2015-08-28

कड़वा सच



आपके पास मारुति हो या बीएमडब्ल्यू - सड़क वही रहेगी |

आप टाइटन पहने या रोलेक्स - समय वही रहेगा |

आपके पास मोबाइल एप्पल का हो या सेमसंग - आपको कॉल करने वाले लोग नहीं बदलेंगे |

आप इकॉनामी क्लास में सफर करें या बिज़नस में - आपका समय तो उतना ही लगेगा |

आवश्यकताएँ पूरी हो सकती है, - तृष्णा नहीं |

एक सत्य ये भी है कि धनवानो का आधा धन तो ये जताने में चला जाता है की वे भी धनवान हैं |

कमाई छोटी या बड़ी हो सकती है....

पर रोटी की साईज़ सब घर में एक जैसी ही होती है। 


किसी परेशान आदमी को उसकी गलती बताने से बडीया उसको उस गलती से निकलने का रास्ता बताना बेहतर होता है.

    शानदार बात

No comments:

Post a Comment