2016-04-07

क्या बताये इस भभूति का, यह तो कूबेर का खजाना है


सिंहस्थ में साधु-संतों का आना अब जोर पकड़ने लगा है। इन दिनों मेला क्षेत्र में साधु-संतों एवं सन्यासियों के दर्शनों और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ने लगा है। दत्त अखाड़ा क्षेत्र में यह दृश्य आसानी से देखे जा सकते हैं। 

दत्त अखाड़ा से भूखीमाता वाले मार्ग पर अपने आश्रम में काशी के श्री दिगम्बर रजत मुनि की श्रद्धालुओं की भभूति प्रदान कर आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे है। इनके दर्शनों के लिये आम जनता भी खूब आशीर्वाद प्राप्त कर रही है।

मुख पर तेज है, अंग भभूति, गले सर्प की माला माथे चंद्रमा, जटा में गंगा, शिव का रूप निराला 

~ऊँ नम: शिवाय

No comments:

Post a Comment