कैसा
होगा नया कानून मोटर
व्हीकल एक्ट
1 सरकार सड़कों पर ऐसी
जगह चिन्हित करेगी, जहां
10 से ज्यादा हादसे हुए हैं.
२ सरकारी और पुलिस
गाडिय़ां भी नियम तोड़ती हैं, इसे
रोकने के लिए चौराहों पर कैमरे लगाए जाएंगे.
३ तीन बार रेड लाइट जंप
करने पर लाइसेंस छह माह के लिए सस्पेंड होगा, इसके
बाद भी वह रेड लाइट जंप करता है तो उसका लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द होगा.
४ लोग सड़क चलते कायदे
का सम्मान नहीं करते, नए
कानून में व्यवस्था होगी कि नियम तोडऩे के 24 घंटे
के भीतर चालान पेश कर दिया जाएगा.
५ दस लाख से अधिक आबादी
वाले शहरों में छह माह के भीतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग
सिस्टम लगेगा, ताकि
महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
No comments:
Post a Comment