2015-03-08

नामदेव के चुटकुले भाग - 6

डॉक्टर नामदेव से: आपकी किडनी फेल हो गई है।
नामदेव पहले बहुत रोया..
फिर आंसू पूछते हुए बोला.. कितने नंबर से?

------------------------------------------------------------------------------

नामदेव - पैंट की सिलाई कितने की है
घनशाम टेलर-150 रुपए की
नामदेव - और निक्कर
घनशाम टेलर - 50 रुपए
नामदेव - चल निक्कर सिल दे और लंबाई पैरों तक निकालियो।


------------------------------------------------------------------------------

नामदेव ने घनशाम से – अगर दिन को सूर्य न निकला तो क्या होगा?
घनशाम ने जवाब दिया – “बिजली का बिल बढ जाएगा।”

------------------------------------------------------------------------------

नामदेव और घनश्याम दोनों रेस  race देख रहे थे.
नामदेव ने कहा – इनमें से इनाम किसको मिलेगा ?
घनश्याम ने कहा – आगे वाले को.
घनश्याम ने कहा – तो फिर पीछे वाले क्यों भाग रहे हैं … ?

------------------------------------------------------------------------------

नामदेव अपने दोस्त घनशाम से – देखो दोस्त चुंकि हम लोकतंत्र प्रणाली पर विशवास रखते हैं इसलिए हम ने आपने घर मे सुख शान्ति बनाए रखने के लिए एक सिस्टम बनाया है। मेरे पत्नी वित मंत्री है। मेरे सास रक्षा मंत्री है। मेरे ससुर विदेश मंत्री है और साली लोक सम्पर्क मंत्री है।
घनशाम ने कहा – आप शायद प्रधानमंत्री होंगे?
नामदेव  ने जवाब दिया – मै बेचारा तो जनता हूँ।

------------------------------------------------------------------------------

नामदेव  रेलवे स्टेशन में 3 नम्बर प्लेटफोर्म पर खड़ा था, अचानक वह रेलवे ट्रैक पर कूद पड़ा।
घनश्याम  – तुम मर जाओगे।
नामदेव  – मूर्ख, मरोगे तो तुम! तुमने अभी सुना नहीं ट्रेन अभी 3 नंबर प्लेटफोर्म पर आ रही है।

------------------------------------------------------------------------------

नामदेव  - ‘कल तुझे मेरे मोहल्ले के दस लड़कों ने बहुत बुरी तरह पीटा।
घनश्याम - फिर तूने क्या किया ?’
नामदेव  - ‘मैंने उन सभी से कहा कि कि अगर हिम्मत है, तो अकेले अकेले आओ’
घनश्याम - ‘फिर क्या हुआ?’
नामदेव – ‘होना क्या था, उसके बाद उन सबने एक-एक करके फिर से मुझे पीटा।’

No comments:

Post a Comment