2016-01-28

एक फोजी की गाथा

एक फोजी की गाथा :


जब वो युद्ध में घायल हो जाता है तो अपने साथी से बोलता है :

“साथी घर जाकर मत कहना,
संकेतो में बतला देना;
यदि हाल मेरी माता पूछे तो,
जलता दीप बुझा देना!
इतने पर भी न समझे तो,
दो आंसू तुम छलका देना!!"

2016-01-26

सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार सबसे जाने-माने योग अभ्यासों में से एक है। इसका प्रभाव पूरे शरीर पर महसूस किया जा सकता है। लेकिन क्या आध्यात्मिक साधना करने वालों के लिए भी ये फायदेमंद है? क्या यह मन और विचारों पर भी प्रभाव डाल सकता है?

आम तौर पर सूर्य नमस्कार को कसरत माना जाता है जो आपकी पीठ, आपकी मांसपेशियों, वगैरह को मजबूत करता है। हां, वह यह सब और इसके अलावा भी बहुत कुछ करता है। यह शारीरिक तंत्र के लिए एक संपूर्ण अभ्यास है – व्यायाम का एक व्यापक रूप जिसके लिए किसी उपकरण की जरूरत नहीं होती। मगर सबसे बढ़कर यह एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो इंसान को अपने जीवन के बाध्यकारी चक्रों और स्वरूपों से आजाद होने में समर्थ बनाता है।

सूर्य नमस्कार : शरीर को एक सोपान बनाना

सूर्य नमस्कार का मतलब है, सुबह में सूर्य के आगे झुकना। सूर्य इस धरती के लिए जीवन का स्रोत है। आप जो कुछ खाते हैं, पीते हैं और सांस से अंदर लेते हैं, उसमें सूर्य का एक तत्व होता है। जब आप यह सीख लेते हैं कि सूर्य को बेहतर रूप में आत्मसात कैसे करना है, उसे ग्रहण करना और अपने शरीर का एक हिस्सा बनाना सीखते हैं, तभी आप इस प्रक्रिया से वाकई लाभ उठा सकते हैं।

2016-01-25

Ubuntu एक सुंदर कथा...

उबुन्टु ( UBUNTU ) एक सुंदर कथा...!


उबुन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम
( Ubuntu Operating System )

जानते हैं, किससे प्रेरित है इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम ?

कुछ आफ्रिकन आदीवासी बच्चों को एक मानवविज्ञानी ने एक खेल खेलने को कहा।


उसने एक टोकनी में मिठाइयाँ और कैंडीज एक वृक्ष के पास रख दिए।

बच्चों को वृक्ष से 100 मीटर दूर खड़े कर दिया।
फिर उसने कहा कि, जो बच्चा सबसे पहले पहुँचेगा उसे टोकनी के सारे स्वीट्स मिलेंगे।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस

26 जनवरी 1950, पूरा भारतवर्ष हर साल इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाता है क्योंकि इसी दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। 26 जनवरी 1950 के इस खास दिन पर भारतीय संविधान ने शासकीय दस्तावेजों के रुप में भारत सरकार के 1935 के अधिनियम का स्थान ले लिया। 

26 जनवरी 1950 को, हमारा देश भारत संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी, और लोकतांत्रिक, गणराज्य के रुप में घोषित हुआ अर्थात भारत पर खुद का राज था उस पर कोई बाहरी शक्ति शासन नहीं करेगी। इस घोषणा के साथ ही दिल्ली के राजपथ पर भारत के राष्ट्रपति के द्वारा झंडा फहराया गया साथ ही परेड तथा राष्ट्रगान से पूरे भारत में जश्न का माहौल शुरु हो गया।

2016-01-22

Rebellious Flower

15 जनवरी को पूरी दुनिया भर में ओशो के जीवन पर Rebellious Flower नाम से पिक्चर रिलीज हुई है। जो जीवन भर जिंदगी के प्रेम में जीए और सम्भोग से समाधि की ओर,  मृत्यु में जीवन का जैसे सूत्र देते रहे। उन पर क्या लुभाने वाली पिक्चर बनाई जा सकती है।

जिसमें मार-पीट, चोरी, हिंसा, आगजनी एवम् बन्दूक को जगह नहीं  है, वो किस तरह आम दर्शक का मनोरंजन कर सकेगी। एक ऐसा सवाल जहन में उठता है। पर आपको एक बात बताएँ जिंदगी का नाम मार-काट, हिंसा आगजनी ही नहीं है, अपितु प्रेम, शान्ति और आनन्द भी है। और हर कोई आदमी इसी को पाने के लिए ही यत्न-प्रयत्न और भी बहुत कुछ करने में जीवन बिता देता है फिर भी वो वह हांसिल नहीं कर पाता जिसे प्रेम, शान्ति और आनंद कहते हैं। 

2016 Holidays list छुट्टियों की सूची


वर्ष 2016 में त्योहरों, विशिष्ट पर्व, जयंती एवं छुट्टियों की सूची आप यहां पढ़ सकते हैं। यहां आप जान सकते हैं कि कौन सी छुट्टी या त्योहार किस दिन पड़ेगा।

जनवरी 2016
01 -- शुक्रवार: अंग्रेजी न्यू ईयर
14 -- गुरुवार : लोहड़ी
15 -- शुक्रवार: पोंगल, मकर संक्रांति
16 -- शनिवार : गुरु गोविंद सिंह जयंती
20 -- बुधवार : तैलांग स्वामी जयंती
23 -- शनिवार : सुभाष चंद्र बोस जयंती
26 -- मंगलवार : गणतंत्र दिवस
31 -- मंगलवार : स्वामी विवेकानंद जयंती

फरवरी 2016

2016-01-13

मिलते रहेंगे तो जिन्दा रहेंगे

Beautiful poem by
–हरिवंशराय बच्चन

आंसुओं को बहुत समझाया तनहाई मे आया करो,
महिफ़ल मे आकर मेरा मजाक ना बनाया करो !
आँसूं बोले . . .

इतने लोग के बीच भी आपको तनहा पाता हू,
बस इसलिए साथ निभाने चले आता हूँ !
जिन्दगी की दौड़ में,
तजुर्बा कच्चा ही रह गया...

पति को खुश रखना है तो

पति देव को खुश रखना है तो
कुछ बातों का, ध्यान रखें
उन्हे अपने बस मे, रखना है तो,
हर-पल आप, सावधान रहें !!

रोज सुबह, ज़ल्दी उठ जाना,
यह काम आपका, पहला हो !
जीवन-साथी के, दिल मे आप,
सिधी-सादी, सरला हों !!

राजपुताना के रीति रिवाज

राजपुताना के रीति रिवाज जिनकी जानकारी हमारे लिए अति आवश्यक है..कृपया स्वयं जाने और सभी मित्रो को शेयर करे..



1.) अगर आप के पिता जी /दादोसा बिराज रहे है तो कोई भी शादी , फंक्शन, मंदिर आदि में आप के कभी भी
लम्बा तिलक और चावल नहीं लगेगा, सिर्फ एक छोटी टीकी लगेगी !!


2.) जब सिर पर साफा बंधा होता है तो तिलक करते समय पीछे हाथ नही रखा जाता, हां ,सर के पीछे हाथ
तभी रखते है जब आप नंगे सर हो , तो सर ढकने के लिए हाथ रखें।


3.) पिता का पहना हुआ साफा , आप नहीं पहन सकते

4.) मटिया, गहरा हरा, नीला, सफेद ये शोक के साफे है


5.) खम्मा घणी का असली मतलब है "माफ़ करना में आप के सामने बोलने की जुरत कर रहा हूं, जिस का आज के युग में कोई मायने नहीं रहा गया है !!


2016-01-07

मोतियाबिंद का आयुर्वेदिक इलाज

मोतियाबिंद का आयुर्वेदिक इलाज 


मोतियाबिंद एक आम समस्या बनता जा रहा है, अब तो युवा भी इस रोग के शिकार होने लगे हैं। अगर इस रोग का समय रहते इलाज न किया जाए तो रोगी अंधेपन का शिकार हो जाता है।

मोतियाबिंद क्या है?

मोतियाबिंद वो समस्या है, जब आंखों के प्राकृतिक (नैचुरल) लेंस के ऊपर एक परत जम जाती है। ये प्राकृतिक लेंस हमारी आंखों का ज़रूरी हिस्सा है। ये लेंस, प्रकाश पर फोकस करता है जिससे हमें सामने वाली चीज़ बिल्कुल साफ दिखाई देती है।

मोतियाबिंद होने की वजह क्या है?

यदि आप चाहते हैं

आप चाहते हैं,
कि आपकी तानाशाही चले और कोई
आपका
विरोध न करे..
तो आप भारत में न्यायाधीश बन जाइये,
आप चाहते हैं,
कि आप लोगों को बेवजह पीटें लेकिन कोई आपको
कुछ न बोले..
तो आप पुलिस वाला बन जाइये,

गंगा में विसर्जित अस्थियां आखिर जाती कहां हैं?

रहस्य: गंगा में विसर्जित अस्थियां आखिर जाती कहां हैं?


पतितपावनी गंगा को देव नदी कहा जाता है क्योंकि शास्त्रों के अनुसार गंगा स्वर्ग से धरती पर आई है। मान्यता है कि गंगा श्री हरि विष्णु के चरणों से निकली है और भगवान शिव की जटाओं में आकर बसी है।

श्री हरि और भगवान शिव से घनिष्ठ संबंध होने पर गंगा को पतित पाविनी कहा जाता है। मान्यता है कि गंगा में स्नान करने से मनुष्य के सभी पापों का नाश हो जाता है। एक दिन देवी गंगा श्री हरि से मिलने बैकुण्ठ धाम गई और उन्हें जाकर बोली," प्रभु ! मेरे जल में स्नान करने से सभी के पाप नष्ट हो जाते हैं लेकिन मैं इतने पापों का बोझ कैसे उठाऊंगी? मेरे में जो पाप समाएंगे उन्हें कैसे समाप्त करूंगी?"

इस पर श्री हरि बोले,"गंगा! जब साधु, संत, वैष्णव आ कर आप में स्नान करेंगे तो आप के सभी पाप घुल जाएंगे।"

गंगा नदी इतनी पवित्र है की प्रत्येक हिंदू की अंतिम इच्छा होती है उसकी अस्थियों का विसर्जन गंगा में ही किया जाए लेकिन यह अस्थियां जाती कहां हैं?


नामदेव का चश्मा

एक बार नामदेव चश्में की दुकान पर पहुंचे और बोले "बेटा एक बढ़िया चश्मा  बना दो"
.
दुकानदार ने चश्मा बना के दिया  और नामदेव चला गया.!
.
थोड़ी देर बाद फिर आ गया.!
.
बोला "बेटा पिक्चर साफ नहीं दिखती"
.
दुकानदार "ठीक है नामदेवजी लाइये दूसरा बना देता हूं!"
.
इस तरह पूरा दिन नामदेव दुकान पर बार-बार आता रहा और चश्मे वाला चश्मा बनाता रहा"
.
मगर नामदेव की परेशानी खत्म न हुई.!
.

पथरी का इलाज पथरचट

Natural Way to Cure Kidney and Gall Stones

पथरी का इलाज



सबसे पहले कुछ परहेज !

मित्रो जिसको भी शरीर मे पथरी है वो चुना कभी ना खाएं ! (काफी लोग पान मे डाल कर खा जाते हैं ) क्योंकि पथरी होने का मुख्य कारण आपके शरीर मे अधिक मात्रा मे कैलशियम का होना है | मतलब जिनके शरीर मे पथरी हुई है उनके शरीर मे जरुरत से अधिक मात्रा मे कैलशियम है लेकिन वो शरीर मे पच नहीं रहा है वो अलग बात हे| इसलिए आप चुना खाना बंद कर दीजिए|


पथरी का आयुर्वेदिक इलाज !

पखानबेद नाम का एक पौधा होता है ! उसे पथरचट भी कुछ लोग बोलते है ! उसके पत्तों को पानी मे उबाल कर काढ़ा बना ले ! मात्र 7 से 15 दिन मे पूरी पथरी खत्म !! और कई बार तो इससे भी जल्दी खत्म हो जाती !!!

पथरचट


2016-01-06

त्रियाचरित्र

त्रियाचरित्र

ये वो विषय है जो आज तक कोई जान नहीं पाया है। इस विषय को ले कर मेरी नानी एक कहानी सुनाया करती थीं।

एक बार एक सन्यासी ने सालों हिमालय पर रहकर चारों वेदों का ज्ञान प्राप्त किया। उनकी प्रतिभा से उनके गुरु बहुत खुश हुए।
उन्होंने अपने शिष्य से कहा, "तुम्हारा ज्ञान अब अपार है और अब तुम्हारा कर्त्तव्य बनता है कि आप गाँव-गाँव जाकर अपने ज्ञान से लोगों को शिक्षा दो और उनका उद्धार करो।"


गुरु के आदेश को अध्यादेश मानकर सन्यासी महाराज ने अपना रुख गाँव की तरफ कर लिया। कई दिन की पदयात्रा के बाद वो एक गाँव पहुँचे और गाँव के बाहर उन्होंने अपनी एक कुटिया बना ली। उसमें ही उन्होंने एक छोटा सा मंदिर भी बना लिया और वे रोज के रोज रामायण का पाठ तो कभी भागवत-गीता का पाठ करने लगे।

2016-01-05

Diabetes डाइबटीज का देशी इलाज

भारत में 5 करोड़ 70 लाख से ज्यादा लोगों को डाइबटीज है और 3 करोड़ से ज्यादा  को हो जाएगी अगले कुछ सालों में (सरकार ऐसा कह रही है ) , हर 2 मिनट में एक आदमी डाइबटीज से मर जाता हैं ! और complications बहुत है !


किसी की किडनी खराब हो रही है ,किसी का लीवर खराब हो रहा है , किसी को paralisis हो रहा है किसी को brain stroke हो रहा है ,किसी को heart attack आ रहा है ! कुल मिलकर complications बहुत है diabetes के !!


LEMONS KILL CANCER CELLS

LEMONS KILL CANCER CELLS..


AMAZING FROZEN LEMONS


Place the washed lemon in the freezer.

Once frozen, get your grater, & shred the whole lemon (no need to peel it) and sprinkle it on top of your foods! 


On vegetables, salad, ice cream, soup, cereals, noodles, spaghetti sauce,


rice, sushi, fish dishes, ... the list is endless.


All the foods will get an unexpected wonderful taste!

Most likely, you only think of lemon juice as vitamin C ??

Not anymore!


2016-01-04

Shayriya Hindi (शायरिया )


तुम इक घड़ी... इक पल... इक लम्हा...**
✔मेरे साथ बिताने का वादा तो करो....!!
✔मैं हँस कर कई साल... कई सदियाँ...**
✔कई जिंदगी.. तुम्हारा इंतजार कर लूँगा... !

-----------------------------------------------------------
मैं गुमशुदा सी रात हूँ,
मेरी खुशनुमा सुबह हो तुम....

-----------------------------------------------------------

काश कोई तो पैमाना होता मोहब्बत
नापने का.!
तो शान से आते हम तेरे सामने
सबूत के साथ.!!

-----------------------------------------------------------

 ऐ ज़िन्दगी मुझे कुछ मुस्कुराहटें उधार दे दे,
‘अपने’ आ रहे हैं...
मिलने की रस्म निभानी है….!!!

-----------------------------------------------------------
 मुझसे मत पूछना कि मैं तुम्हे प्यार क्यूँ करता हूँ,
क्यूंकि तब मुझे अपने जीने कि वजह बतानी पड़ेगी ।
-----------------------------------------------------------

बेनाम रिश्तों की एक बाढ़ सी देखी है
आँगन में कलियों की मुश्कान सी देखी है
-----------------------------------------------------------

बड़ा तबस्सुम था सबके होंठों पर मेरी मौत के बाद,........
साहेबान.........
पता नहीं क्यों.....
खड़ा होकर रोता रहा कातिल वहां....
-----------------------------------------------------------