2016-11-08

Govt banned 500 and 1000 note


*_Surgical strike_* on *_black money.._*
😛😝😆😂😂 . Govt banned 500/- n 1000/- note
And hv to deposit upto 31st December .   

प्रधानमंत्री  मोदी ने भ्रष्टाचार और कालाधन पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को कड़ा कदम उठाया. देशवासियों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आज रात मंगलवार रात 12 बजे से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद हो जाएंगे. पुराने नोट बैंक और डाकघरों में 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक जमा किया जा सकता है.

पीएम ने कहा, 'ऐसे भारतीय जिनके रगो में ईमानदारी दौड़ती है जो यह सोचते हैं कि भ्रष्टाचार, कालाधन, आतंकवाद, जाली नोटों के खिलाफ एक निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है. आज देश की मुद्रा व्यवस्था का हाल यह है कि मुद्रा का 80 से 90 प्रतिशत 500 और 1000 रुपए के नोटों का है. देश को भ्रष्टाचार और कालाधन के दीमक से मुक्त कराने के लिए एक और सख्त कदम उठाने का वक्त आ गया है.'

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें...

- 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों के जरिये लेन देन की व्यवस्था आज मध्य रात्रि से उपलब्ध नहीं होगी

- 100 रुपये, 50 रुपये, 20 रुपये, 10 रुपये, 5 रुपये, 2 रुपये और 1 रूपया का नोट और सभी सिक्के नियमित हैं और लेन देन के लिए उपयोग हो सकते हैं

- देशवाशियों को कम से कम तकलीफ का सामना करना पड़े, इसके लिए हमने कुछ इंतज़ाम किये हैं

- 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट, 10 नवम्बर से लेकर 30 दिसम्बर तक अपने बैंक या डाक घर के खाते में बिना किसी सीमा के जमा करवा सकते हैं

- आपकी धनराशि आपकी ही रहेगी, आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है

- 9 नवम्बर और कुछ स्थानों में 10 नवम्बर को भी ATM काम नहीं करेंगे

- सीमा पार के हमारे शत्रु जाली नोटों के जरिये अपना धंधा भारत में चलाते हैं और यह सालों से चल रहा है

- हर देश के विकास के इतिहास में ऐसे क्षण आये हैं जब एक शक्तिशाली और निर्णायक कदम की आवश्यकता महसूस की गई

- देश में भ्रष्टाचार और कला धन जैसी बीमारियों ने अपना जड़ जमा लिया है और देश से गरीबी हटाने में ये सबसे बड़ी बाधा है

- हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है

-भारत की उपस्थित चमकते सितारे की तरह

- सरकार का मंत्र सबका साथ सबका विकास

- देश में कालेधन ने जड़ें जमा ली

- पहले गरीबों के हक को नजरअंदाज किया गया

- गांव, गरीब और किसानों को समर्पित है सरकार

- गरीबी हटाने में भ्रष्टाचार और कालाधन बड़ी बाधा

- कभी-कभी देश को निर्णायक फैसला लेना पड़ता है

- सरकार बनते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की

No comments:

Post a Comment