
बस में एयर हॉस्टेस भी...

कीमत 2 करोड़ रुपए से ऊपर:
बस राजकोट की निजी ट्रैवल कंपनी की है, जो राजकोट से अहमदाबाद तक चलती है। कंपनी इसके अलावा अन्य कई लग्जुरियस बसें भी चलाती है। ट्रैवल कंपनी के मालिक का दावा है कि इस बस की कीमत 2 करोड़ रुपए से ऊपर है और यह गुजरात की सबसे महंगी बस है।
3 घंटे में 202 किमी का सफर:
- 21 यात्रियों की क्षमता वाली इस बस का किराया 1100 रुपए है।
- 'क्लब-वन' नाम से पहचानी जाने वाली यह बस नॉन-स्टॉप चलती है।
- राजकोट-अहमदाबाद के बीच की 202 किमी की दूरी 3 घंटे में पूरा करती है।
http://www.eaglecorporate.com/ClubOneNew.aspx
No comments:
Post a Comment