अच्छी सेहत के लिए आठ घंटे जरूर सोयें
क्या काम के तनाव के कारण आप पूरी नींद नहीं ले पाते? अच्छी सेहत के लिए अपने खाने पीने के साथ नींद पर भी ध्यान दें और कम से कम आठ घंटे जरूर सोयें.
शोध के दौरान जब वैज्ञानिकों ने लोगों के खून की जांच की तो पाया कि जो लोग बिना सोये रहे, उनके खून में दो खास तरह के अणुओं की संख्या बढ़ गई. इनमें से एक था न्यूरॉन स्पेसिफिक इनोलेज या एनएसई और दूसरा एस-100 कैल्शियम-बाइंडिंग प्रोटीन बी या एस-100 बी. इन अणुओं की संख्या में सिर्फ एक रात ना सोने की बजह से करीब 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई.
No comments:
Post a Comment