दाश्त कर पाएंगे।

शायद नहीं! असली सोने की पहचान करना आसान नही होता, खासतौर से आम आदमी के लिए। सोने की पहचान में पूरी तरह पारंगत होना तो आसान नहीं है, लेकिन कुछ सावधानियां बरत कर आप गलत चीज खरीदने से बच सकते हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि सोना खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें। हम आपको बताएंगे कि आपका सोना कितना शुद्ध है।


Medicine of Blood cancer

Medicine of Blood cancer ब्लड केंसर की दवा 

ब्लड केंसर की दवा मिल गई है इस संदेस को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाये ।
imitinef Mercilet  नामक दवा से इसका इलाज संभव है ओर यह दवा अडयार केंसर इंस्टीट्य ट चेन्नई में निशुल्क उपलब्ध है

महत्वपूंर्ण रोचक जानकारी

50 रोचक जानकारी क्या आपको पता है ?

1.  चीनी को जब चोट पर लगाया जाता है तो दर्द तुरंत कम हो जाता है... 
2. जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर सकती है...
3. 92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उन्हे सामने वाले की बात समझ नही आती...

पिज्जा के आठ टुकड़े और जीवन का अर्थ - कहानी


पिज्जा के आठ टुकड़े उसे जीवन का अर्थ समझा गए थे


पत्नी ने कहा - आज धोने के लिए ज्यादा कपड़े मत निकालना…

- क्यों?? उसने कहा..
- अपनी काम वाली बाई दो दिन नहीं आएगी…
- क्यों??
- गणपति के लिए अपने नाती से मिलने बेटी के यहाँ जा रही है, बोली थी…
- ठीक है, अधिक कपड़े नहीं निकालता…

मित्रता अनमोल पूँजी

एक बहुत बड़ा सरोवर था। उसके तट पर मोर रहता था, और वहीं पास एक मोरनी भी रहती थी। एक दिन मोर
ने मोरनी से प्रस्ताव रखा कि- "हम तुम विवाह कर लें, तो कैसा अच्छा रहे?"