Latest WhatsApp Jokes. Funny WhatsApp Message Jokes in Hindi and English for WhatsApp groups. बहुमूल्य उपयोगी सन्देश, स्वास्थ्य सुझाव, हास्य व्यंग,
2015-04-30
गुरु नानक जी
2015-04-26
भूकंप के दौरान कैसे करें बचाव
भूकंप के दौरान कैसे करें बचाव :-
भूकंप आने पर फौरन घर या स्कूल से निकलकर सुरक्षित खुले मैदान में जाएं। बड़ी बिल्डिंग्स, पेड़ों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।
- बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
- कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं। इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा।
- भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने और शीशे टूटने से चोट न लगे।
- टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे घुस जाएं और उसके लेग्स कसकर पकड़ लें ताकि झटकों से वह खिसके नहीं।
- कोई मजबूत चीज न हो, तो किसी मजबूत दीवार से सटकर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी मजबूत चीज़ से ढककर घुटने के बल टेक लगाकर बैठ जाएं।
- खुलते-बंद होते दरवाजे के पास खड़े न हों, वरना चेाट लग सकती है।
- गाड़ी में हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल आदि से दूर सड़क के किनारे या खुले मैदान में गाड़ी रुकवा लें और भूकंप रुकने तक इंतजार करें।
2015-04-25
ध्यानचंद कौन है
बेटे के ऊपर एक कविता
गिल्ली है, डंडा है, कंचे है, गेंद और बल्ला है,
हुडदंग है, मस्ती है, ठिठोली है, नुक्कड़ की पहचान है बेटे,
गली में साइकिल रेस, और फूटे हुए घुटने है बेटे,
हिन्दुओं के प्राचीन 111 मंदिरों कीलिस्ट
अखंड भारत की चारों दिशाओं में स्थित प्राचीन व भव्य 111 मंदिरों की लिस्ट। यदि आप आध्यात्मिक अनुभव लेना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं।
इसे जरूर पढ़ें...हिन्दू धर्म : तीर्थ करना है जरूरी
2. श्रीरामनथा स्वामी मंदिर रामेश्वरम्, तमिलनाडु
3. श्रीजगन्नाथ मंदिर, पुरी, ओडिशा
4. सूर्य मंदिर कोणार्क, ओडिशा
5. श्रीपद्मनाभस्वामी मंदिर तिरूअनंतपुरम, केरल
6. श्रीमहाकालेश्वर मंदिर उज्जैन, मध्यप्रदेश
7. श्रीगंगा सरस्वती मंदिर बसरा, तेलंगाना
इज्जत सिर्फ पैसे की है इंसान की नहीं
2015-04-17
नामदेव के चुटकुले भाग - 7
मेरे दोस्त को एक गाडी ने टक्कर मार दी है।
उसके नाक से और कान से खून बह रहा है। शायद
उसकी हड्डी भी टूट गयी है।
ऑपरेटर : आप किस जगह पर हैं
कृपया वो बता दीजिये।
नामदेव : बिट्टन चौराहे पर।
ऑपरेटर : आप मुझे बिट्टन की स्पेलिंग बता दीजिये?
2015-04-15
श्रीमार्कंडेय ऋषि रचित महामृत्युंजय मंत्र
कितनी भी खराब परिस्थिति आए टूटना नहीं
तुम भी उसी खान से निकले जिससे मैं निकला,
स्वयं को बदलो
ये मेरा इंडिया है
2015-04-14
2015-04-13
स्वस्थ रहने के टिप्स
- प्रातः काल सूर्योदय से पूर्व उठने का नियम बनाएं। इसके लिए रात में जल्दी सोने की आदत डालें। सुबह उठने के बाद शौचादि से निवृत्त होकर ऊषापान करें।
- ऊषापान के लिए रात में पानी तांबे के बर्तन में भर कर रख दें और सुबह उसमें से लगभग दो गिलास पानी खाली पेट पीएं। सर्दी के मौसम में पानी थोड़ा गुनगुना कर लें।
प्राकृतिक वेगों को न रोकें
- कई बार व्यक्ति शरीर के प्राकृतिक वेगों को बार-बार रोकता रहता है, जिसकी वजह से शरीर में अनेक व्याधियां पैदा हो जाती हैं। अतः शरीर के किसी भी प्राकृतिक वेग को नहीं रोकना चाहिए।
- मलवेग को रोकने से पेट के निचले हिस्से में दर्द, कब्ज, गैस, अफारा पैदा होता है और रक्त दूषित होने लगता है।
- मूत्रवेग को रोकने से मूत्राशय व मूत्र नलिका में दर्द व शरीर में बेचैनी होने लगती है।
स्वास्थ्य उपयोगी जानकारियां
- आंखों में जलन रहती हो, तो दिन में तीन से चार बार मुंह में ठंडा पानी भर कर 15-20 बार आंखों को ठंडे पानी से धोएं और सुबह के समय नंगे पैर हरी घास पर चलें।
- चुस्त (टाइट) पैंट के पीछे दिन भर मोटा पर्स रखने से कमर दर्द व साइटिका का दर्द होने की संभावना बढ़ जाती है।
- नहाने से पहले सरसों का तेल दोनों नासारन्ध्रों में लगाकर नहाने के बाद नाक को अच्छी तरह साफ कर लें। ऐसा करने से नजला-जुकाम नहीं होता।
मानवता के मूल्यों को समझना
2015-04-12
कलयुग का भागीरथ
योगी चांगदेव
योगी चांगदेव को ज्ञानोपदेश -
नामदेव और एल.एल.बी. की पढ़ाई
Dedicated to all the Liers..
Sorry...!!
एल.एल.बी. की पढ़ाई...
प्रोफेसर : अगर तुम्हें किसी को संतरा देना हो तो
क्या बोलोगे...?
नामदेव (छात्र) : ये संतरा लो।
प्रोफेसर : नहीं... एक वकील की तरह बोलो...।
नामदेव (छात्र) : मैं एतद् द्वारा, अपनी पूरी रुचि व होशो- हवास में और बिना किसी के दबाव में आए इस फल, जो कि संतरा कहलाता है, और जिस पर मैं पूरा मालिकाना हक़ रखता हूँ, को उसके छिलके, रस, गूदे और बीज सहित आपको देता हूँ और इसके साथ ही आपको इस बात सम्पूर्ण व बिना शर्त अधिकार भी देता हूँ कि आप इसे काटने, छीलने, फ्रिज में रखने या खाने के लिये पूरी तरह स्वतंत्र हैं।
पर्यावरण को बचाने की अनूठी पहल
सेवा के इस अनुठे आयोजन से खुद को जोडे ।
अच्छे दिन कब आएंगे
कूड़े की बाल्टी
बिना परिश्रम और संघर्ष के ?
2015-04-11
जीने की तमना नहीं
पर तेरे पास आ के मेरे होंठ कुछ कहते नहीं
मरना अब आसान लगता है मुझे क्यों की
अब जीने की तो तमना मुझ में बची ही नहीं
आसमान मेरे सर की ऊपर है लेकिन क्या करे
सूरज की एक भी किरण मेरी सर पर नहीं
साथी बना लिया था हमने रात को अपना
मगर अब तो सितारे भी मेरा साथ देते नहीं
पति पत्नी चुटकले भाग - 5
आँकडों से पता चला है कि 25 प्रतिशत महिलाएं
मानसिक बीमारी के लिए दवाइयाँ लेती हैं"
पत्नि : "तो इसमें विशेष बात क्या है?
पति: "यह तो बहुत डरावना समाचार है"
पत्नि : "क्यो?"
पति: "इसका मतलब यह हुआ कि 75 प्रतिशत
महिलाएं बिना दवाइयाँ लिए घूम रही हैं ।
आधे रास्ते में पति ने पैराशूट खोला और चिल्लाया- मुझे पता था चुड़ैल , तू नहीं कूदेगी!
--------------------------------------------------------------------------
सम्राट चन्द्रगुप्त की विदेशी पत्नी हेलेना
शरीर पर तेजाब गिर जाये तो क्या करें ?
तेजाब से हमला...... क्या करें ?
बीवी एक पुलिसवाले के साथ भाग गयी
निंदा रस
2015-04-10
वास्तुशास्त्र में दिशाओं का महत्व
2015-04-07
रिज़क़ का हिसाब
How to take care of your heart
हनुमानजी की प्रार्थना
भोजन ठीक से चबाये हिंसा कम होगी
HEALTHKART PLUS
2015-04-06
गुलकंद बनाने की विधि
2015-04-04
पत्नियां कैसे लड़ती है़
विभिन्न शोहरों की पत्नियां उनसे कैसे लड़ती है़
Pilot's wife:
ज्यादा मत उड़ो
Teacher's wife:
मुझे मत सिखाओ
Painter's wife:
थोबड़ा रंग दूंगी
Dhobi's🛁 wife:
धो दूंगी
Actor's wife:
ज्यादा नाटक मत करो
Dentist's wife:
बत्तीसी तौड़ दूंगी
Marwadi's wife:
हिसाब से रहो
Engineer's🔩🔧 wife:
सारे पुर्जे ढ़ीले कर दूंगी
Architect's wife:
ढ़ंग से रहो वरना थोबड़े का डिजाईन बदल दूंगी
Sunar's wife:
घड़ दूंगी
& the Best one
sales person's wife:
ज्यादा उछलोगे तो OLX पर बेच दूंगी
2015-04-02
महिला और अलादीन का चिराग
***************************
जूठे बरतनों के ढेर से घबराकर महिला बोली: हे ईश्वर! यह अलादीन का जादुई चिराग पुरुषों को मिलता है किसी महिला को-क्यों नहीं मिलता? जिन्न हमारा भी हाथ बंटा दिया करता!
2015-04-01
CHIDAMBARA RAHASYAM
(THE SECRET)