गुलज़ार साहब की कविता
------------------------------------------------
●●रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर,
समंदर भी आयेगा !!
------------------------------------------------
●●थक कर ना बैठ ऐ,
मंजिल के मुसाफ़िर। मंजिल भी मिलेगी और
जीने का मजा भी आयेगा !!!
------------------------------------------------
●●क्या हुआ तुमको जो दौलत मिल गयी,
वो सिकंदर भी ख़ाली हाथ गया था।
------------------------------------------------
●● "जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं,
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं।
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ,
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं"
------------------------------------------------
●●खुद की पहचान बनाने में इतना
समय लगा दो।
की किसी और की निंदा का समय
ही ना हो।।
-----------------------------------------------
●●प्रेम चाहिये तो,
समर्पण खर्च करना होगा।
विश्वास चाहिये तो,
निष्ठा खर्च करनी होगी।
साथ चाहिये तो,
समय खर्च करना होगा।
------------------------------------------------
●●किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं,
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती।
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है।।
------------------------------------------------
●●अजीब तरह के लोग हैं,
इस दुनिया मे।
अगरबती भगवान के लिए खरीदते हैं,
और खुशबू ,
खुद की पसंद की तय करते है।
------------------------------------------------
●●पिताजी ने ये बोलकर,
घर की चौखट रखी छोटी।
कि बेटा,
झुकने से ही ऊँचाईया मिलती है।
***********************
------------------------------------------------
●●रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर,
समंदर भी आयेगा !!
------------------------------------------------
●●थक कर ना बैठ ऐ,
मंजिल के मुसाफ़िर। मंजिल भी मिलेगी और
जीने का मजा भी आयेगा !!!
------------------------------------------------
●●क्या हुआ तुमको जो दौलत मिल गयी,
वो सिकंदर भी ख़ाली हाथ गया था।
------------------------------------------------
●● "जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं,
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं।
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ,
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं"
------------------------------------------------
●●खुद की पहचान बनाने में इतना
समय लगा दो।
की किसी और की निंदा का समय
ही ना हो।।
-----------------------------------------------
●●प्रेम चाहिये तो,
समर्पण खर्च करना होगा।
विश्वास चाहिये तो,
निष्ठा खर्च करनी होगी।
साथ चाहिये तो,
समय खर्च करना होगा।
------------------------------------------------
●●किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं,
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती।
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है।।
------------------------------------------------
●●अजीब तरह के लोग हैं,
इस दुनिया मे।
अगरबती भगवान के लिए खरीदते हैं,
और खुशबू ,
खुद की पसंद की तय करते है।
------------------------------------------------
●●पिताजी ने ये बोलकर,
घर की चौखट रखी छोटी।
कि बेटा,
झुकने से ही ऊँचाईया मिलती है।
***********************
No comments:
Post a Comment