2015-04-11

क्यूँ नहीं है आप का बीमा?

क्यूँ नहीं है आप का बीमा,
किसे पता है उम्र की सीमा !

जिस दिन कुछ भी उपर-नीचे
जीवन में हो जायेगा... !
बीमे का निर्णय आपका
सुरक्षा कवच बन जायेगा !!


सारे रिश्ते-नाते झूठे,
कौई काम ना आयेगा !
इस बीमे को सगा समझना,
काम आप के ये ही आयेगा !!

सुनो कमाना है आसान
पर बचा के रखना बड़ा कठिन !

आधुनिक जीवन का सच है ये,
करना होगा तुम्हें यकीन !!

इसीलिये परिवार के खातिर,
बीबी बच्चों का रखो ध्यान !

जीवन क्षण भंगुर है प्यारे,
नहीं करना कभी गुमान !!

रोके कभी नही रुक सकता,
जीवन का तूफ़ान कौई !

आखिर सब इन्सान हैं जग में
नही यहाँ भगवान कौई !!

इसीलिये ऐ परिवार वालों
बीमा बहुत जरूरी है !

मानो कहना बीमा ले लो
मत समझो मजबूरी है !!

मित्रों इसे शेयर जरूर करें, आपके दोस्तों और परिचित लोगों के बहुत काम आ सकता है ।

No comments:

Post a Comment