अर्धनारीश्वर का रूप किन्नरों के अखाड़े की देवत्व यात्रा गुरुवार सुबह दशहरा मैदान से निकली । अखाड़े के फाउंडर मेंबर सहित पीठाधीश्वर व देशभर से आए किन्नर शामिल इस यात्रा में शामिल हुए।
अर्धनारीश्वर का रूप किन्नरों के अखाड़े की देवत्व यात्रा गुरुवार सुबह दशहरा मैदान से निकली। अखाड़े के फाउंडर मेंबर सहित पीठाधीश्वर व देशभर से आए किन्नर शामिल इस यात्रा में शामिल हुए। यात्रा की खास बात यह थी कि इसमें सादगी को तरजीह दी गई। किन्नर अखाड़ा ज्वलंत मुद्दों से जुड़े संदेश देकर सामाजिक सरोकार भी निभा रहा है।
किन्नरों की देवत्व यात्रा में गोरक्षा, राष्ट्रीयता और पर्यावरण संरक्षक का संदेश दिया गया । यात्रा में गाय, राष्ट्रीय ध्वज लिए 50 युवा और करीब 50 ई-रिक्शा सहित 12 बग्घी, 5-6 घोड़े और ऊंट भी शामिल हुए हैं। यात्रा में माता बहुचरा रानी की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बग्घियों पर अखाड़े के फाउंडर मैंबर, पीठाधीश्वर और वरिष्ठ किन्नर बैठे हुए थे। सिंहस्थ में शिरकत करने आए लोग और स्थानीय लोग जगह-जगह स्वागत कर रहे थे।
No comments:
Post a Comment