2016-08-21

पी. वी. सिंधु और साक्षी को समर्पित।

ओलम्पिक में पदक जीतने वाली पी. वी. सिंधु और साक्षी को समर्पित।




पूसारला वेंकट सिंधु एक भारतीय पेशेवर बैडमिंटन खिलाड़ी है। 2016 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में, वह पहली भारतीय महिला ओलंपिक रजत पदक जीतने वाली खिलाड़ी बन गयी हें


सिंधु तुमने मेडल जीता
देश झूम कर नाचा है
तुमने भ्रूण हत्यारों के
चेहरे पे जड़ा तमाचा है
आज ख़ुशी से नाच रहे
सिंधु-सिंधु चिल्लाते हो
अपने घर में बेटी जन्मे
फिर क्यों मुँह लटकाते हो?
रियो में अब तक भारत ने
दो मेडल ही पाया है......
और ये दोनों मेडल भी
बेटियों ने ही लाया है...
आज इन्हीं बेटियों के आगे
जनमानस नतमस्तक है..
आज इन्हीं के कारण ही
भारत का ऊँचा मस्तक है
आज ख़ुशी से झूम रहे हो
अच्छी बात है झूमो-गाओ
लेकिन घर में बेटी जन्मे
तब भी इतनी खुशी मनाओ
बेटियाँ कम नहीं किसी से
शक्ति का अवतार हैं......
इनको जो सम्मान न दे
उसका जीना धिक्कार है
(जय हिन्द-जय भारत)


रियो ओलंपिक में भारत का सीना गर्व से चौड़ा करने वाले चार खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न दिया जाना तय हो गया है. इनमें  पी वी सिंधु, दीपा करमाकर, जीतू राय और साक्षी मलिक का नाम शामिल है. 


No comments:

Post a Comment