2015-11-30

आजादी के पहले शादी पऱ लोगो के विचार

आजादी (1947) के पहले  शादी पऱ लोगो के विचार
  



१—मेरे ससुर एक दौलतमन्द आदमी थे और उनकी यह इकलौती बेटी थी इसलिए मेरे पिता ने शादी की।

२—मेरे बाप-दादा सभी शादी करते चले आए हैं इसलिए मुझे भी शादी करनी पड़ी।

३—मै हमेशा से खामोश और कम बोलने वाला रहा हूं, इनकार न कर सका।

४—मेरे ससुर ने शुरू में अपने धन-दौलत का बहुत प्रदर्शन किया इसलिए मेरे मां-बाप ने फौरन मेरी शादी मंजूर कर ली।

५—नौकर अच्छे नहीं मिलते थे और अगर मिलते भी थे तो ठहरते नहीं थे। खास तौर पर खाना पकानेवाला अच्छा नहीं मिलता। शादी के बाद इस मुसीबत से छुटकारा मिल गय।

६—मै अपना जीवन-बीमा कराना चाहता था और खानापूरी के वास्ते विधवा का नाम लिखना जरूरी था।


लघु कथा - मोल भाव

लघु कथा -मोल भाव
Old Women


अपना काम समाप्त कर ऑफिस से बाहर निकल कर शर्माजी ने स्कूटर स्टार्ट किया और घर के ओर रवाना हो ही रहे थे कि अचानक उन्हें याद आया सुबह घर से निकलते समय पत्नी ने कहा था,"आज मंगलवार है ,बाकी फल तो है,केले ख़त्म हो गए हैं,ऑफिस से आते समय १ दर्ज़न केले लेते आना.शर्माजी ने घड़ी देखी तो शाम के ६ बज़ रहे थे,आज काम भी ज्यादा था,अफसरों के साथ मीटिंग भी थी ,इस कारण घंटा भर देर हो गयी.सोचते सोचते थोड़ी दूर ही गए थे,तभी उन्होंने सड़क किनारे बैठ कर टोकरी में बड़े और ताज़ा केले बेचते एक एक बीमार से दिखने वाली पतली दुबली बुढ़िया दिख गयी,वैसे तो वह फल हमेशा स्टेशन रोड पर "राम आसरे फ्रूट भण्डार" से ही लेते थे,पर आज उन्हें लगा,अब तक राम आसरे के यहाँ ऑफिस से घर लौटते समय खरीददारी करने वालों की काफी भीड़ हो गयी होगी, १ दर्जन केलों की ही तो बात है,क्यों समय खराब करूँ ? 

जानिए तुलसी को

तुलसी जी को तोडने से पहले वंदन करो। 


1. तुलसी जी को नाखूनों से कभी नही तोडना चाहिए,नाखूनों के तोडने से पाप लगता है।

2.सांयकाल के बाद तुलसी जी को स्पर्श भी नही करना चाहिए ।

3. तुलसी जी भगवान् की बहुत प्रिय है इसलिए भगवान् तुलसी के भी भोग ग्रहण नही करते ।

2015-11-25

हाथ में मौली कलावा क्यों बांधा जाता है

क्या आप जानते हैं कि.....

हमारे हिन्दू परम्पराओं के अनुसार ... हाथ में मौली (लच्छा/कलावा) क्यों बांधा जाता है...?????

आपने अक्सर देखा होगा कि..... घरों और मंदिरों में पूजा के बाद पंडित जी हमारी कलाई पर लाल रंग का कलावा या मौली बांधते हैं.... और, हम में से बहुत से लोग बिना इसकी जरुरत को पहचाते हुए इसे हाथों में बंधवा लेते हैं...।

सिर्फ इतना ही नहीं... बल्कि, .... आजकल पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित अंग्रेजी स्कूलों में पढ़े लोग .... मौली बांधने कोएक ढकोसला मानते हैं .... और, उनका मजाक उड़ाते हैं...!

BIRTHDAY SMS NEW 2016

HAPPY BIRTHDAY SISTER I HOPE UR DAY IS SPECIAL JUST LIKE YOU! 



U R SPECIAL, U R A SISTER WHO FIGHTS WID ME, PLAYS WID ME, SUGGEST ME & SHOUTS AT ME. BUT U R SO SOFTHEARTED & I LOVE U MY DEAR SISTER. HAPPY BIRTHDAY 2 U! 

MY YOU HAVE: ALL THE JOY YOUR HEART CAN HOLD; ALL THE SMILES A DAY CAN BRING; ALL THE BLESSINGS A LIFE CAN UNFOLD; MAY YOU GET THE WORLD’S BEST IN EVERYTHING. WISHING YOU A VERY HAPPY BIRTHDAY! 

7th pay commission allowances

Sl.
Name of the Allowance
Recommendation
1
Accident Allowance
Not included in the report.
2
Acting Allowance
Abolished as a separate allowance. Eligible employees to be governed by the newly proposed “Additional Post Allowance.”
3
Aeronautical Allowance
Retained. Enhanced by 50%.
4
Air Despatch Pay
Abolished.
5
Air Steward Allowance
Abolished.
6
Air Worthiness Certificate Allowance
Retained. Enhanced by 50%.
7
Allowance in Lieu of Kilometreage (ALK)
Not included in the report.
8
Allowance in Lieu of Running Room Facilities
Not included in the report.
9
Annual Allowance
Retained. Enhanced by 50%. Extended to some more categories.
10
Antarctica Allowance
Retained. Rationalised. To be paid as per Cell RH-Max of the newly proposed Risk and Hardship Matrix.
11
Assisting Cashier Allowance

2015-11-24

Seven Wonders of Life

Seven Wonders of Life



1. Mother - The first person to welcome you in this world.

2. Father - The first person to go through all the hardships just to see you smile.

3. Sibling - The first person to teach you the art of 'sharing and caring'.

मेरा क्या था ?

एक बार एक आदमी मर जाता है...
जब उसे इसका एहसास होता है तो वो देखता है की भगवान हाथ में एक सूटकेस लिए उसकी तरफ आ रहें हैं।
भगवान और उस मृत व्यक्ति के बीच वार्तालाप .....

भगवान: चलो बच्चे वापिस जाने का समय हो चूका है।
मृत व्यक्ति: इतनी जल्दी? मेरी तो अभी बहुत सारी योजनाये बाकी थी।
भगवान्: मुझे अफ़सोस है लेकिन अब वापिस जाने का समय हो चूका है।
मृतव्यक्ति: आपके पास उस सूटकेस में क्या है?
भगवान् : तुम्हारा सामान ।
मृतव्यक्ति: मेरा सामान ? आपका मतलब मेरी वस्तुएँ....मेरे कपड़े....मेरा धन..?
भगवान्: वो चीजें कभी भी तुम्हारी नहीं थी बल्कि इस पृथ्वी लोक की थी ।
मृतव्यक्ति: तो क्या इसमें मेरी यादें हैं?

2015-11-22

यह जिस्म तो किराये का घर है

यह जिस्म तो किराये का घर है…
एक दिन खाली करना पड़ेगा…||
सांसे हो जाएँगी जब हमारी पूरी यहाँ …
रूह को तन से अलविदा कहना पड़ेगा…।।
वक्त नही है तो बच जायेगा गोली से भी
समय आने पर ठोकर से मरना पड़ेगा…||
मौत कोई रिश्वत लेती नही कभी…

7th Pay Commission Calculator

The Seventh (7th) pay commission has been implemented by the government for the salary hike of the employees. The pay scale increase will be implemented from 1.1.2016. This calculator is useful to the employees for the calculation of their new basic, grade, gross pay and new gross pay with house rent allowance (HRA), transport (TPT) and dearness allowance (DA).

7th Pay Commission Calculator

This 7th CPC calculator calculates your basic and gross pay based on the new pay scale structure that is announced by the Pay Commission. This new Pay Scale is termed as 'Pay Matrix'.

7th Pay Commission 2016 Salary Calculator

7th Pay Commission Matrix Calculator (Date 20-11-2015 )

New Basic Pay - 7th CPC news7th Pay Commission Calculator


7th Pay Commission Pay & Allowance Calculator

Enter Band Pay
Select Grade Pay
Select HRA
Select TA

Calculation on 7th CPC Recommendations as on 1.1.2016

Your Basic Pay
Your Pay Matrix Level
Your Index Level
Your HRA
Your TA
Your Revised Pay
Thank you - His on Whatsapp ,
http://hitonwhatsup.blogspot.in/



7th Pay Commission Pay and Allowances Calculator for New 7CPC Pay, HRA and TA as per the methods recommended for Central Government Civilian Employees


2015-11-19

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें

Seventh Pay Commission's Recommendations



सातवें वेतन आयोग ने केंद्रीय कर्मियों के वेतन, भत्ते और पेंशन में औसतन 23.55 प्रतिशत की वृद्धि की सिफारिश की है। साथ ही सैनिकों की तरह असैन्य कर्मियों को भी वन रैंक, वन पेंशन देने की सिफारिश की है। 

सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें एक जनवरी 2016 से लागू हो जाएंगी। इसका फायदा 47 लाख केंद्रीय कर्मियों और 52 लाख पेंशन भोगियों को होगा।  सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए व्यय सचिव के नेतृत्व में एक अलग सचिवालय बनाया गया है।

2015-11-18

नामदेव के चुटकुले भाग 9

दोस्त हो तो ऐसा...
घनश्याम की तबीयत बहुत ख़राब थी ।
वो आई सी यू में बिस्तर पर पड़ा मरने वाला था ।
उसने आपने प्रिय दोस्त नामदेव को अपने पास बुलाया और बोला ।
घनश्याम  :  ये ले एक लाख ( 100000 ) रूपये 
मेरे मरने के बाद मेरी कब्र पर रोज एक पैग का छिड़काव कर देना ।
नामदेव  :  अगर तू बुरा न माने तो छिड़काव से पहले उसे अपनी किडनी से फिल्टर कर दिया करूँ ।


---------------------------------------+-+--/---

नामदेव और घनश्याम आपस में लड़ रहे थे ,
फिर दोनों में गाली गलोज होने लगा,
लेकिन गाली देने की इम्तहा तब हो गई,
जब नामदेव  ने कहा--------------
तेरी माँ राधे माँ

नामदेव ने कहा तेरा बापू आशाराम बापू

_____________;______________₹__




घनश्याम ने नामदेव से – अगर दिन को सूर्य न निकला तो क्या होगा?
नामदेव ने जवाब दिया – “बिजली का बिल बढ जाएगा।”

_____________;______________₹__

नामदेव अपने दोस्त घनश्याम से – देखो दोस्त चुंकि हम लोकतंत्र प्रणाली पर विशवास रखते हैं इसलिए हम ने आपने घर मे सुख शान्ति बनाए रखने के लिए एक सिस्टम बनाया है। मेरे पत्नी वित मंत्री है। मेरे सास रक्षा मंत्री है। मेरे ससुर विदेश मंत्री है और साली लोक सम्पर्क मंत्री है।
घनश्याम ने कहा – आप शायद प्रधानमंत्री होंगे?
नामदेव  ने जवाब दिया – मै बेचारा तो जनता हूँ।

_____________;______________₹__


घनश्याम और नामदेव  दो दोस्त आपस में बाते कर रहे थे,
घनश्याम ने कहा – कमाल है शादी के 25 सालो मे तुम्हारा एक बार भी अपनी पत्नी से झगडा नही हुआ, ऐसे कैसे हो सकता है।
नामदेव  ने कहा – ऐसा ही है, दरसल शादी के दुसरे ही दिन हमने फैसला कर लिया था कि घर के सभी छोटे-छोटे फैसले वही करेगी और बडेबडे मै।
घनश्याम – अच्छा,क्या इस मे भी कभी झगडा नही हुआ ?
नामदेव  – नही, आज तक कोई बडा फैसला लेने की नौबत ही नही आई।




सम्बन्ध - अनाथालय एवं वृद्धाश्रम


एक बेटा अपने बूढ़े पिता को वृद्धाश्रम एवं अनाथालय में छोड़कर वापस लौट रहा था; 

उसकी पत्नी ने उसे यह सुनिश्चत करने के लिए फोन किया कि पिता त्योहार वगैरह की छुट्टी में भी वहीं रहें
घर ना चले आया करें !


बेटा पलट के गया तो पाया कि उसके पिता वृद्धाश्रम के प्रमुख के साथ ऐसे घलमिल कर बात कर रहे हैं जैसे बहुत पुराने और  प्रगाढ़ सम्बंध हों...

2015-11-17

आशा की मोमबत्ती

"रात का समय था,
चारों तरफ
सन्नाटा पसरा हुआ था , नज़दीक
ही एक कमरे में
चार मोमबत्तियां जल
रही थीं। एकांत पा कर
आज वे एक दुसरे से दिल की बात कर
रही थीं।
पहली मोमबत्ती बोली,
” मैं शांति हूँ ,
पर मुझे लगता है अब इस
दुनिया को मेरी ज़रुरत

2015-11-15

ध्यान क्यों करना चाहिए

ध्यान क्यों करना चाहिए?
ध्यान में क्या ताकत है?
ध्यान साधना का क्या महत्व है....?

          +
जब100 लोग
एक साथ साधना करते है तो उत्पन्न लहरें 5 कि.मी.तक फैलती है और नकारात्मकता नष्ट कर सकारात्मकता का निर्माण करती है।


आईस्टांईन नें वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कहा था के एक अणु के विधटन से लाखों अणुओ का विधटन होता है,
इसी को हम अणु विस्फोट कहते है।


बाल एवं नाख़ून कब न काटें ??

मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को ...""बाल एवं नाख़ून" कटवाने से क्यों मना किया जाता है...??



क्या आप जानते हैं कि....
हमारे हिन्दू सनातन धर्म की परम्पराओं में ..... मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को ...""बाल एवं नाख़ून" कटवाने से क्यों मना किया जाता है...?????

क्योंकि ... आजकल ये बात तो लगभग हर किसी को मालूम है कि.... ऐसा नहीं करना चाहिए....

लेकिन, ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए .... शायद ही किसी को मालूम हो...!

और... इसका परिणाम ये होता है कि....

जाने-अनजाने.... हम हिन्दू स्वयं ही.... अपनी परम्पराओं को ..... अन्धविश्वास घोषित कर देते हैं ... और, उसका पालन करना .... अपनी आधुनिक शिक्षा के खिलाफ समझते हैं...!

मैं पैसा हूँ

"मैं पैसा हूँ"

सबसे पहले मैं आपको अपना परिचय दे दूँ - "मैं हूँ पैसा"
मेरा साधारण रूप है, दुर्बल सी काया है, लेकिन मैं दुनियाँ को पुनर्व्यवस्थित करने की क्षमता रखता हूँ।
      
         मैं इन्सान का व्यवहार और प्रकृति बदलने की क्षमता  रखता हूँ। क्योंकि इन्सान मुझे आदर्श मानता हैं। कई लोग अपने व्यवहार को बदल देते है, अपने दोस्तों को धोखा देते है, अपना शरीर बेच देते है, यहाँ तक कि अपना धर्म छोड़ देते है, सिर्फ मेरे लिए।
     
        

2015-11-13

हम पति-पत्नी के बीच हर समय झगड़ा क्यों होता है

हम पति-पत्नी के बीच हर समय झगड़ा क्यों होता रहता है, मुझे तो समझ नहीं आता। यदि आप समझ जाएं तो मुझे भी समझाइयेगा।
किस्सा नं. (1) मैं TV पर फिल्म देख रहा था। बाजार से लौटी मेरी पत्नी ने पूछा- "क्या देख रहे हो...???"
"TV पर पड़ी हुई धूल" मैंने उत्तर दिया।

तुरंत झगड़ा शुरू हो गया।
किस्सा नं. (2) मेरी पत्नी ने कहा- "आज महंगी चीजें बिकने वाली किसी जगह ले चलो।"
मैं उसे पेट्रोल-पम्प पर ले गया और झगड़ा शुरू हो गया।

जीवन नजरिये का नाम है

मात्र 15 सेकण्ड का समय निकालकर जरूर पढें ...
 
 
एक अस्पताल के कमरे में दो बुजुर्ग भरती थे|  एक उठकर बैठ सकता था परंतु दूसरा उठ नहीं सकता था जो उठ सकता था, उसके पास एक खिडकी थी वह बाहर खुलती थी वह बुजुर्ग उठकर बैठता और दूसरे बुजुर्ग को जो उठ नहीं सकता उसे बाहर के दृश्य का वर्णन करके सुनाता था सडक पर दौडती हुई गाडियां काम के लिये भागते लोग
 
वह पास के पार्क के बारे में बताता कैसे बच्चे खेल रहे हैं  कैसे युवा जोडे हाथ में हाथ डालकर बैठे हैं  कैसे नौजवान कसरत कर रहे हैं आदि आदि .....
 

चंद्रगुप्त मौर्य और हेलेना

हेलेना जो सिकंदर महान के सेनापति सेल्यूकस निकेटर की प्यारी बेटी थी। चूंकि सिकंदर का कोई वारिस नहीं था, इसलिए उसकी मौत के बाद उसके साम्राज्य को उसके सेनापतियों ने आपस में बांट लिया। सेल्यूकस को साम्राज्य का पूर्वी हिस्सा प्राप्त हुआ, जिसमें भारत का उत्तरी-पश्चिमी हिस्सा भी शामिल था। सेल्यूकस के नेतृत्व में ही सिकंदर की यूनानी सेना ने ईसा पूर्व 326 में हाइडेस्पस की लड़ाई में राजा पोरस को पराजित किया था। ट्रॉय के हेलेन की तरह यह हेलेन भी एक अपूर्व सुंदरी थी, बल्कि यूं कहें कि सौंदर्य की मलिका थी। न जाने कितने यूनानी नौजवान एवं सेनापति उसे अपना बनाने की चाहत रखते थे। उसकी एक नजर पाने के लिए वे उसके महल और खेमे के आस-पास मंड़राते रहते थे। ऐसा नहीं था कि हेलेन को इसका भान नहीं था, लेकिन उसकी आंखों को कोई जंचता ही नहीं था। उसकी आंखें तो किसी और को ढूंढ़ रही थीं और यह कोई और था पाटलीपुत्र का राजा चंद्रगुप्त मौर्य।

2015-11-05

दीपावली पर शुभकामना सन्देश - Telugu

దీపావళి గ్రీటింగ్ సందేశాన్ని


Mee jeevitam ROCKET anta ettuki edagaala..
Mee kalalu FLOWER POT la vikasinchaalani..
Mee inta navvulu BHOO CHAKRA la tiragaalani..
Mee bhaadhalanni LAXMI BOMB la pelaalani..
Koerutoo....DIWALI wishes to u all....

-----------------------------------------------------

Mee inta velagaali Deepaawali kaantulu
Mee pedavula pai viriyaali chirunavvulu
Mee chenta vundaali dhana kanaka raasulu
Meeku andistunnaanu Diwali subhaakaankshalu!


दीपावली पर शुभकामना सन्देश - Bengali

Suvo dipabali


--------------------------------------------------------------------------

আলোর এই উৎসবে
সুখ শান্তি তে
ভরে উঠুক
তোমার জীবন...
শুভ দীপাবলি


--------------------------------------------------------------------------

Subho diwali subechha

--------------------------------------------------------------------------

Ai dipavali te sabar mone jole uthuk shantir pradeep


--------------------------------------------------------------------------

Subho dipabalite sabar jibon aloy bhare uthuk
HAPPY DIPABALI 2015



हम दीपावली का त्यौहार क्यूँ मनाते है?

हम दीपावली का त्यौहार क्यूँ मनाते है?


इसका अधिकतर उत्तर मिलता है राम जी के वनवास से लौटने की ख़ुशी में।

सच है पर अधूरा।।    अगर ऐसा ही है तो फिर हम सब दीपावली पर भगवन राम की पूजा क्यों नहीं करते? लक्ष्मी जी और गणेश भगवन की क्यों करते है?

सोच में पड़ गए न आप भी।

इसका उत्तर आप तक पहुँचाने का प्रयत्न कर रहा हूँ अगर कोई त्रुटि रह जाये तो क्षमा कीजियेगा।


1. देवी लक्ष्मी जी का प्राकट्य:

देवी लक्ष्मी जी कार्तिक मॉस की अमावस्या के दिन समुन्दर मंथन में से अवतार लेकर प्रकट हुई थी।

दीपावली पर शुभकामना सन्देश - Tamil

உனக்கும் உன் குடும்பத்தார்க்கும் என் இனிய ***தீபாவளி*** நல்வாழ்த்துக்கள், என்றும் அன்புடன் உன் நண்பண்.



----------------------------------------------------------------------------------------

தீபாவளி வாழ்த்துக்கள்
பாபு குடும்பம்


----------------------------------------------------------------------------------------

Valkaiyil ilappadhu tappe illai, aanal matravar valkai nammal ilakka kudhathu.......
Many more happy deepavali valthukal...


----------------------------------------------------------------------------------------

Aalaalukku
Ippadi Peasaama
Irundha Eppadi...???
Innum Konjam
Naall dhaan Irukku!!!
Yaaraavadhu
Advance Wishes
Aarambingappa...
Naaney
Arambikkirean
***ADVANCE HAPPY DEEPAVALI***



दीपावल‍ी की आकर्षक रंगोली, Rangoli for deepawali

Deepawali दीपावली पर रंगोली

रंगोली, मूल संस्कृत शब्द रंगवल्ली । विशेष शुभ्र चूर्णको चुटकीमें भर उससे जमीनपर बनाई गई रेखांकित आकृतियोंको रंगोली कहते हैं । रंगोली बनानेकी कला मूर्तिकला व चित्रकलाके पूर्वकी है । किसी भी धार्मिक अथवा मंगलकार्यमें रंगोली आवश्यक एवं प्राथमिक विषय है । दीपावलीके त्योहारपर द्वार के सामने व आंगन में विविध प्रकारकी रंगोली बनाकर उनमें विविध रंग भरते हैं ।


रंगोली की आकर्षक छवियां , दीपावल‍ी की आकर्षक रंगोली

Deepawali दीपावली पर रंगोली




प्रभु से रिश्ता

((((((( प्रभु से रिश्ता )))))))


.
एक गरीब बालक था जो
कि अनाथ था।
.
एक दिन वो बालक एक
संत के आश्रम मेँ आया और
बोला, बाबा आप सबका
ध्यान रखते है,
.
मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है
तो क्या मैँं यहां आपके आश्रम
में रह सकता हुं ?
.

थॉमसएल्वा एडिसन के जीवन की एक महत्वपूर्ण घटना


आविष्कारों का बादशाह - थॉमस अलवा एडिसन जिसने दुनिया को रौशनी का उपहार दिया. हालांकि ख़ुद उसकी आधी ज़िन्दगी अंधेरों में संघर्ष के बीच बीती.

एक दिन थॉमस एल्वा एडिसन जो कि प्रायमरी स्कूल का विद्यार्थी था, अपने घर आया और एक कागज अपनी माताजी को दिया और बताया:- 


" मेरे शिक्षक ने इसे दिया है और कहा है कि इसे अपनी माताजी को ही देना..!"


उक्त कागज को देखकर माँ की आँखों में आँसू आ गये और वो जोर-जोर से पड़ीं, जब एडीसन ने पूछा कि "इसमें क्या लिखा है..?"


तो सुबकते हुए आँसू पोंछ कर बोलीं:-  इसमें लिखा है.. 
"आपका बच्चा जीनियस है हमारा स्कूल छोटे स्तर का है और शिक्षक बहुत प्रशिक्षित नहीं है, इसे आप स्वयं शिक्षा दें ।


Whatsapp status- Motivational हिन्दी

Whatsapp Status 1 : हम सब रंग मंच की कढ़पुतलियां है।

Whatsapp Status 2 : परिश्रम सौभाग्य की जननी है ।
Whatsapp Status 3 : व्यक्ति अपने कार्यो से महान होता है जन्म से नहीं ।
Whatsapp Status 4 :  मैने आज खुशियो को चुना है ।
Whatsapp Status 5 : गलतियां इस बात का सबूत है की आप कोशिश कर रहे है ।
Whatsapp Status 6 : विजेता वह नहीं है जो कभी हारते नहीं बल्कि वह है जो कभी युद्ध भूमि छोड़ते नहीं ।
Whatsapp Status 7 : इंसान को कठिनाइयाँ चाहिये उसके बिना वह खुश नहीं रह सकता
Whatsapp Status 8:  अगर सफलता आपका दरवाजा नहीं खटखटाती ,तो जरुरत दरवाजा बनाने की है ।

2015-11-04

नर्मदा नदियों में सर्वश्रेष्ट हैं !

नर्मदा सरितां वरा
नर्मदा सरितां वरा -नर्मदा नदियों में सर्वश्रेष्ट हैं !

नर्मदा तट पर दाह संस्कार के बाद, गंगा तट पर इसलिए नहीं जाते हैं कि, नर्मदा जी से मिलने गंगा जी स्वयं आती है |

नर्मदा नदी पर ही नर्मदा पुराण है ! अन्य नदियों का पुराण नहीं हैं !

नर्मदा अपने उदगम स्थान अमरकंटक में प्रकट होकर, नीचे से ऊपर की और प्रवाहित होती हैं, जबकि जल का स्वभाविक हैं ऊपर से नीचे बहना !