2015-02-07

नामदेव के चुटकुले - भाग 4

नामदेवजी को गैस की बीमारी थी । वो बहुत परेशान थे ।
ना कही आते  ना कही जाते थे ।एक बार किसी वजह से उसे अपने बहन के घर जाना पड़ा। बहन के घर जाते समय रास्ते मे सोचने लगा कि एक  5 साल का भान्जा है उसके लिए क्या लेके जाऊँ?


फिर एक दुकान से क्रीम वाला बिस्किट ले लिया, घर पहुँचते ही भान्जे ने देखा तो- मामा आ गये, मामा आ गये करते हुए पास आया।



मामाजी जेब से बिस्किट निकालकर जैसे ही उसे देने के लिए झुके, जोर की आवाज के साथ गैस निकल गयी।अब तो हुई मुसीबत। वो 5 साल का बच्चा बिस्किट फेँककर जमीन पर लेटकर रोने लगा।नामदेव मामा ने उसे उठाकर पुछा- क्या हुआ क्युँ रो रहे हो? तो बच्चा और जोर से रोने लगा।

मामा ने उसे गोद मे लेकर प्यार से पुछा- क्या चाहिए बेटा, क्युँ रोते हो?वो बच्चा रोते हुए बोला- हमको बिस्किट नही चाहिए,

वो सीटी चाहिए जो आपने अभी अभी बजायी है ॥

×××××××××××××××××××××××××

नामदेवजी का गजब परिवार ...

4 बहनें थी..
एक का नाम था टूटेली,
दूसरी का नाम था  फटेली,
तीसरी का नाम था सड़ेली,
चौथी का नाम था मरेली..
एक दिन उनके घर पर गेस्ट आए..
मम्मी ने, पूछा ,: आप उपर
कुर्सी पर बैठेंगे या नीचे चटाई पर..?
गेस्ट: कुर्सी पर
मम्मी: टूटेली!! कुर्सी लेकर आओ.
गेस्ट: नहीं नहीं ठीक है.. हम चटाई पर
ही बैठ जाएँगे..
मम्मी: फटेली!! चटाई लेकर आओ.
गेस्ट: रहने दीजिए हम ज़मीन पर ही
बैठ जाएँगे.
(गेस्ट ज़मीन पर बैठ गये..)
लड़की: आप चाय पीएँगे या दूध?
गेस्ट: चाय
मम्मी: सड़ेली!! चाय लेकर आओ
.
गेस्ट: नहीं, नहीं, हम दूध ही पी लेंगे.
मम्मी: मरेली!! गाय का दूध लेके आओ.
(गेस्ट कन्फ्यूज़ हो गया.) और घर के
बाहर भागा..!!!
×××××××××××××××××××××××××


नामदेवजी सीना ताने कर उपदेश ठोक रहे थे… लोहा लोहे को काटता है हीरा हीरे को…
इसी बीच पीछे से आकर नामदेव को कुत्ते ने काट लिया

××××××××××××××××××××××××××

नामदेव शराब पीते-पीते मर गया जब वह भगवान के पास गया तो भगवान ने उससे पूछा: बोलो बेटा तुम्हें क्या चाहिए और तुम इतना दारू क्यूं पी रहे हो.

नामदेव : प्रभु अगले जन्म में दांत भले ही एक देना पर लीवर 32 देना।

××××××××××××××××××××××××××

नामदेव शहर से थोडा पढ़ कर आये । शहर से कुछ लोग नामदेव के घर आये नामदेव  द्वारा अपने परिवार का परिचय .......
ऐ हॆ हमार बीबी google रानी -....ऐक बात पूछो तो 10 जवाब देती हॆ
ई हॆ हमार बेटवा facebook कुमार -..घर की बात सारे कॉलोनी तक पहुँचाता हॆ
ई हॆ हमार बिटिया twitter कुमारी- ...सारा महोल्ला इस को follow करता हैं
ई हॆ हमरी अम्मा whatsapp माता -....सारा दिन बड बड करती रहती हॆ मगर काम की कोनू बात नहीं करती
और हम orkut कुमार -....हमका कोनू पूछता ही नहीं ।

××××××××××××××××××××××××

नामदेव ने सरकार को पत्र लिखा
जो लोग पेशाब करते हुए भी
दीवार पर लगे कचरे को धार से
बहाने की कोशिश करते हैं,
ऐसे लोगों का भी स्वच्छ भारत अभियान में योगदान समझा जायेगा..!!!!

×××××××××××××××××××××××××



No comments:

Post a Comment