2015-08-17

कर्मों की आवाज़

इस संसार में....
सबसे बड़ी सम्पत्ति "बुद्धि "
सबसे अच्छा हथियार "धेर्य"
ऐसा नहीं है कि" दुःख" बढ़ गए है,
बल्कि "सच्चाई" यह है कि
"सहनशीलता" कम हो गयी है,
जिसको" सहना" आ गया
उसको" रहना" आ गया;;
सबसे अच्छी सुरक्षा "विश्वास"
सबसे बढ़िया दवा "हँसी"
और आश्चर्य की बात कि
"ये सब #निशुल्क हैं "** 




"कर्मों की आवाज़
शब्दों से भी ऊँची होती है...!
"दूसरों को नसीहत देना
तथा आलोचना करना
सबसे आसान काम है।
सबसे मुश्किल काम है
चुप रहना और
आलोचना सुनना...!!"
यह आवश्यक नहीं कि
हर लड़ाई जीती ही जाए।
आवश्यक तो यह है कि
हर हार से कुछ सीखा जाए ।।

No comments:

Post a Comment