Latest WhatsApp Jokes. Funny WhatsApp Message Jokes in Hindi and English for WhatsApp groups. बहुमूल्य उपयोगी सन्देश, स्वास्थ्य सुझाव, हास्य व्यंग,
2015-02-28
One Bedroom Flat - Story
गतिविधि आधारित शिक्षा - हास्य व्यंग
Union Budget 2015 Highlights
2015-02-27
पुष्प का जीवन
कल तुम मुरझा जाओगे
फिर क्यों मुस्कुराते हो ?
व्यर्थ में
यह ताजगी किसलिए लुटाते हो ?
फूल चुप रहा -
इतने में एक तितली आई
क्षण भर आनन्द लिया, उड गई,
एक भौंरा आया
गान सुनाया, चला गया,
2015-02-26
मध्य प्रदेश बजट 2015 -16
* साइकिल एसेसरी कर मुक्त
* महिला ड्राइंविंग लाइसेंस पर नहीं लगेगा शुल्क
* सीएनजी आयात पर 10 फीसदी प्रवेश कर लगेगा *
मप्र में बनने वाले 500 रु. तक जूते-चप्पल कर मुक्त
* गैस गीजर भी सस्ता
* पंपिंग सेड एसेसरी,
ट्रैक्टर एसेसरी,
केल्कुलेटर,
2015-02-25
पति पत्नी के मजेदार चुटकुले
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
Law of equality
दारू पीने वालों के मजेदार झटके
1.एक शराबी दारू पी पी कर मर गया लेकिन उसकी दारू के प्रति श्रद्धा तो देखो :~
वो मर के भी यह कह गया ... शराब तो ठीक थी !.! पर मेरा लिवर ही कमज़ोर निकला.
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
2.एक शराबी साधू से टकरा गया तो साधू बोला :- "अर मूर्ख, मैं तुझे श्राप देता हूं."
शराबी -: "बाबाजी रुको, मुझे गिलास ले आने दो।"
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
.
3.उपदेशक :- "अगर गधे को शराब और पानी दोनों पीने को दिये जाये तो गधा क्या पियेगा." शराबी :- "जाहिर है पानी पियेगा." उपदेशक -: "क्यों ?"
शराबी :- "क्योंकि वो गधा है।"
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
.
4.शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन बोला :- "पानी तो मिला लो।"
शराबी :- "हम इंडियन हैं इतना पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है।"
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
.
5.पुलिस (शराबी से) :- "रात के 1 बजे तुम कहां जा रहे हो ?"
शराबी (पुलिस से) :- "मैं शराब पीने के दुष्परिणाम पर भाषण सुनने जा रहा हूं।"
बुरी घटना को भूलें और अच्छी घटना को सदैव याद रखें.- लघु कथा
2015-02-22
नामदेव के चुटकुले - भाग 5
नामदेव के चुटकुले , नामदेव के चुटकुले , नामदेव के चुटकुले , नामदेव के चुटकुले , नामदेव के चुटकुले ,
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
श्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर अपने नामदेव ने भी एक सूट नीलाम किया....।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
विचार आया ,
आज कुछ तुफानी करते है े
।
।
।
।
।
।
।
।
।
।
।
।
साईकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गए.
गुंडे का अहंकार - लघु कथा
एक गुंडा शेविंग और हेयर कटिंग कराने के लिये सैलून में गया.
नाई से बोला -”अगर मेरी शेविंग ठीक से से बिना कटे छंटे की तो मुहमाँगा दाम दूँगा !
अगर कहीं भी कट गया तो गर्दन उड़ा दूंगा !”
नाई ने डर के मारे मना कर दिया.
गुंडा शहर के दूसरे नाइयों के पास गया और वही बात कही.
लेकिन सभी नाईयो ने डर के मारे मना कर दिया.
अंत में वो गुंडा एक गाँव के नाई के पास पहुँचा.
2015-02-21
DigiLocker Digital Locker
गले की बीमारी का प्रभाबी घरेलू उपाय
स्वर्ग की मिट्टी - लघु कथा
जो बच्चा कल स्वर्ग से मिट्टी लायेगा, मैं उसे इनाम दूँगी..!!!
.
.
.
.
अगले दिन टीचर क्लास में सब बच्चों से
पूछती है-: "क्या कोई बच्चा मिट्टी लाया...?"
.
सारे बच्चे खामोश रहते हैं...
.
एक बच्चा उठकर टीचर के पास जाता है और कहता है-: "लीजिये मैडम, मैं लाया हूँ स्वर्ग से मिट्टी..!!
.
गुलज़ार साहब की कविता - झुकने से ही ऊँचाईया मिलती है
------------------------------------------------
●●रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर,
समंदर भी आयेगा !!
------------------------------------------------
●●थक कर ना बैठ ऐ,
मंजिल के मुसाफ़िर। मंजिल भी मिलेगी और
जीने का मजा भी आयेगा !!!
------------------------------------------------
●●क्या हुआ तुमको जो दौलत मिल गयी,
वो सिकंदर भी ख़ाली हाथ गया था।
------------------------------------------------
●● "जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं,
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं।
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ,
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं"
------------------------------------------------
Govt may make LTC yearly, covering hotel expenses
Homemade Cough syrup
खांसी का सिरप घर पर ही बनाये
खांसी का सिरप:
हँसी की बहार - पार्ट 2
Prabhu
Yeh kya Moh-Maya hai?
Aur doosre ka roye, toh sir me!
Aur doosre ki roye, toh dil me!
A Man praying in
Kumbh Mela...
...Hey Prabhu, nyay karo...
Wife : jaanu, kaash aap msg hote,
main aapko save karti, jab chahe padhti.
Save hi karke rakhiyo, apni kisi saheli ko forward na kariyo !!!
मोबाइल पर कविता महिलाओ की
पतिदेव से भी प्यारा है
पति परमेशवर को ऐसे में बस भूल ही जाऊ मै।
वोट्सअप को पढती जाऊ मै।
चिल्ला रहे है पति देव हमारा।
अब मैने फेसबुक है चलाया।
दाल गैस पर चढा कर आई।
2015-02-19
लकड़हारा - कहानी
2015-02-18
टोपी और बंदर - कहानी आधुनिक रूप
2015-02-17
कमी में भी गुण देखना - कहानी
शिव के 12 ज्योतिर्लिंग
सोमनाथ
यह शिवलिंग गुजरात के सौराष्ट्र में स्थापित है।
श्री शैल मल्लिकार्जुन
मद्रास में कृष्णा नदी के किनारे पर्वत पर स्थापित है श्री शैल मल्लिकार्जुन शिवलिंग।
महाकाल
उज्जैन में स्थापित महाकालेश्वर शिवलिंग, जहां शिवजी ने दैत्यों का नाश किया था।
ऐ मेरे वतन के लोगों - कविता
ऐ मेरे वतन के लोगों
तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर
वीरों ने हैं प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो -२
जो लौट के घर न आये -२
ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी
गंगाजल कभी खराब क्यों नहीं होता ?
हिमालय की कोख गंगोत्री से निकली गंगा (भागीरथी), हरिद्वार (देवप्रयाग) में अलकनंदा से मिलती है। यहाँ तक आते-आते इसमें कुछ चट्टानें घुलती जाती हैं जिससे इसके जल में ऐसी क्षमता पैदा हो जाती है जो पानी को सड़ने नहीं देती। हर नदी के जल की अपनी जैविक संरचना होती है, जिसमें वह ख़ास तरह के घुले हुए पदार्थ रहते हैं जो कुछ क़िस्म के जीवाणु को पनपने देते हैं और कुछ को नहीं। वैज्ञानिक शोध से पता चला है कि गंगा के पानी में ऐसे जीवाणु हैं जो सड़ाने वाले कीटाणुओं को पनपने नहीं देते, इसलिए पानी लंबे समय तक ख़राब नहीं होता।
वैज्ञानिक कारण-
2015-02-16
अरे आप तो बहुत ही खूबसूरत हैं
2015-02-14
2015-02-13
वर्तमान समय में मौजूद कुछ विडंबनाएँ
1) राजनेता हमें विभाजित करते हैं, और आतंकवादी हमें एकजुट।
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
2) हरेक जल्दी में है, लेकिन कोई समय में नही पहुंचता है
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
3) प्रियंका चोपड़ा मैरीकॉम अभिनय के लिए इतना धन अर्जित कर लेती है जितना मैरीकॉम अपने पूरे कैरियर में अर्जित नही कर पाती
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
4) अजनबियों से बात करना खतरनाक हैं, लेकिन अजनबी से शादी करने मे कोई ऐतराज नही
"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"-"
2015-02-11
DoPT clarification on leave encashment with LTC
2015-02-10
जीवनोपयोगी महत्वपूर्ण सन्देश
गौर से दो बार पढे✌
जिस दिन हमारी मोत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रहा जाता है।
*
जब हम जिंदा होते हैं तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।
*
जब हम चले जाते है तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।
*
एक चीनी बादशाह की मोत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा -
"मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।"
सीख?
ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाय।
• अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
• मँहगे फ़ोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
• मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
• आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
• पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
• पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
• 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता
तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो
• स्वस्थ होने पर भी निरंतर चैक अप करायें।
• प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
• जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
• शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
• धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।
बेहतर जीवन जीयें !!!
💮💮💮💮
काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,
💮💮💮
भूल जाएं - अपनी नेकियों को,
भूल जाएं - दूसरों की गलतियों को,
भूल जाएं - अतीत के कड़वे संस्मरणों को,
💮💮💮
छोड दें - दूसरों को नीचा दिखाना,
छोड दें - दूसरों की सफलता से जलना,
छोड दें - दूसरों के धन की चाह रखना,
छोड दें - दूसरों की चुगली करना,
छोड दें - दूसरों की सफलता पर दुखी होना,
💮💮💮💮
🌟 यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है,
तो दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं
🌟 यदि आपके पर्स में पैसे हैं और आप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं
तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं
🌟 यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं
तो आप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें
🌟 यदि आप मैसेज को वाकइ पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं
तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते
🌟 जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं
बल्कि हमारे निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!!!
Kerala Vegetable केरल की सब्जी
सामग्री
4 कप मिश्रित सब्जिया कटी हुई ( आलू, गाजर , फूलगोभी, फ्रेंच बीन्स)
2 मध्यम प्याज ( कटा हुआ)
4 बड़े चम्मच तेल
4 हरी इलायची
4 लौंग
1 इंच दालचीनी
2 हरी मिर्च ( भट्ठा )
2 चम्मच अदरक पिसा हुआ
1 चम्मच काली मिर्च peppercorns ( पिसा हुआ)
2 कप नारियल का दूध
2 कप पानी
कुछ करी पत्ते
नमक स्वाद अनुसार
विधि
एक पैन में तेल गर्म करें। लौंग , इलायची और दालचीनी छोड़े । कुछ सेकंड के लिए तले।
अब हरी मिर्च , अदरक और कटा हुआ प्याज डाल दे। 2 मिनट भूँजे के या प्याज मध्यम आंच पर गरम sauté करे ।
करी पत्ते और सभी सब्जियों , नमक और पानी डाले ढाक दें 15 मिनट के मध्यम आंच पर सब्जियों को पकाये जाता है ।
नारियल का दूध डाले लगभग 1 मिनट माध्य्म आंच पर पकाये ( नारियल के दूध को अधिक गरम नहीं करना है ) ।
2015-02-09
स्वाइन फ्लू: बचाव और इलाज
बाप बेटी - कहानी
जरूर पढियेगा
यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आएगी, शेयर जरूर कीजियेगा
एक दिन की बात है , लड़की की माँ खूब परेशान होकर अपने पति को बोली की एक तो हमारा एक समय का खाना पूरा नहीं होता और बेटी साँप की तरह बड़ी होती जा रही है .
गरीबी की हालत में इसकी शादी केसे करेंगे ?
बाप भी विचार में पड़ गया . दोनों ने दिल पर पत्थर रख कर एक फेसला किया की कल बेटी को मार कर गाड़ देंगे .
दुसरे दिन का सूरज निकला , माँ ने लड़की को खूब लाड प्यार किया , अच्छे से नहलाया , बार - बार उसका सर चूमने
लगी . यह सब देख कर लड़की बोली : माँ मुझे कही दूर भेज रहे हो क्या ? वर्ना आज तक आपने मुझे ऐसे कभी प्यार नहीं किया ,
माँ केवल चुप रही और रोने लगी ,
तभी उसका बाप हाथ में फावड़ा और चाकू लेकर आया , माँ ने लड़की को सीने से लगाकर बाप के साथ रवाना कर दिया .
रस्ते में चलते - चलते बाप के पैर में कांटा चुभ गया , बाप एक दम से नीचे बैठ गया , बेटी से देखा नहीं गया उसने तुरंत कांटा निकालकर फटी चुनरी का एक हिस्सा पैर पर बांध दिया .
बाप बेटी दोनों एक जंगल में पहुचे बाप ने फावड़ा लेकर एक गढ़ा खोदने लगा बेटी सामने बेठे - बेठे देख रही थी , थोड़ी देर बाद गर्मी के कारण बाप को पसीना आने
लगा . बेटी बाप के पास गयी और पसीना पोछने के लिए अपनी चुनरी दी .
बाप ने धक्का देकर बोला तू दूर जाकर बेठ। थोड़ी देर बाद जब बाप गडा खोदते - खोदते थक गया , बेटी दूर से बैठे -बैठे देख
रही थी, जब उसको लगा की पिताजी शायद थक गये तो पास आकर बोली पिताजी आप थक गये है . लाओ
फावड़ा में खोद देती हु आप थोडा आराम कर लो . मुझसे आप की तकलीफ नहीं देखी जाती .
यह सुनकर बाप ने अपनी बेटी को गले
लगा लिया, उसकी आँखों में आंसू
की नदिया बहने लगी , उसका दिल
पसीज गया , बाप बोला : बेटा मुझे माफ़ कर दे , यह गढ़ा में तेरे लिए ही खोद रहा था . और तू मेरी चिंता करती है , अब
जो होगा सो होगा तू हमेशा मेरे कलेजा का टुकड़ा बन कर रहेगी में खूब मेहनत करूँगा और तेरी शादी धूम धाम से करूँगा -
सारांश : बेटी तो भगवान की अनमोल भेंट
है , बेटा - बेटी दोनों समान है , उनका एक समान पालन करना हमारा फ़र्ज़ है ....!!
---------------------
दोस्तों अगर कहानी पसंद आई तो शेयर जरूर कीजियेगा
इंसान सलामत है जब तक वो परिवार से जुड़ा है
बहु ने आइने मेँ लिपिस्टिक ठीक करते हुऐ
कहा -:
"माँ जी, आप
अपना खाना बना लेना,
मुझे और इन्हें आज एक
पार्टी में जाना है ...!!
"बुढ़ी माँ ने कहा -: "बेटी मुझे गैस वाला
चुल्हा चलाना नहीं आता ...!!
"तो बेटे ने कहा -:
"माँ, पास वाले मंदिर में आज भंडारा है ,
तुम वहाँ चली जाओ ना खाना बनाने की कोई
नौबत
ही नहीं आयेगी....!!!
"माँ चुपचाप अपनी चप्पल पहन कर मंदिर
की ओर
हो चली.....
यह पुरा वाक्या 10 साल का बेटा रोहन सुन
रहा था |
पार्टी में जाते वक्त रास्ते में रोहन ने अपने
पापा से
कहा -:
"पापा, मैं जब बहुत
बड़ा आदमी बन जाऊंगा ना
तब मैं भी अपना घर किसी मंदिर के पास
ही बनाऊंगा ....!!!
माँ ने उत्सुकतावश पुछा -:
क्यों बेटा ?
....रोहन ने जो जवाब दिया उसे सुनकर उस बेटे
और बहु
का सिर शर्म से नीचे झुक गया जो
अपनी माँ को मंदिर में छोड़ आए
थे.....
रोहन ने कहा -: क्योंकि माँ,
जब मुझे भी किसी दिन ऐसी ही किसी पार्टी में
जाना होगा तब तुम भी तो किसी मंदिर में
भंडारे में खाना खाने जाओगी ना
और मैं
नहीं चाहता कि तुम्हें कहीं दूर के मंदिर में
जाना पड़े....!!!!
पत्थर तब तक सलामत है
जब तक
वो पर्वत से जुड़ा है .
पत्ता तब तक सलामत
है जब तक वो पेड़ से जुड़ा है
. इंसान तब तक
सलामत है
जब तक वो परिवार से
जुड़ा है .
क्योंकि परिवार से अलग होकर
आज़ादी तो मिल जाती है
लेकिन संस्कार चले
जाते हैं ..
एक कब्र पर लिखा था...
"किस को क्या इलज़ाम दूं दोस्तो...,
जिन्दगी में सताने वाले भी अपने थे,
और दफनाने वाले
भी अपने थे..
अच्छी लगे तो आगे जरुर शेयर करना