2015-03-14

आधुनिक समय की कड़वी सच्चाई

ये कड़वी सच्चाई है…!!

  • हमारी संस्कृति हमारी सोच नदी तालाब मेँ नहाने मेँ शर्म आती है, और स्विमिँग पूल मेँ तैरने को फैशन कहते हो….
  • गरीब को एक रुपया दान नहीँ कर सकते, और वेटर को टिप देने मेँ गर्व महसूस करते हो..
  • माँ बाप को एक गिलास पानी भी नहीँ दे सकते, और नेताओँ को देखते ही वेटर बन जाते हो….
  • बड़ोँ के आगे सिर ढकने मेँ प्रॉबलम है, लेकिन धूल से बचने के लिए ‘ममी’ बनने को भी तैयार हो..
  • पंगत मेँ बैठकर खाना दकियानूसी लगता और पार्टियोँ मेँ खाने के लिए लाइन लगाना अच्छा लगता है…
  • बहन कुछ माँगे तो फिजूल खर्च लगता है, और गर्लफ्रेँड की डिमांड को अपना सौभाग्य समझते हो..

क्या ये सही है यदि नहीं तो सोचो और समझो 

No comments:

Post a Comment