2015-04-12

पर्यावरण को बचाने की अनूठी पहल

मेरे स्नेही मित्रो

सेवा के इस अनुठे आयोजन से खुद को जोडे ।

वर्तमान के मोसमी फल जैसे आम, जामुन, चिकू ईत्यादी उपयोग करने के बाद कृपया इनके बीज फेके नही, इन्हें पानी से धोकर एक प्लास्टीक की थैली में रखे। और जब भी आप शहर के बहार जावे जंहा सूखी बंजर भूमि दिखे वहा पर इन बीजो को फेके, अथवा सडक के किनारे पर। 
यदि  हमारे इस कृत्य से एक बीज भी पनप कर पेड बन जाता है तो समझे हमारा उद्देश्य सफल हो गया । यह मेरे अकेले का विचार नही हे। महाराष्ट्र और कर्नाटक मे बहुत सारे लोग इस अदभूत मिशन से जुडे हैं ।आज सुबह ही एक लेख पढने के पश्चात  ऐसा लगा क्यो न हम सभी साथी इस मिशन से जुडे एवम इसे अपनी एक आदत बनावे।


निवेदन हे कृपया इसे सभी को शेयर करे  अन्य सभी को whatsapp or SMS अवश्य भेजे

No comments:

Post a Comment