2016-03-31

सिंहस्थ 2016, प्रमुख अखाड़ों की प्रवेशाई की तिथि एवं संभावित मार्ग घोषित

 "सिंहस्थ 2016" हेतू अखाड़ा परिषद एवं प्रशासन की बैठक में अखाड़ा परिषद की ओर से 10 प्रमुख अखाड़ों की प्रवेशाई (पेशवाई) की तिथि एवं संभावित मार्ग घोषित किये गये है। 

  
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की प्रवेशाई 27 मार्च 2016 को, श्री पंचायती आव्हान अखाड़ा की 10 अप्रैल को, श्री तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा की प्रवेशाई 11 अप्रैल को, श्री पंचायती अग्नि अखाड़ा की 14 अप्रैल को, श्री पंचायती आनन्द अखाड़ा की 15 अप्रैल को, श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा की 17 अप्रैल को, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा की 18 अप्रैल को, श्री पंच अटल अखाड़ा की 19 अप्रैल को, श्री निर्मल अखाड़ा की 19 अप्रैल को तथा श्री पंचायत बड़ा उदासीन अखाड़ा की 20 अप्रैल को प्रवेशाई निकलेगी। 

दिनांक 27-03-2016 को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा की प्रवेशाई नीलगंगा से फ्रीगंज, चामुण्डा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, दानीगेट, छोटा पुल, दत्त अखाड़ा से छावनी प्रवेश करने का मार्ग प्रस्तावित है। 

दिनांक 10-04-2016 को श्री पंचायती आव्हान  अखाड़ा की प्रवेशाई नीलगंगा से फ्रीगंज, चामुण्डा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, दानीगेट, छोटा पुल, होते हुए दत्तअखाड़ा से छावनी प्रवेश करने का मार्ग प्रस्तावित है ।
दिनांक 11-04-2016 को श्री तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा की प्रवेशाई सख्याराजे धर्मशाला से देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, डाबरी पीठा, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, दानीगेट, छोटा पुल होते हुए बड़नगर रोड़ से छावनी प्रवेश करने का मार्ग प्रस्तावित है । 

दिनांक 14-04-2016 को श्री पंचायती अग्नि  अखाड़ा की प्रवेशाई सख्याराजे धर्मशाला से देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, दानीगेट, छोटा पुल, दत्तअखाड़ा से सदावल छावनी प्रवेश करने का मार्ग प्रस्तावित है । 

दिनांक 15-04-2016 को श्री पंचायती आनंद अखाड़ा की प्रवेशाई नीलगंगा से फ्रीगंज, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, दानीगेट, छोटा पुल, हनुमान बाग़  से छावनी प्रवेश करने का मार्ग प्रस्तावित है । 

दिनांक 17-04-2016 को श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा की प्रवेशाई नीलगंगा से लोटी चौराहा, तीन बत्ती चौराहा, टॉवर चौक, चामुण्डा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाज़ार, गुदरी चौराहा, बक्षी बाज़ार, कार्तिक चौक, गणगौर दरवाजा छोटा पुल होते हुए हनुमान बाग़ से छावनी प्रवेश करने का मार्ग प्रस्तावित है ।

दिनांक 18-04-2016 को श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा की प्रवेशाई नीलगंगा से फ्रीगंज, चामुण्डा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाज़ार, गुदरी चौराहा, बक्षी बाज़ार, कार्तिक चौक, से मेला क्षेत्र छावनी प्रवेश करने का मार्ग प्रस्तावित है।

दिनांक 19-04-2016 को श्री पंच अटल अखाड़ा की प्रवेशाई नीलगंगा से फ्रीगंज, चामुण्डा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाज़ार, गुदरी चौराहा, बक्षी बाज़ार, कार्तिक चौक, से मेला क्षेत्र छावनी प्रवेश करने का मार्ग प्रस्तावित है।

दिनांक 19-04-2016 को श्री निर्मल अखाड़ा की प्रवेशाई सख्याराजे धर्मशाला से देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, ढाबा रोड़, दानीगेट, छोटा पुल, दत्तअखाड़ा से बड़नगर रोड होत हुए छावनी प्रवेश करने का मार्ग प्रस्तावित है ।

दिनांक 20-04-2016 को श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा की प्रवेशाई अलखधाम से सिंधी कॉलोनी, तीन बत्ती चौराहा, टॉवर चौक, चामुण्डा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, कंठाल, सतीगेट, गोपाल मंदिर, पटनी बाज़ार, गुदरी चौराहा, महाकाल, हरसिद्धि, गणगौर दरवाजा, दानीगेट, छोटा पुल होते हुए नदी दरवाज़ा से छावनी प्रवेश करने का मार्ग प्रस्तावित है । 

शेष तीन अखाड़ों 

श्री निर्वाणी अणि अखाड़ा,
श्री दिगंबर अणि अखाड़ा,
श्री निर्मोही अणि अखाड़ा, की प्रवेशाई की तिथियां एवं प्रवेशाई मार्ग निर्धारित होना शेष है ।

शिप्रा के टट पर अमृत का मेला


See the official website for details   

विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट देखे




जय महाकाल





No comments:

Post a Comment