2016-02-23

हैलमेट क्यों पहनें ?

हैलमेट क्यों पहनें ?     हैलमेट क्यों जरूरी है?
================================================
सवाल ट्रेफिक के नियम के पालन का नही है! यह विषय एक परिवार के भविष्य को बचाने का है! दुर्घटनाओं के आंकडे बताते हैं की सर्वाधिक मौतें सिर पर चोट के कारण होती है!
          अतएव कृपया हैलमेट पहनकर हमारे अभियान में शामिल हों और अपना व अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करें!
---------------------------------------
हैलमेट क्यों पहनें ?

==============
* सिर सलामत, सब सलामत!
* आप अपने मां बाप के लिये उनके बुढापे का सहारा हैं!
* आप पुलिस से बहस कर सकते है यमराज से नही
* हैलमेट चालान बचाने के लिए नहीं सिर बचाने के लिए है!
* क्योंकि सर्वाधिक मृत्यु
(90%)सड़क दुर्घट्नों में सिर पर चोट लगने के कारण होती है

---------------------------------------

घटिया हेलमेट से हेलमेट में सिर सुरक्षित भी नहीं रहता क्योंकि ये हेलमेट सस्ते होते हैं पर टिकाऊ नहीं। ISI मार्किंग के बगैर वाले हेलमेट सड़क किनारे फुटपाथ पर आपको कहीं भी 40-50 रुपए से लेकर 100-200 रुपए में मिल जाते हैं। हालांकि, सवाल यह है कि जब मोटर वीकल ऐक्ट कहता है कि बाइक के लिए हेलमेट का ISI मार्क का होना जरूरी है। हेलमेट पहनना अनिवार्य है तो फिर इन सड़कछाप हेलमेट की बिक्री पर रोक क्यों नहीं लगती और पुलिस इसके इस्तेमाल पर चालान क्यों नहीं काटती, यह भी एक दीगर सवाल है।


क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले ज्यादातर लोग 25 वर्ष की आयुवर्ग के होते हैं? इस आयु वर्ग में,एड्स और मलेरिया के मुकाबले सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या कहीं ज्यादा है और सड़क दुर्घटनाओं में भी सबसे अधिक दोपहिया वाहन चालक ही मरते हैं। दोपहिया वाहन चालकों में हैलमेट पहनने के प्रति लोगों का उदासीन रवैया इसका एक मुख्य कारण है 


   "जिन्हे परिवार से है प्यार
      उन्हे हैलमेट से है क्यों इनकार"

==================
           

No comments:

Post a Comment