कभी कभी आप अपनी जिंदगी से निराश हो जाते हैं, जबकि दुनिया में उसी समय कुछ लोग आपकी जैसी जिंदगी जीने का सपना देख रहे होते हैं।
उसी समय हवाई जहाज का पायलट खेत ओर बच्चे को देख घर लौटने का सपना देख रहा होता है।
यही जिंदगी है। जो तुम्हारे पास है
उसका मजा लो।
अगर धन-दौलत रूपया पैसा ही खुशहाल होने का सीक्रेट होता, तो
अमीर लोग नाचते दिखाई पड़ते, लेकिन
सिर्फ गरीब बच्चे ऐसा करते दिखाई देते हैं।
अगर पाॅवर (शक्ति) मिलने से सुरक्षा आ जाती तो
नेता अधिकारी बिना सिक्युरिटी के नजर आते।
परन्तु जो सामान्य जीवन जीते हैं,
वे चैन की नींद सोते हैं।
अगर खुबसुरती और प्रसिद्धि मजबूत रिश्ते कायम कर सकती
तो सेलीब्रिटीज् की शादियाँ सबसे सफल होती।
जबकि इनके तलाक होते हीं रहते हैं
इसलिए दोस्तों,
यह जिंदगी सभी के लिए खुबसुरत है...
इसको जी भरकर जीयों,
इसका भरपूर लुत्फ़ उठाओ...
क्योंकि
जिदंगी ना मिलेगी दोबारा...
Wonderful lines about life
"Minimum requirements and maximum adjustments are the two steps of Happy & Successful Life".
No comments:
Post a Comment