कोई अस्त रहा,
कोई व्यस्त रहा,
कोई त्रस्त रहा
सबका अपना सिंहस्थ रहा
कोई व्यस्त रहा,
कोई त्रस्त रहा
सबका अपना सिंहस्थ रहा
कोई गुरू के पास रहा,
कोई माँ बाप के साथ रहा
कोई खुद मे मस्त रहा
सब का अपना सिंहस्थ रहा
कोई माँ बाप के साथ रहा
कोई खुद मे मस्त रहा
सब का अपना सिंहस्थ रहा
किसी ने सीखा , किसी ने सीखाया
किसी ने सिर्फ खाना खाया,
सब कुछ व्यवस्थित रहा
सब का अपना सिंहस्थ रहा
किसी ने सिर्फ खाना खाया,
सब कुछ व्यवस्थित रहा
सब का अपना सिंहस्थ रहा
किसी को उम्मीदो से ज्यादा मिला,
कोई खुद की अव्यवस्था से त्रस्त रहा
सब का अपना सिंहस्थ रहा
कोई सब चिन्ता को छोड़ कर आया था,
कोई साथ लाया था
कोई सवालो के साथ आया था,
हर की मुराद पुरी हुई ,
कुछ ना कुछ सब के हस्त रहा,
सब का अपना सिंहस्थ रहा,
कोई साथ लाया था
कोई सवालो के साथ आया था,
हर की मुराद पुरी हुई ,
कुछ ना कुछ सब के हस्त रहा,
सब का अपना सिंहस्थ रहा,
जो आ गये उन का जीवन धन्य रहा,
जो ना आ पाये ,उनका मन मन्द रहा,
महाकाल पुरी करेंगे तेरी ईच्छा,
बाकी सब मस्त रहा|
सब का अपना सिंहस्थ रहा||
जो ना आ पाये ,उनका मन मन्द रहा,
महाकाल पुरी करेंगे तेरी ईच्छा,
बाकी सब मस्त रहा|
सब का अपना सिंहस्थ रहा||
No comments:
Post a Comment