2015-02-22

नामदेव के चुटकुले - भाग 5

नामदेव के चुटकुले - भाग 5



नामदेव के चुटकुले , नामदेव के चुटकुले , नामदेव के चुटकुले , नामदेव के चुटकुले , नामदेव के चुटकुले ,
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

श्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर अपने नामदेव ने भी एक सूट नीलाम किया....।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
फिर क्या था...!!!
"बर्तन वाली एक भगोना पकड़ा गई"



×××××××××××××××××××××××××


आज सुबह नामदेव के मन मे
विचार आया ,
आज कुछ तुफानी करते है े












साईकिल निकाली और पेट्रोल भराने चले गए.

×××××××××××××××××××××××××



नामदेव की शादी हो रही थी विदाई के समय नामदेव का मोबाइल बजा
दुल्हन ने नामदेव को थप्पड़ मारा
क्यों ?
?
?
उसकी रिंग टोन थी
दिल में छुपा के प्यार का अरमान ले चले
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले


××××××××××××××××××××××××××


नामदेव परिवार ...
नामदेव की 4 बहनें थी..
एक का नाम था टूटेली,
दूसरी का नाम था फटेली,
तीसरी का नाम था सड़ेली,
चौथी का नाम था मरेली..
एक दिन नामदेव के घर पर गेस्ट आए..
नामदेव ने, पूछा ,: आप उपर
कुर्सी पर बैठेंगे या नीचे चटाई पर..?
गेस्ट: कुर्सी पर
नामदेव : टूटेली!! कुर्सी लेकर आओ.
गेस्ट: नहीं नहीं ठीक है.. हम चटाई पर ही बैठ जाएँगे..
नामदेव : फटेली!! चटाई लेकर आओ.
गेस्ट: रहने दीजिए हम ज़मीन पर ही बैठ जाएँगे.
(गेस्ट ज़मीन पर बैठ गये..)
लड़की: आप चाय पीएँगे या दूध?
गेस्ट: चाय.
नामदेव : सड़ेली!! चाय लेकर आओ.
गेस्ट: नहीं, नहीं, हम दूध ही पी लेंगे.
नामदेव : मरेली!! गाय का दूध लेके आओ
(गेस्ट कन्फ्यूज़ हो गया.) और घर के बाहर भागा..!!!


××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××××
नामदेव के चुटकुले , नामदेव के चुटकुले , नामदेव के चुटकुले , नामदेव के चुटकुले , नामदेव के चुटकुले ,
------------------------------------------------------------------------------------------------------------

नामदेव रेल की खिड़की से
बाहर मुह निकाल कर : भईया ये कौन सा स्टेशन है ?
प्लेटफार्म पर खडा लड़का घनश्याम:- काय तुमाये बाप के नौकर हैं का..... साले बाहर आके खुदई देख ले न ......
नामदेव : चलो भइया उतरो, जबलपुर आ गया ।।।।।


××××××××××××××××××××××××××

दिल्ली के नामदेव (अनपढ़ देहाती) की समस्या :
आम आदमी पार्टी को बहुमत इस लिए मिला है क्यूंकि वो दिल्ली में फ्री वाईफ देगीं,
पर समझ मे ये नहीं आ रहा है कि ईतनी वाईफें आएगीं कहां से और हम लोग अपनी पुरानी वाईफों का करेंगें क्या ??


××××××××××××××××××××××××××


No comments:

Post a Comment