2014-11-08

सुबह उठकर सभी से राम राम कहें

सुबह उठकर घर मे सभी से राम राम कहें, जो सुबह सुबह घर से बाहर मिल जायें उनसे भी नमस्ते या राम राम कहें -

बजाय गुडमार्निंग कहने के,  आप उत्साह से भर जायेंगे, दिन भर बेहतर होगा, जब कोई जान पहचान वाला  उम्र मे छोटा  व्यक्ति आपसे मिलता है और नमस्ते या अन्य किसी तरह से विश नही करता तो आपको बुरा लगता है,  आप सोचते हैं यह बडा़ ही असभ्य है, उस समय एक नेगेटिविटी  उत्पन्न होकर उस व्यक्ति  पर अदृश्य रुप से बुरा प्रभाव डालती है, इसी तरह जब हम बडो़ं का अभिवादन नही करते तो ऐसी नेगेटिविटी (नकारात्मकता) हम पर भी कार्य करती है,

अतः जब भी किसी व्यक्ति से दिन में  पहली बार मिलें हाथ जोड़कर नमस्कार या राम राम या जयश्रीकृष्णा या   जयजिनेन्द्र या फिर परिस्थितिजन्य जो उचित हो अभिवादन जरुर करें, उसके अदृश्य पोजिटिव  (positive)  परिणाम आपके लिये हितकारी होंगे ।

No comments:

Post a Comment