2016-09-05

शिक्षक दिवस और गणेश चतुर्थी की बधाई

।। श्री गणेशाय नम:।।

इस बार वाकई ये दोहा अपने शाब्दिक रूप में चरितार्थ हो रहा है।

"गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागूं पाँय"

शिक्षक दिवस और गणेश चतुर्थी एक ही दिन है।

गणेश चतुर्थी और शिक्षक दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाऐ।

मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश आपको जीवन में अपार खुशियाँ एवं समृद्धि प्रदान करे।

।। ऊँ श्री गं गं गणपतये नम: ।।


वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटिसमप्रभ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥


गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजंबूफलचारुभक्षणम्‌ ।
उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम्‌ 


आज एक अद्भुत संयोग का दिन है। आज गणेश चतुर्थी के साथ-साथ शिक्षक दिवस भी है। जहाँ हर काम की शुरुवात में उसके अच्छे परिणाम के लिए और सफलता के लिए श्री गणेश जी को याद किया जाता है,वहीँ शिक्षक को भी अच्छे जीवन को शुरुवात के लिए धन्यवाद और याद किया जाता है। श्री गणेश चतुर्थी की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएँ और शिक्षक दिवस पर सभी महान गुरु जनों को मेरा सादर नमन !!

जहाँ भी जायेगा, रोशनी फैलायेगा ।
किसी चिराग का अपना मक़ाम नहीं होता ।


गुरू ही राष्ट्र निर्माता
गुरू ही भाग्य-विधाता
गुरू ही ग्यान की ज्योत
गुरू ही सुख का स्रोत
तस्मै श्री गुरूवे नमः 


प्रथम पूजित ईश् ,विघ्न विनाशक , रिद्धि सिद्धि के स्वामी ,  गौरी शंकर सुत , बुद्धि प्रदाता भगवान गणेश के अवतरण दिवस की आपको बधाई, हमें अज्ञानता के अंधकार से निकालकर ज्ञान रूपी प्रकाश के क्षितिज का साक्षात्कार कराने वाले  गुरुजनों और आप सबको शिक्षक दिवस की भी बधाई ,शुभकामना


पहली गुरू माँ होती है ,जो खाना,चलना,बोलना ,समझना सिखाती है ,फिर पिता,फिर भाई ,बहन, घर के सदस्य ,पड़ोसी उसके बाद स्कूल, कालेज के शिक्षक, इसके अलावा समय,जीवन ,अनुभव भी शिक्षक ही है ,और जीवन के हर मोड़ पर कुछ न कुछ सिखाते या जिनसे हम सीखते है वो भी शिक्षक है , सभी शिक्षको को  आज शिक्षक दिवस के दिन चरण स्पर्श,बधाई,शुभकामनाये


और मेरे ब्लॉग के सभी  सम्मानित स्वजनों को जिनके विचार / Comment  जानकर कहि न कही हमारे शब्द ग्यान में बढ़ोतरी होती है उन प्रेरक स्वजनों को गुरु मानकर अपना प्रणाम अर्पित करता हु.


No comments:

Post a Comment