2015-05-31

मुहावरो के आधुनिक अर्थ

मुहावरो के आधुनिक अर्थ...

1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना
2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना
3. दीवार से सर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना
4. चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना
5. आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना
6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना
7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना
8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना
9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना
10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना
11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना

एक रूपये किलो चावल

1 रूपये  किलो चावल योजना
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में
दिन-ब-दिन लोकप्रिय
होती जा रही है..
लोकप्रियता के कारणों का विश्लेषण प्रस्तुत है..

➖➖➖➖➖➖➖➖➖

30 kg चावल खरीदिये
₹ 30 रूपये में,

पालीथीन का स्वास्थ्य पर असर

एम्स ने कैंसर होने के कारण बतायें है:-

पालीथीन मे गरम सब्जी भी पैक ना करवाए।
1.चाय कभी भी प्लास्टिक के कप में न लें।
2.कोई भी गरम चीज प्लास्टिक में न लें खासकर भोजन।
3. खाने कीf चीजों को माइक्रोवेव में प्लास्टिक के बर्तन में गर्म न करें।

पति की पुरानी गर्ल फ्रेंड

पति की पुरानी गर्ल फ्रेंड 

एक दिन दफ्तर से घर आते हुए पुरानी गर्ल फ्रेंड से
भेट हो गयी
और जो बीवी से मिलने की जल्दी थी वह ज़रा से
लेट हो गयी
जाते ही बीवी ने आँखे दिखाई -आदतानुसार हम पर
चिल्लाई
तुम क्या समझते हो मुझे नहीं है किसी बात का इल्म
जरुर देख रहे होगे तुम सक्रेटरी के साथ कोई फिल्म
मैंने कहा – अरी पगली, घर आते हे ऐसे
झिडकियां मत दिया कर
कभी तो छोड़ दे, मुझ बेचारे पर इस तरह शक मत
किया कर
पत्नी फिर तेज होकर बोली – मुझे बेवकूफ बना रहे हो
6 बजे दफ्तर बंद होता है और तुम 10 बजे आ रहे हो
मैंने कहा अब छोड़ यह धुन – मेरी बात ज़रा ध्यान से सुन
एक आदमी का एक हज़ार का नोट खो गया था

2015-05-30

29 cities upgraded for higher HRA and Transport Allowance

29 cities upgraded for higher HRA & Transport Allowance

30 May, 2015 

The Union Cabinet today approved up-gradation of 29 cities and towns on the basis of 2011 population census for providing higher house and transportation allowance to central government employees.


The revised classification of cities would be effective from April 1, 2014 and cost the exchequer approximately Rs 128 crore for 2014-15.

2015-05-29

पति - पत्नी और योगा

पति - पत्नी और योगा
पति: डार्लिंग कल सुबह क्या तुम मेरे साथ योग क्लास में चलना चाहोगी?
पत्नी: तुम कहना क्या चाहते हो, मैं क्या मोटी हो गयी हूँ?
पति: अरे ऐसी बात नहीं है, नहीं जाना चाहती तो मत चलो।
पत्नी: तुम्हारा मतलब मैं आलसी हूँ।
पति: तुम ऐसे गुस्सा क्यों कर रही हो?
पत्नी: अब तुम्हें लग रहा है कि मैं हमेशा झगड़ती रहती हूँ।
पति: अरे मैंने ऐसा कब बोला?

यदि दोस्त ना होते तो

एक पल के लिये सोचो कि यदि दोस्त ना होते तो क्या
हम ये कर पाते----

.
.नर्सरी में गुम हुये पानी
की बॉटल का ढक्कन कैसे ढूंढ पाते
.
.LKG में A B C D लिख कर
होशियारी किसे दिखाते
.
.UKG में आकर हम किसकी
पेन्सिल छुपाते
.
.पहली में बटन वाला पेन्सिल बॉक्स
किसे दिखाते
.
.दूसरी में गिर जाने पर किसका हाथ
सामने पाते
.
.तीसरी में absent होने
पर कॉपी किसकी लाते
.
.चौथी में दूसरे से लड़ने पर डांट
किसकी खाते
.
.पांचवी में फिर हम अपना लंच किसे
चखाते
.

आधार कार्ड को वोटर लिस्ट से कैसे जोड़े

अपने आधार कार्ड को वोटर लिस्ट से कैसे जोड़े 

इसके लिए कही चक्कर काटने का काम नही है | ऑनलाइन सुविधा है इसके लिए  

गूगल में nvsp लिखना है
उसके बाद होम पेज खुलेगा
राईट साइड में एक आप्शन आएगा feed Aadhar Number

मिठास - रिश्तेदारी और दोस्ती में कैसा मान अपमान ?


               मिठास


         
        चाय का कप लेकर आप
        खिड़की के पास बैठे हों
    और बाहर के सुंदर नज़ारे का
आनंद लेते हुए चाय की चुस्की लेते हैं
.....अरे चीनी डालना तो भूल ही गये..;
  और तभी फिर से किचन मेँ जाकर
   चीनी डालने का आलस आ गया....
   

सुर्यदेव का संदेश

गर्मी से परेशान एक व्यक्ति ने सुर्यदेव को एक Whatsapp  
संदेश भेजा ....
  
Dear Sun ,

Please go to setting > display > brightness and lower your brightness ! Please it's too hot to handle !
  

2015-05-23

Top 10 Destination of Kerala Tourism

Top 10 Destination of Kerala 


Kerala a beautiful place also known as God's Country. The NGT (National Geographic Traveler) magazine included Kerala as one of the 10 paradises on the world. It is located at the south west region of India. It’s a beautiful state like a child who laughing on lap of Mother Nature. It’s surrounded by Karnataka to the north east, Tamil Nadu to the east and south and Lakshadweep Sea to west. The Thiruvananthapuram is the capital of Kerala. And it’s divided into 14 districts: -

Kasaragod Alappuzha Thiruvananthapuram Malappuram Ernakulam Thrissur Palakkad Kozhikode Kannur Kottayam Kollam Wayanad Idukki Pathanamthitta 


Government to modify new income tax return forms

Indian Government has decided to "modify" the new Income Tax Return (ITR) forms in wake of concerns raised over them.

The Income Tax department had notified new income tax return forms on April 15.
In the new ITR-2, Indian Finance Minister Arun Jaitley said, the information relating to foreign travel which has been sought to be captured is as per the recommendation of Special Investigation Team on Black Money constituted as per directions of the Supreme Court. 

2015-05-21

ईश्वर से प्रार्थना

ईश्वर समस्त ऐश्वर्यों का स्वामी होने के कारण ही ईश्वर कहलाता है। जीवात्मा अल्पज्ञ, अल्प शक्ति व सामर्थ्यवाला है। अतः बुद्धि, ज्ञान, स्वास्थ्य, बल, शक्ति व ऐश्वर्य आदि के लिए ईश्वर की स्तुति, प्रार्थना व उपासना करना स्वाभाविक व आवश्यक है। महर्षि दयानन्द के आगमन से पूर्व संसार के लोग ईश्वर से क्या व कैसी प्रार्थना करनी चाहिये, प्रायः भूल चुके थे। उन्होंने गायत्री मन्त्र का प्रभावशाली अर्थ किया जो आज सारे विश्व में उपयोग में लाया जाता है। हम वर्षों पूर्व एक बार दिल्ली के एक पौराणिक मन्दिर में गये तो वहां गायत्री मन्त्र और उसका अर्थ लिखा देखा। हमें आश्चर्य हुआ कि हमारे पौराणिक मन्दिर में महर्षि दयानन्द जी का किया हुआ गायत्री मन्त्र का हिन्दी में अर्थ दिया हुआ है। महर्षि दयानन्द ने जहां सत्यार्थ प्रकाश, ऋग्वेदादिभाष्य भूमिका, संस्कार विधि, ऋ़ग्वेद-यजुर्वेद भाष्य, गोकरूणानिधि, व्यवहारभानु आदि अनेक ग्रन्थ लिखे वहीं उन्होंने स्तुति व प्रार्थना का महत्व समझ कर आर्याभिविनयः नामक पुस्तक की रचना भी की। इसी पुस्तक में सबसे प्रथम दिये गये मन्त्र व उसके हिन्दी भावानुवाद को प्रस्तुत कर रहे हैं। इससे विदित होगा कि प्रार्थना क्या होती है व ईश्वर से प्रार्थना किस प्रकार करनी चाहिये। प्रार्थना विषयक ऋग्वेद 1/6/18/9 का यह मन्त्र निम्न हैः

पुत्र के लिए शिक्षा और पिता के लिए उम्मीद

 एक बेटा अपने वृद्ध पिता को रात्रि भोज के लिए एक अच्छे रेस्टॉरेंट में लेकर गया।


खाने के दौरान वृद्ध और कमजोर पिता ने कई बार भोजन अपने कपड़ों पर गिराया।

रेस्टॉरेंट में बैठे दुसरे खाना खा रहे लोग वृद्ध को घृणा की नजरों से देख रहे थे लेकिन वृद्ध का बेटा शांत था।

जीवन में न दुख: होता हैं ना तकलीफ


1902 में, एक professor ने  अपने student से पुछा क्या वह भगवान था जिसने इस संसार की हर मौजुद वस्तु को बनाया?


Student का जवाब :  हां
उसने फिर पुछा: शैतान  क्या हैं? 
क्या भगवान ने इसे भी बनाया ?

student चुप् हो गया...

फिर student ने आग्रह किया कि क्या वह उनसे कुछ सवाल पुछ सकता हैं?

Professor ने इजाजत दी.

उसने पुछा क्या ठण्ड  होती हैं?

Professor ने कहा: हां, बिल्कुल क्या तुम्हे यह महसुस नहीं होती?


Student ने कहा: मैं माफी चाहता हुं सर, लेकिन  आप गलत हो गर्मी का पुर्ण रुप से लुप्त होना... ही ठण्ड कहलाती हैं जबकि इसका अस्तित्व नहीं होता ठण्ड नहीं होती,

2015-05-20

मुस्कुराओ

मुस्कुराओ.... क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है। एक पशु कभी भी नहीं मुस्कुरा सकता।

मुस्कुराओ..... क्योंकि मुस्कान ही आपके चहरे का वास्तविक श्रंगार है। मुस्कान आपको किसी बहुमूल्य आभूषण के अभाव में भी सुन्दर दिखाएगी।

मुस्कुराओ..... क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।

मुस्कुराओ..... क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।

मुस्कुराओ..... क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते हैं।

☺मुस्कुराओ..... क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।

☺मुस्कुराओ..... कहीं आपको देखकर कोई किसी गलत फहमी में न पड़ जाए क्योंकि मुस्कराना जिन्दा होने की पहली शर्त भी है।
स्वागत मुस्करा कर करे खुद भी मुस्कराये रहे दुसरो के भी मुस्कराने की वजह बने।



How to prevent yourself from excessive heat exhaustion !

How to prevent yourself from excessive heat exhaustion 

Excessive heat exposure can lead to heat exhaustion (mild –moderate condition) and heat stroke (serious condition). 

Symptoms

1.Heat exhaustion: Muscle cramps, headache , dizziness, heavy sweating and excessive fatigue 

2015-05-15

रिश्ते सारे सच्चे थे

मकान चाहे कच्चे थे लेकिन रिश्ते सारे सच्चे थे...

चारपाई पर बैठते थे
पास पास रहते थे...'
सोफे और डबल बेड आ गए
दूरियां हमारी बढा गए...
छतों पर अब न सोते हैं
बात बतंगड अब न होते हैं...

2015-05-14

Lokpal and Lokayukta Act 2013

New Delhi: The Delhi High Court on Tuesday stayed one of the sections of "The Lokpal and Lokayukta Act 2013", which compels spouse and /or children of the public servant  to declare  assets and liabilities, so that the information could be published on a public portal.

The Division Bench headed by Justices S Ravindra Bhat and Vipin Sanghi ruled that that information reagrding asset liability of spouses and/or dependent children will not be disclosed to the public by government departments. 

मै गुजरे पल को सोचूँ

मै यादों का किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत
याद आते हैं.. 




      मै गुजरे पल को सोचूँ       
      तो कुछ दोस्त
      बहुत याद आते हैं.. 

  


योगी भोग के बाहर ले जाता है

खोज से कभी परमात्मा नहीं मिलता।
खोज—खोज कर तो इतना ही पता चलता है. खोजने में कुछ भी नहीं है। एक दिन खोजते—खोजते खोज ही गिर जाती है; खोज के गिरते ही परमात्मा मिलता है। बुद्ध ने छह वर्ष तक खोजा। खूब खोजा! उन से बड़ा खोजी और कहां खोजोगे? जहां— जहां खबर मिली कि कोई ज्ञान को उपलब्ध है, वहां —वहां गये। सभी चरणों में सिर रखा। जो गुरुओं ने कहा वही किया। गुरु भी थक गये उनसे। क्योंकि गुरु उन शिष्यों से कभी नहीं थकते जो आज्ञा का उल्लंघन करते हैं। उनसे कभी नहीं थकते! क्योंकि उनके पास सदा कहने को है कि तुम आज्ञा मान ही नहीं रहे, इसलिए कुछ नहीं घट रहा है, हम क्या करें? गुरु को बड़ी सुविधा है, अगर तुम गुरु की न मानो। वह सदा कह सकता है कि तुमने माना ही नहीं, मानते तो घट जाता। मगर बुद्ध के साथ गुरु मुश्किल में पड़ गये। जो गुरुओं ने कहा, बुद्ध ने वही किया। उन्होंने एक सेर कहा तो बुद्ध ने सवा सेर किया। गुरु ने आखिर उनसे हाथ जोड़ लिये कि तू भई कहीं और जा; जो हम बता सकते थे बता दिया।

कोशिश कर, हल निकलेगा

कोशिश कर, हल निकलेगा।
आज नही तो, कल निकलेगा।
अर्जुन के तीर सा सध,/
मरूस्थल से भी जल निकलेगा।।
मेहनत कर, पौधो को पानी दे,
बंजर जमीन से भी फल निकलेगा।
ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे,

पतियों को i love you कब बोला

शादीशुदा ओरतो के एक सेमिनार में, ओरतों से एक सवाल पूछा गया कि आपने लास्ट टाइम अपने पतियों को i love you कब बोला था ?
.
किसी ने कहा "आज ही बोला है"
.
किसी ने कहा "दो दिन पहले बोला है"
.
किसी ने कहा दस दिन पहले बोला है "
.

Income-tax Act Section 80E

Press Information Bureau
Government Of India
Ministry of Finance
05-May, 2015

Section 80E of the Income-tax Act, 1961 provides that in computing the total income of an individual, their shall be allowed a deduction of the amount paid by way of interest on loan taken by him from any financial institution or approved charitable institution for the purpose of pursuing his own higher education or higher education of his spouse, or children, or the student for whom he is the legal guardian. The deduction is available for eight assessment years beginning with the assessment year in which the payment of interest on such loan is first made or until the interest is paid in full, whichever is earlier. This deduction is available to every individual who is liable to income-tax. No specific funds are earmarked for the purposes of extending tax concession against interest paid on education loan.

आंखों का दर्पण


अष्‍टावक्र ने कहा, तू सबका एक द्रष्टा है और सदा सचमुच मुक्त है। तेरा बंधन तो यही है कि तू अपने को छोड़ दूसरे को द्रष्टा देखता है।’

यह सूत्र अत्यंत बहुमूल्य है। एक—एक शब्द इसका ठीक से समझें!

‘तू सबका एक द्रष्टा है। एको द्रष्टाऽसि सर्वस्व! और सदा सचमुच मुक्त है।’

साधारणत: हमें अपने जीवन का बोध दूसरों की आंखों से मिलता है। हम दूसरों की आंखों का दर्पण की तरह उपयोग करते हैं। इसलिए हम द्रष्टा को भूल जाते हैं, और दृश्य बन जाते है। स्वाभाविक भी है।

छत्तीसगढ़ अजब है !छत्तीसगढ़ ग़ज़ब है

CG छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ अजब है ! छत्तीसगढ़ ग़ज़ब है !!



अच्छा चलिए : आप कैसे पता करेंगें कि आप छत्तीसगढ़ के किस कोने में हैं  ???
1) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी आता है,
उन्हें देखता है
और
चला जाता है... ये रायपुर है.

2) दो आदमी लड़ रहे हैं,
एक आदमी आता है, उन्हें समझाने की कोशिश करता है, फलस्वरुप दोनों लड़ना छोड़ कर समझाने वाले को मारने लग जाते हैं...
ये 'बिलासपुर' है.

सुगम का सत्य से सम्बन्ध

गंभीर मत होओ।
अपनी गपशप का आनंद लो,
जीवन की छोटी-छोटी चीजों का,
जीवन के छोटे-छोटे सुखों का आनंद लो।
यह सब तुम्हारे अंतस को समृद्ध करते हैं।
सुगम है मंदिर जाना; मन में जाना कठिन है।

2015-05-11

छोटा सा जीवन


छोटा सा जीवन है, लगभग 80 वर्ष।
उसमें से आधा =40 वर्ष तो रात को
बीत जाता है। उसका आधा=20 वर्ष
बचपन और बुढ़ापे मे बीत जाता है।
बचा 20 वर्ष। उसमें भी कभी योग,
कभी वियोग, कभी पढ़ाई,कभी परीक्षा,
नौकरी, व्यापार और अनेक चिन्ताएँ
व्यक्ति को घेरे रखती हैँ।अब बचा ही
कितना ? 8/10 वर्ष। उसमें भी हम

जैविक घड़ी पर आधारित शरीर की दिनचर्या

जैविक घड़ी पर आधारित शरीर की दिनचर्या ------

प्रातः 3 से 5 – इस समय जीवनीशक्ति विशेष रूप से फेफड़ो में होती है। थोड़ा गुनगुना पानी पीकर खुली हवा में घूमना एवं प्राणायाम करना । इस समय दीर्घ श्वसन करने से फेफड़ों की कार्यक्षमता खूब विकसित होती है। उन्हें शुद्ध वायु (आक्सीजन) और ऋण आयन विपुल मात्रा में मिलने से शरीर स्वस्थ व स्फूर्तिमान होता है। ब्रह्म मुहूर्त में उठने वाले लोग बुद्धिमान व उत्साही होते है, और सोते रहनेवालो का जीवन निस्तेज हो जाता है ।

जियो, और पति को जीने दो - पति पत्नी जोक्स

 जियो, और पति को जीने दो - पति पत्नी जोक्स


मान्सून ऑफर 

पत्नी ने दुकान के बाहर एक बोर्ड लगा देखा..
मान्सून ऑफर सिर्फ़ आज के लिए!
बनारसी साड़ी 10 रुपये..
नाइलॉन 8 रुपये..
कॉटन 5 रुपय..
पत्नी खुश हो गयी और पति से बोली,
"मुझे 500 रुपये दो ना, मुझे 50 साड़ियाँ ख़रीदनी है!!"
पति : ओ सूरदास की माँ, ध्यान से देख, स्त्री करने की दुकान है!

******************************************************************
दूसरी शादी

पति :अगर मैं मर गया तो तुम दूसरी शादी करोगी ..?
पत्नी : नहीं ..! मैं अपनी बहन के साथ पूरी जिन्दगी रह लूँगी ..!
पत्नी : अगर मैं मर गई तो तो तुम दूसरी शादी करोगे .?
पति : मैं भी तुम्हारी बहन के साथ पूरी जिन्दगी रह लूँगा . :

******************************************************************
गोबर जैसा

हसबैंड : ये कैसा खाना बनाया है तुमने , बिलकुल गोबर जैसा ......?
..
वाइफ : हे भगवन इस आदमी ने तो हर चीज़ चख राखी है .

******************************************************************
शादी का फ़ायदा

पति : तुम्हारे साथ शादी करके मुझे 1 फ़ायदा तो हुआ है!!
पत्नी (खुश होते हुए) : कौनसा फ़ायदा ??
पति : मुझे मेरे गुनाहों की सज़ा इसी दुनिया में ही मिल गयी!!!


******************************************************************

2015-05-10

लड़ाई अपनों से हो तब जीतना आवश्यक

हरिवंशराय बच्चन ने अपनी कविताओ में कुछ बहुत ही सूंदर लाइनें लिखी थी...

हारना तब आवश्यक हो जाता हैजब लड़ाई "अपनों" से हो !और जीतना तब आवश्यक हो जाता हैजब लड़ाई "अपने आप " से हो ! !मंजिले मिले , ये तो मुकद्दर की बात हैहम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है...

अच्छी सेहत के लिए आठ घंटे जरूर सोयें

अच्छी सेहत के लिए आठ घंटे जरूर सोयें


क्या काम के तनाव के कारण आप पूरी नींद नहीं ले पाते? अच्छी सेहत के लिए अपने खाने पीने के साथ नींद पर भी ध्यान दें और कम से कम आठ घंटे जरूर सोयें.


कोशिश न कर

एक खूबसूरत रचना...


जिन्दगी की सच्चाई को बयान करती हुई....
तू जिंदगी को जी
उसे समझने की कोशिश न कर
सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन
उसमे उलझने की कोशिश न कर
चलते वक़्त के साथ तू भी चल
उसमे सिमटने की कोशिश न कर
अपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले

जिदंगी ना मिलेगी दोबारा

लोहे की एक छड़ का मूल्य होता है 250 रूपये. इससे घोड़े की नाल बना दी जाये तो इसका मूल्य हो जाता है 1000 रूपये.

इससे सुईयां बना दी जायें तो इसका मूल्य हो जाता है 10,000 रूपये.


इससे घड़ियों के बैलेंस स्प्रिंग बना दिए जायें तो इसका मूल्य हो जाता है 1,00,000 रूपये... --

"आपका अपना मूल्य-- इससे निर्धारित नहीं होता कि आप क्या है बल्कि इससे निर्धारित होता है कि आप में खुद को क्या बनाने की क्षमता है"!!!!

मेरी ईमानदारी का इनाम


इस साल मेरा सात वर्षीय बेटा  दूसरी कक्षा मैं प्रवेश पा गया ....

क्लास मैं हमेशा से अव्वल आता रहा है !


पिछले दिनों तनख्वाह मिली तो मैं उसे नयी स्कूल ड्रेस और जूते दिलवाने के लिए बाज़ार ले  गया !
बेटे ने जूते लेने से ये कह कर मना कर दिया की पुराने जूतों को बस थोड़ी-सी मरम्मत की जरुरत है वो अभी इस साल काम दे सकते हैं!

अपने जूतों की बजाये उसने मुझे अपने दादा की कमजोर हो चुकी नज़र के लिए नया चश्मा बनवाने को कहा !
मैंने सोचा बेटा अपने दादा से शायद बहुत प्यार करता है इसलिए अपने जूतों की बजाय उनके चश्मे को ज्यादा जरूरी समझ रहा है !

खैर मैंने कुछ कहना जरुरी नहीं समझा और उसे लेकर ड्रेस की दुकान पर पहुंचा.....
दुकानदार ने बेटे के साइज़ की सफ़ेद शर्ट निकाली ...


डाल कर देखने पर शर्ट एक दम फिट थी.....
फिर भी बेटे ने थोड़ी लम्बी शर्ट दिखाने को कहा !!!!

मैंने बेटे से कहा : बेटा ये शर्ट तुम्हें बिल्कुल सही है तो फिर और लम्बी क्यों ?
बेटे ने कहा :पिता जी मुझे शर्ट  निक्कर के अंदर ही डालनी होती है इसलिए थोड़ी लम्बी भी होगी तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा.......
लेकिन यही शर्ट मुझे अगली  क्लास में भी काम आ जाएगी ......
पिछली वाली शर्ट भी अभी नयी जैसी ही पड़ी है लेकिन छोटी होने की वजह से मैं उसे पहन नहीं पा रहा !

मैं खामोश रहा !!
घर आते वक़्त मैंने बेटे से पूछा : तुम्हे ये सब बातें कौन सिखाता है बेटा ?
बेटे ने कहा: पिता जी मैं अक्सर देखता था  कि कभी माँ अपनी साडी छोड़कर तो कभी आप अपने जूतों को  छोडकर हमेशा मेरी किताबों और कपड़ो पैर पैसे खर्च कर  दिया करते हैं !
गली- मोहल्ले में सब लोग कहते हैं के आप बहुत ईमानदार आदमी हैं और हमारे साथ वाले राजू के पापा को सब लोग चोर, कुत्ता, बे-ईमान, रिश्वतखोर और जाने क्या क्या कहते हैं, 
जबकि आप दोनों एक ही ऑफिस में काम करते हैं.....


जब सब लोग आपकी तारीफ करते हैं तो मुझे बड़ा अच्छा लगता है.....
मम्मी और दादा जी भी आपकी तारीफ करते हैं !

पिता जी मैं चाहता हूँ कि मुझे  कभी जीवन में नए कपडे, नए जूते मिले या न मिले लेकिन कोई आपको 
चोर, बे-ईमान, रिश्वतखोर या कुत्ता न कहे !!!!!

मैं आपकी ताक़त बनना चाहता हूँ  पिता जी,  आपकी कमजोरी नहीं !
बेटे की बात सुनकर मैं निरुतर था! 
आज मुझे पहली बार मुझे  मेरी ईमानदारी का इनाम मिला था !!

आज बहुत दिनों बाद आँखों में  ख़ुशी, गर्व और सम्मान के  आंसू थे...
तरक्की की फसल, हम भी 'काट' लेते; थोड़े से तलवे, अगर 'हम' भी चाट लेते!


अदभुत कथा- लिखने वाले व्यक्ति को तहे  दिल से नमन....... 

DD News Mobile App

I&B Minister Arun Jaitley launches DD News Mobile App


Union Minister for Information & Broadcasting Arun Jaitley today launched the Mobile Application of DD News, E-version of India 2015 & Bharat 2015 and E-book of Ministry of Information and Broadcasting on its initiatives and achievements.

Speaking on the occasion, the I&B Minister said digitalisation will enable quicker dissemination of News.

The App will make it possible for millions of people in India to keep in touch with the latest happenings around them.

मायके गई हुई पत्नी का पति को पत्र

मायके गई हुई पत्नी का पति को पत्र !!
कृपया instructions ध्यान से पढ़े..

कामवाली को salary दे दी है ज्यादा  दानवीर मत बनना..

आपको कितनी बार  बताया है की पडोसन का paperwala, doodhwala,  और laundrywala हमसे अलग है,
हर रोज़ सुबह पूछने मत जाना के पेपर आया के नही !!


You are the

You are the sunlight in my day,
You are the moon I see far away.
You are the tree I lean upon,
You are the one that makes troubles be gone.
You are the one who taught me life,
How not to fight, and what is right.
You are the words inside my song,
You are my love, my life, my mom.
You are the one who cares for me,

2015-05-03

सत्य क्या है

|||||||| "ये ही सत्य हैं" |||||||

प्र०→ जीवन का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर→ जीवन का उद्देश्य उसी चेतना को जानना है - जो जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है। उसे जानना ही मोक्ष है..!!

प्र०→ जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त कौन है ?
उत्तर→ जिसने स्वयं को, उस आत्मा को जान लिया - वह जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है..!!

प्र०→संसार में दुःख क्यों है ?
उत्तर→लालच, स्वार्थ और भय ही संसार के दुःख का मुख्य कारण हैं..!!

प्र०→ ईश्वर ने दुःख की रचना क्यों की ?
उत्तर→ ईश्वर ने संसारकी रचना की और मनुष्य ने अपने विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की..!!

who believe and those who don't believe in God

Forwarding something interesting: regarding those who believe and those who don't believe in God ! Very interesting. It stimulates our lateral thinking :

This lovely parable is from "Your Sacred Self" by Dr. Wayne Dyer.

In a mother’s womb were two babies. One asked the other: “Do you believe in life after delivery?”The other replied, “Why, of course. There has to be something after delivery. Maybe we are here to prepare ourselves for what we will be later.”

“Nonsense” said the first. “There is no life after delivery. What kind of life would that be?”

बनवारी लाल समोसे वाला

Cost Cutting (for management Students):

एक छोटे से शहर मे एक बहौत ही मश्हूर बनवारी लाल सामोसे बेचने वाला था। वो ठेला लगाकर रोज दिन में 500 समोसे खट्टी मीठी चटनी के साथ बेचता था रोज नया तैल इस्तमाल करता था और कभी अगर समोसे बच जाते तो उनको कुत्तो को खिला देता stale बासी समोसे या चटनी का प्रयोग बिलकुल नहीं करता था , उसकी चटनी भी ग्राहकों को बहोत पसंद थी जिससे समोसों का स्वाद और बढ़ जाता था। कुल मिलाकर उसकी क्वालिटी और सर्विस बहोत ही बढ़िया थी।

2015-05-01

पतियों के लिए खुशखबरी

पतियों के लिए खुशखबरी.

मई का पावन मास प्रारम्भ होने जा रहा है.

पत्नी को सामने बिठालकर उसके मायके की तारीफ करें.
उसके मायके की ढेर सारी बातें करें.
मैं जानता हुँ ये बहुत कठिन और असहनीय पीड़ादायक काम है.
पर कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है.

भोपाली और लाल बत्ती

एक भोपाली अपने स्कूटर पर जा रहा था, रास्ते में एक आदमी ने उससे लिफ्ट मांग ली। 
आगे लाल बत्ती थी भोपाली ने बड़ी तेजी से स्कूटर निकाल दिया 
पीछे बैठा आदमी डर गया।

आदमी: भाई साहब लाल बत्ती थी।
भोपाली: मियॉ हम लाल बत्ती पर नहीं रुकते।
फिर लाल बत्ती आई फिर निकाल दिया, आदमी और ज्यादा डर गया।

How to Lock Your Car and Why

This is for all car owners. 


How to Lock Your Car and Why!

"I locked my car. As I walked away I heard my car door unlock. I went back and locked my car again three times. Each time, as soon as I started to walk away, I could hear it unlock again!!

Naturally alarmed, I looked around and there were two men sitting in a car next to the Store. They were obviously watching me intently, and there seemed no doubt they were somehow involved in this very weird situation.