Deepawali दीपावली पर रंगोली
रंगोली, मूल संस्कृत शब्द रंगवल्ली । विशेष शुभ्र चूर्णको चुटकीमें भर उससे जमीनपर बनाई गई रेखांकित आकृतियोंको रंगोली कहते हैं । रंगोली बनानेकी कला मूर्तिकला व चित्रकलाके पूर्वकी है । किसी भी धार्मिक अथवा मंगलकार्यमें रंगोली आवश्यक एवं प्राथमिक विषय है । दीपावलीके त्योहारपर द्वार के सामने व आंगन में विविध प्रकारकी रंगोली बनाकर उनमें विविध रंग भरते हैं ।
रंगोली की आकर्षक छवियां , दीपावली की आकर्षक रंगोली
Deepawali दीपावली पर रंगोली
No comments:
Post a Comment