2016-06-27

नामस्मरण व त्याचे फायदे

नामस्मरण व त्याचे फायदे

संपुर्ण विश्व स्पंदनशील आहे, विश्वातील प्रत्येक वस्तू म्हणजेच स्पंदनाचा समूह आहे, मनुष्य हा सुध्दा स्पंदनाचा समूह आहे. पूर्व जन्मातील कर्मानुसार काही स्पंदन लहरी शुध्द आहेत तर ब-याच अंशी अशुध्द आहेत, तर या व्यक्तीच्या मनात नेहमी चांगल्या वाईट विचारांचा गोंधळ उडालेला असेल, तो क्षणात भावुक बनेल तर क्षणात क्रोधी बनेल. म्हणून प्राचीन कृषींनी मानवांना ईश्वर भक्ती म्हणजे नामस्मरण, स्तोत्र पठण, ग्रंथ वाचन, ध्यान, चिंतन व संत सहवास करण्याचा आग्रह केलेला आहे.

2016-06-19

तुमसे तन-मन मिले प्राण प्रिये

तुमसे तन-मन मिले प्राण प्रिय! सदा सुहागिन रात हो गई
Source-pinterest.com
होंठ हिले तक नहीं लगा ज्यों जनम-जनम की बात हो गई
राधा कुंज भवन में जैसे
सीता खड़ी हुई उपवन में
खड़ी हुई थी सदियों से मैं
थाल सजाकर मन-आंगन में
जाने कितनी सुबहें आईं, शाम हुई फिर रात हो गई
होंठ हिले तक नहीं, लगा ज्यों जनम-जनम की बात हो गई
तड़प रही थी मन की मीरा
महा मिलन के जल की प्यासी

2016-06-18

SBI Clerk 2016 Preliminary Exam Results Declared

The State Bank of India (SBI) announced the results of its Clerk 2016 preliminary examination on 17 Jun 2016. Candidates, who have qualified for the main examination will have to download their call letters from the state-run banks’s official website .

How to download call letters:

7th Pay Commission latest news 17 Jun

7th Pay Commission latest news: 
Cabinet to approve recommendation of salary hikes by end of June



Around 47 lakh central government employees and 52 lakh pensioners are eagerly waiting for their revised salaries.

Seventh Pay Commission will be approved by the end of this month. According to reports the Union Cabinet officials reviewing the recommendations made by the commission is likely to approve the bill after which proposed hike salaries will be credited on the account of central government employees from August 1.

Further cabinet meetings which is likely to be held by the end of this month will give a final touch to the recommendation and will approve it also.

The Empowered Committee of Secretaries headed by P K Sinha on Tuesday conducted a meeting in which the panel has recommended 30 per cent hike in the basic salary proposed by the pay panel. the government has also decided to pay six months arrears to the employees in one installment in October.

According to reports, the Narendra Modi government has already started working to credit the hiked salaries in the accounts of employees and the process will be completed from August 1, 2016.

Around 47 lakh central government employees and more than 52 lakh pensioners are eagerly waiting for the significant increase in their monthly take away. The hike was earlier promised Narendra Modi government also. There are also indications that with the revised pay-scales the central government will also pay six months arrears in one go, in October. 


Source : India.com 


7th Pay Commission – लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर नया वेतन पाने के इंतजार की घड़ी जल्द खत्म हो सकती है। मोदी सरकार अब इसे लागू करने के अंतिम चरण में पहुंच गई है।

सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के बाद उसपर विचार और लागू करने के तरीकों के बारे में रास्ता तलाशने के लिए ग्रुप ऑफ सेक्रटरी की अंतिम मीटिंग मंगलवार को हो गई। अब कमिटी अगले कुछ दिनों में अपनी रिपोर्ट दे देगी जिसके बाद कैबिनेट के सामने इसे मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

7th Pay Commission – सूत्रों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों की ओर से दबाव बढ़ाने और साल के अंत में यूपी, पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार जल्द इसे लागू करना चाहती है। सरकार उन्हें नाराज करना नहीं चाहती है।

ऐसा होने पर पहली अगस्त को इंक्रीमेंट के साथ मिलने वाली सैलरी में इजाफा तो होगा ही साथ ही इसमें जनवरी से अब तक का एरियर भी शामिल हो सकता है।

7वां वेतन आयोग एक जनवरी 2016 से लागू माना जाएगा. खबरों के अनुसार बढ़ी हुई सैलरी एक अगस्त 2016 को कर्मचारियों और पेंशनधारियों के खातों में जमा होगी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पिछले छ: महीने का पूरा एरियर एक अगस्त को ही मिल जाएगा या इसे किस्तों में दिया जाएगा.

Navbharat Times 


2016-06-16

शस्त्र और शास्त्र के महारथी – परशुरामजी

शस्त्र और शास्त्र के महारथी – परशुराम

★★★★★★★★★★★★★★★

हमहि तुम्हहि सरिबरि कस नाथा, कहहु न कहां चरन कहं माथा।
राम मात्र लघु नाम हमारा, परसु सहित बड़ नाम तोहारा।।


मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जिनका सादर नमन करते हों, उन शस्त्रधारी और शास्त्रज्ञ भगवान परशुराम की महिमा का वर्णन शब्दों की सीमा में संभव नहीं। वे योग, वेद और नीति में निष्णात थे, तंत्रकर्म तथा ब्रह्मास्त्र समेत विभिन्न दिव्यास्त्रों के संचालन में भी पारंगत थे, यानी जीवन और अध्यात्म की हर विधा के महारथी।

विष्णु के छठे अवतार परशुराम संहार और निर्माण, दोनों में कुशल परशुराम जाति नहीं, अपितु अवगुण विरोधी थे। गोस्वामी तुलसीदास के शब्दों में –

कर ले तू प्राणायाम

कर ले तू प्राणायाम.....

कर ले तू प्राणायाम, सब रोग दूर हो जाएगा।
रोना नही होगा, जीवन खुशियों से भर जाएगा॥

जीवन तुम्हारा दुर्भर है आज, कल तू ही इतराएगा।
आज तुझे विश्वास नहीं, कल दुनिया को बतलाएगा॥
कर ले तू प्राणायाम……………..

पांच मिनट भास्त्रिका करले, रक्त शुद्ध हो जायेगा।
सर्दी जुकाम एलर्जी दूर, मन स्थिर हो जायेगा॥


2016-06-13

Whatsapp introduced Facebook style ability

Finally whatsapp also introduced the Facebook style ability to reply to individual sender in group. If you want to comment on a particular post just long press it...reply option appears as a backward arrow in icons on top....press on that and then type..reply will appear in context

Try it now...it works!!


2016-06-07

प्राचीन स्वास्थ्य दोहावली

*"प्राचीन स्वास्थ्य दोहावली"*



पानी में गुड डालिए,
बीत जाए जब रात!
सुबह छानकर पीजिए,
अच्छे हों हालात!!
धनिया की पत्ती मसल,
बूंद नैन में डार!
दुखती अँखियां ठीक हों,
पल लागे दो-चार!!
ऊर्जा मिलती है बहुत,
पिएं गुनगुना नीर!
कब्ज खतम हो पेट की,
मिट जाए हर पीर!!

2016-06-05

एक फोन पर कैसे चलाएं 2 Whatsapp अकाउंट

अब एक ही फोन पर चलाएं जा सकेंगे दो WhatsApp अकाउंट, जानिए कैसे

दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प और फेसबुक का खुमार हर किसी पर चढ़ा हुआ है। वहीं व्हाट्सएप्प यूजर्स के लिए एक ख़ुशी की खबर यह है कि अब आप एक ही स्मार्टफोन में एक से ज्यादा व्हाट्सएप्प चला सकते हैं। यानी आपको दो अकाउंट चलाने के लिए दो फोन लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

हम आपको एक एऐसा ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसमें आप एक ही फोन पर दो whatsappअकाउंट चला सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको ड्यूल सिम वाला फोन चाहिए होगा।

स्वामी और माँ

ओशो ने अपने सन्यासियों को "स्वामी" और सन्यासिन को "माँ" शब्द का सम्बोधन दिया ,,,, 

लेकिन ये कोई शाब्दिक सम्बोधन नहीं है ..... लेकिन बहुत से लोग इस सम्बोधन को मात्र सम्बोधन मान कर प्रयोग करते हैं जिसके कारण osho की दी हुई ये अति-गहन करुणा ... आज मज़ाक बन कर रह गयी है ... !
सबसे पहले तो इस सम्बोधन का वास्तविक अर्थ समझ लेते हैं ---

स्वामी -- स्वामी का अर्थ होता है मालिक .... लेकिन किसका ??? किसका मालिक क्या स्वामी होने से आप किसी के मालिक हो जाते हैं ....... नहीं ..... ओशो ने जब अपने सन्यासियों को स्वामी सम्बोधन दिया था तो उसका अर्थ था .... कि हर पुरुष मे परम संभावना है कि वो अपने अंदर बैठे उस तत्व को जगा सके जो सही अर्थो मे मालिक है ... स्वामी है .... स्वामी अपने आनंद का .... स्वामी अपनी इंद्रियो का .... स्वामी अपने कृत्यो का और उससे आने वाले सभी परिणामो का .... जब कोई इंसान/पुरुष अपने को पूर्ण रूप से जाग्रत कर पाता है तो वो हर जगह सम्राट जैसी गरिमा के साथ जीता है ... वो जो भी कर्म करता है उसमे वो मालिक होता है और उस कर्म से जो भी परिणाम आए सुख या दुख वो उसको भी उसी मालकियत के साथ स्वीकार करता है ..... ऐसा होता है स्वामी ...

2016-06-04

मंगेश पाड़गांवकरांची सुन्दर कविता

मंगेश पाड़गांवकरांची सुन्दर कविता

"सा रं का ही    स्व तः सा ठी"
देवधर्म पूजाअर्चा
सारं असतं स्वतःसाठी
देवाला यातलं काही
नको असतं स्वतःसाठी
फूलं अर्पण करतो देवाला
ती काय त्याच्याकडे नाहीत म्हणून?
सारी पृथ्वीच ज्याचा बगिचा
त्याला काय करायचंय फुलं घेऊन?
नैवेद्य जो आपण दाखवतो
तो काय देव खातो?

2016-06-03

धीरे हाॅर्न बजा रे पगले...

एक ट्रक के पीछे लिखी
ये पंक्ति झकझोर गई...!! 

"हाॅर्न धीरे बजाओ मेरा 'देश' सो रहा है"...!!!



उस पर एक कविता इस प्रकार है कि.....

'अँग्रेजों' के जुल्म सितम से...  
फूट फूटकर 'रोया' है...!!
'धीरे' हाॅर्न बजा रे पगले....    
'देश' हमारा सोया है...!!
आजादी संग 'चैन' मिला है...
'पूरी' नींद से सोने दे...!!
जगह मिले वहाँ 'साइड' ले ले...
हो 'दुर्घटना' तो होने दे...!!
किसे 'बचाने' की चिंता में...
तू इतना जो 'खोया' है...!!
'धीरे' हाॅर्न बजा रे पगले ...
'देश' हमारा सोया है....!!!

Hanuman Chalisa translated in english


हनुमान चालीसा का अंग्रेजी में अनुवाद

Hanuman Chalisa translated in English....

श्रीगुरु चरन सरोज रज बी
In the Lotus feet of my teacher/Guardian

निज मन मुकुर सुधारि।
I purify the mirror of my heart

बरनउँ रघुबर बिमल जसु
I illustrate the story of immaculate Rama

जो दायकु फल चारि॥
which bestows four fruits (The 4 Purusharth : desire, prosperity, righteousness, liberation)

बुद्धिहीन तनु जानिकै
Considering myself as frail & unwise

सुमिरौं पवनकुमार।
I contemplate Son of Wind (Hanuman)

बल बुद्धिविद्या देहु मोहिं
to impart power, knowledge & civilization

हरहु कलेश विकार ॥
& to eradicate all the miseries of life.

2016-06-02

पहले शरीर को तैयार करे

योगासन नही आता हें तो केवल सुबह की सैर आपको आरोय्ग दे सकती हें | योग का पहला संबध स्वास्थ हें | शरीर स्वास्थ होगा तभी आप योग साधना के लिय अपने आप को तैयार कर सकते हें | “आप ध्यान करो” वह कैसे करे, उसका मन नही लगेगा | स्थूल शरीर में कही दर्द हें तो साधक का मन दर्द की ओर लगेगा | इसीलिए पहली नर्सरी से शुरुआत करो, तभी आगे बढ़ सकोगे |

           पहले व्यायाम (योग आसन) और प्राणायाम से शुरुआत करना चाहिये | पहले काया को साधो बाद में योग को साधो |       

2016-06-01

प्राणप्रिये Funny Poem

प्राणप्रिये

Vacation Special Funny Poem


घर में रहीं तो,
" ये करो और वो करो "
पेपर भी नीचे गिरा तो,
" कितना घर फैलाते हो "
इसीलिए सोचा चार दिन को,
जाती हो तुम मायके
आराम और सुख से,
अकेला रहूँगा चैन से।।
ख़ुशी ख़ुशी छोड़ा उसे,
ट्रेन में दिया बिठाल।
क्या सुनाऊँ मित्रों,
तुमको अपना हाल।।
सुबह जागने पर सोचा,

Railway Jobs, Railway Recruitment 2016 (1632 Vacancies Opening)

 Railway Recruitment Boards (RRBs) offers Railway Jobs 2016 List published ---  

RRBs calls eligible Indian Citizens through Employment News for recruitment of various Technical, Non-Technical and Para Medical Posts in Group A, B, C and D Cadres through Online Application / Offline Application Format. 


Railway Recruitment Control Board (RRCB) is fully organized and operated by Government of India under Ministry of Railways. 

एक सवाल - नसबंदी का महत्व

जनसंख्या

एक गाँव में जिलाधिकारी महोदय नसबंदी के महत्व और उपयोगिता के बारे में ग्राम सेवकों की एक सभा में भाषण कर रहे थे. भाषण के बाद उन्होंने कहा कि अगर कोई सवाल पूछना चाहे तो पूछ सकता है.

एक ग्राम सेवक खडा हुआ और हाथ जोड़ कर बोला – साहब माफ़ करना एक अटपटा सवाल पूछ रहा हूँ. पर यह मेरा सवाल नहीं है, गाँव वाले पूछते है.

जिलाधिकारी महोदय ने उसे सवाल पूछने की अनुमति दे दी.

ग्राम सेवक ने कहा – सरकार गाँव वाले पूछते है कि क्या जिलाधिकारी महोदय ने नसबंदी कराई है?
जिलाधिकारी महोदय ने कहा- नहीं मैंने नसबंदी नहीं कराई है.

रोगों के हिन्दी और अंग्रेजी नाम

रोगों के हिन्दी और अंग्रेजी नाम 


  • गर्भपात की आशंका Abortion Threatened
  • फोड़ा या घाव Abscess
  • एसीडिटी (गैस बनना) Acidity
  • चेहरे पर फुंसी Acne
  • नाक और गले के बीच में तन्तुओं का बढ़ना Adenoids
  • बच्चे के जन्म देने के बाद होने वाला दर्द After-Pains
  • स्त्री के स्तनों में दूध का कम हो जाना Agalactia
  • पेशाब में ऐल्ब्यूमिन आना Albuminuria
  • शराब पीने की आदत Albuminuria
  • गंजापन (बालों का झड़ना) Alopecia (Baldness)
  • खून की कमी Anemia
  • दिल का दर्द Angina Pectoris
  • भूख न लगना Anorexia
  • पेशाब का रुक जाना Anuria

उज्जैन सिंहस्थ के 4 गिनिज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड

उज्जैन सिंहस्थ को 4 गिनिज  बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड 

1 दुनिया की सबसे बड़ी धार्मिक पैदल यात्रा 118 km. (पंचक्रोशी) 13 लाख लोगो न 46℃ पर की।

2 एक नदी शिप्रा के किनारो पर एक दिन में 75 लाख 7.5मिलियन लोगो ने स्नान किया।

3 दुनिया का सबसे बड़ा मानव घनत्व वाला मेला सम्पन्न हुआ जिसमे 1 माह में 8.5 करोड़ लोगो ने शिरकत की।