2015-06-29

लोग अच्छे दिनों को लेकर इतने परेशान क्यों हैं.?

दोस्तो मैं इस बात को लेकर बहुत परेशान हूँ कि लोग अच्छे दिनों को लेकर इतने परेशान क्यों हैं.???
आखिर किसी ने सोचा है अच्छे दिनों के लिये हमारा योगदान कितना है.?

*सड़क किनारे टट्टी करता व्यक्ति पूछता है,
अच्छे दिन कब---

*दीवार पर पेशाब करता व्यक्ति पूछता है,
अच्छे------

*बिजली चोरी करता व्यक्ति पूछता है,
अच्छे-----

*यहाँ-वहाँ कचरा फैंकता व्यक्ति पूछता है,
अच्छे----

*कामचोर सरकारी कर्मचारी पूछता है,
अच्छे-----

*टेक्स चोरी करता व्यक्ति पूछता है,
अच्छे---

*देश से गद्दारी करता व्यक्ति पूछता है,
अच्छे---

*नौकरी पर देरी से व जल्दी घर दौड़ता कर्मचारी पूछता है,
अच्छे_----

*लड़कियों से छेड़खानी करता व्यक्ति पूछता है,
अच्छे----

*राष्ट्रगान के समय बातें करते स्कूलों के कुछ लोग पूछते हैं,
अच्छे---

*स्कूल में बच्चों को न भेजने वाले लोग पूछते हैं,
अच्छे-_

*घरों में हर सम़य सिरियल देखती महिलायें पूछती हैं ,अच्छे---
*सड़क पर रेड सिग्नल तोड़ते लोग पूछते हैं,
अच्छे---
*किताबों से दूर भागते विद्यार्थी पूछते हैं,
अच्छे--

*कारखानों में हराम खोरी करते लोग पूछते हैं,
अच्छे--

बंद करो ये बकवास यदि खुद नहीं बदल सकते तो अच्छे दिनों की आस छोड़ दो।
साला घर संभलता नहीं देश की बात करते हैं |

जिस देश की जनसंख्या 135 करोड हो और टैक्स देने
वालो की संख्या ""3 करोड""

--
उस देश के लोगो को विकास के लिए चिल्लाने
का कोई हक नही है ।
--
--
अमेरिका में अगर कोई 100 रूपये कमाता है
तो वो 40 रूपये टैक्स देता है , मतलब उसकी इन हैण्ड
इनकम 60 तब कही जाकर उनको इतना विकास
मिला है ।

---

--यहा भारत के लोग 100 रूपये कमाते हैं तो 8 रूपये
टैक्स देते हैं। और सुविधाऐ हमें सारी दुनिया से
ज्यादा चाहिए ।

--
--
बजट आने पर सब लोग एक ही चीज सोचते हैं
किसी तरह टैक्स लिमिट को बढा दिया जाऐ
बस मजा आ जाऐगा ।

-----
कुल मिलाकर सबको बुलेट ट्रेन जैसी सुविधाएं
भी चाहिए लेकिन टैक्स देने मे
हमारी ऐसी तैसी हो जाती है ।

---
---
भारत का हर नागरिक कह रहा है बजट खराब
आया ये नही किया वो नही किया ।
-------

जब पाकिस्तान की बात होती है तो सब लोग
कहते हैं भारत पाकिस्तान पर हमला करके उसे सबक
क्यो नही सिखाता

-----
लेकिन हम बेवकूफो को ये नही पता युद्ध में
कितना खर्च आता है ।

---
अमेरिका अपने बजट का 47 % अपनी सुरक्षा पर
खर्च करता है ।


इस बार भारत ने भी 40 % से ज्यादा अपने
सुरक्षा के लिए बजट से रखा है।

--
लेकिन हमे तो अपना फायदा चाहिए देश के लिए
हम फेसबुक पर लड लेते हैं इससे
ज्यादा देशभक्ती नही दिखा सकते ।
--
-
बजट में साफ साफ तौर पर --- देश मे निर्मित
प्रोडक्ट्स को सस्ता किया गया है।
--
--
लेकिन भारत के देशभक्तो को तो --इम्पोर्टेड
चीजे अच्छी लगती है।--
-
अब कोई भी स्वदेशी चीजे
नही खरीदेगा ।
--
-
एक विदेशी कोल्डड्रिंक बंद नहीं कर सकते और
कोसने सरकार को लग जाएंगे।
--
सच्चे भारतीय होने के नाते हम जरुर
शेयर करें
Please forward / शेयर it.
अगर एक खुशहाल और खुबसूरत भारत देखना चाहते हो तो।
सिर्फ net पे jok  पढ़ पढ़ के अपनी समझ मत बनाओ।

No comments:

Post a Comment