"आज पनीर नहीं," दाल में ही खुश हूँ,
"आज गाड़ी नहीं," पैदल ही खुश हूँ।
"आज गाड़ी नहीं," पैदल ही खुश हूँ।
"दोस्तों का साथ नहीं," अकेला ही खुश हूँ,
"आज कोई नाराज है," उसके इस अंदाज से ही खुश हूँ।
"आज कोई नाराज है," उसके इस अंदाज से ही खुश हूँ।
"जिसको पा नहीं सकता," उसको सोच कर ही खुश हूँ।
"बीता हुआ कल जा चुका है," उसकी मीठी याद में ही खुश हूँ,
"आने वाले कल का पता नहीं," इंतजार में ही खुश हूँ।
"आने वाले कल का पता नहीं," इंतजार में ही खुश हूँ।
"हंसता हुआ बीत रहा है पल," आज में ही खुश हूँ,
"जिंदगी है छोटी," हर पल में खुश हूँ।
"जिंदगी है छोटी," हर पल में खुश हूँ।
"अगर दिल को छुआ, तो जवाब देना"
"वरना बिना जवाब के भी खुश हूँ।"
"वरना बिना जवाब के भी खुश हूँ।"
"फर्क सिर्फ सोच का होता हैं..
सकारात्मक या नकारात्मक...!"
"वरना वही सीढियां होती है
किसी के लिए ऊपर जाती हैं,
और किसी के लिए नीचे आती हैं...!!"
No comments:
Post a Comment