Latest WhatsApp Jokes. Funny WhatsApp Message Jokes in Hindi and English for WhatsApp groups. बहुमूल्य उपयोगी सन्देश, स्वास्थ्य सुझाव, हास्य व्यंग,
2014-11-30
Jokes - kala ya safaid
2014-11-29
Misused of PAN number
Even though if you are not related with the original transaction, if someone is going to quote your PAN for TDS, TCS or for some thing else, it will be recorded in your Form 26 AS at later. Those who use Form 26AS Income Tax Statement for Income Tax return may know very well about its usage. But those who don't know about it at all may not even find out that someone else is misusing their PAN. So if suspicious activity is being performed by that PAN, income tax accessing officer may later call the PAN number person and ask him/her regarding that transaction. You may be totally innocent but still you have to face tax department. See how someone is misusing your PAN smartly!
If someone is able to get your xerox copy of the PAN, then also it may be misused to obtain a loan or credit card or something else in your name. So be careful when you are signing a xerox copy of the form. Some people may not be eligible to get loans due to bad financial records or low CIBIL score or any other reason. Such people may try to benefit from your PAN. Remember these type of activities can only be performed by people who are close to you. So better judge your real friends and fake friends.
Chances are also there some suspicious person may try to register on the Income tax website and try to file income tax return by using your PAN number. In order to register on the site the person should have to know your surname and date of birth correctly. This can be easily traced by your social profile. So be careful sharing your date of birth publicly on the social media. Recently a scam came into light where a person got a refund of four crore rupees from tax department by giving fake PAN numbers of other people.
Don't give PAN number for railway Tatkal booking as proof of ID.
Yes PAN card can be misused. There are people out their who can use photocopy of your PAN card in various transactions, so you should be very careful before giving your PAN number.
Also for your information bogus PAN card( i.e. PAN card made on some other person's name like a dead person or a person who do not have PAN card) is also prevalent.
Once Ration card was treated like standalone proof by bank but people start misusing it to the extent that even government itself does't consider it as a proof now.
Steps you have to take to avoid the misuse of PAN
My first advice to you is don't give PAN as an identity proof if there is a possibility of giving some other ID as proof. Mention PAN only when it is necessary. Otherwise depend upon voter ID, or driving license.
Even just sharing your PAN number with someone whom you can't trust is also not good. So avoid sharing PAN number also.
Some suspicious persons may try to trace your PAN if they know some basic details about you. Like your surname, date of birth and in some cases your father's name. For instance official income tax website provide a service to Know your PAN for your benefit. But actually this service may also be misused by someone else.
Have some clarity regarding Form 26AS and do visit it at least twice in a year to make sure that everything is fine with your PAN card.
Hope you got some basic view regarding the misuse as well as tips on how to protect PAN.
Some Golden Words
भोपाल का तालाब
भोपाल का तालाब
“तालों में
ताल भोपाल का ताल बाकी सब तलैया”, अर्थात यदि
सही अर्थों में तालाब कोई है तो वह है भोपाल का तालाब। यह कहावत
वर्षो से चली आ रही है. भोपाल की यह विशालकाय झील को अंग्रेजी में “अपर लेक”
(Upper Lake) कहते हैं इसी को हिन्दी में “बड़ा तालाब” कहा जाता है।
इसे
एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम झील भी कहा जाता है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के पश्चिमी हिस्से में स्थित यह तालाब भोपाल के
निवासियों के पीने के पानी का सबसे मुख्य स्रोत है। भोपाल की लगभग 40% जनसंख्या को
यह झील लगभग तीस मिलियन गैलन पानी रोज देती है। इस बड़े तालाब के साथ ही एक छोटा
तालाब (Small Lake) भी यहाँ मौजूद है और यह दोनों जलक्षेत्र
मिलकर एक विशाल “भोज वेटलैण्ड” का निर्माण
करते हैं, जो कि अन्तर्राष्ट्रीय रामसर सम्मेलन के
घोषणापत्र में संरक्षण की संकल्पना हेतु शामिल किया गया
है ।
एक मोटर-साईकल पर तीन आदमी
उन्हें एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने रोका और कहा : "तुम ये क्या कर रहे हो, अगर एक्सीड़ेंट हो गया तो"?नामदेव और घनश्याम बोले : आप चिंता मत कीजिए कांस्टेबल साहब, भगवान हमारे साथ है"।
कांस्टेबल : ओह! ‘इसका मतलब एक मोटर-साईकल पर तीन आदमी', चलो चालान कटाओ।
शादी के बाद पति पत्नी के बदलते रूप
दूसरे साल: जी खाना तैयार है, लगा दूं?..
तीसरे साल: खाना बन चुका है, जब खाना हो तब बता देना।..
भोपाल गैस त्रासदी के तीस वर्ष
इन्सुरेंस वाले की दुआ
समाज की एक कड़वी हकीकत
विज्ञापन - हास्य व्यंग
अगर पांच सौ लोगों के लिए
शिकंजी बनानी हो तो
दो ढक्कन TIDE मिला दें
क्यूंकि नए TIDE मेँ है
हज़ारों निम्बूओं की शक्ति...
कैंसर की निशुल्क आयुर्वेदिक दवा
email id. tarangelectric@gmail.com
मंगल चंद जी माणक चंद जी सेठ
भीनमाल जिला जालोर (राजस्थान)
हो सके तो सभी को शेयर करे ।
2014-11-28
क्रिकेट में चोट से जान गंवाने वाले खिलाड़ी
फिलिप ह्यूजस के क्रिकेट करियर के कुछ रिकॉर्ड्स
फिलिप ह्यूज का मैच के दौरान सर में चोट के कारण निधन
When you love a woman
सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र
भयंकर शायरी
ॐ के 11 शारीरिक लाभ:
गाय की पुकार
और गाय हँस रही थी....
.
.
.
ये सब देख के कसाई बोला..
"मै तुम्हे मार रहा हू
और तुम मुझपर हँस क्यो रही हो...?"
.
.
.
.
2014-11-27
काबू में रखें
काबू में रखें - प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को,
काबू में रखें - खाना खाते समय पेट को,
काबू में रखें - किसी के घर जाएं तो आँखों को,
काबू में रखें - महफ़िल मे जाएं तो ज़बान को,
काबू में रखें - पराया धन देखें तो लालच को,
2014-11-26
कंजुसी के जोक्स
✂✂✂✂✂✂✂
मारवाड़ी हाथ मे ब्लेड मार रहा था।
बीवी:- ये क्या कर रहे हो जी??
मारवाड़ी:- Dettol की शिशी टूट गई है
कही Dettol बरबाद ना हो जाए।
ला तेरी भी उगंली काट दूँ।
⚾⚾⚾⚾⚾⚾⚾
जहाज के साथ मारवाड़ी भी डूब रहा था।
पर मारवाड़ी हंस रहा था।
रोल्स रॉयस Rolls Royals
ह्रदय में एक भाव हो
धड़कने भड़क रही, जैसे कि भूचाल हो !!
माँ भारती पुकारती, कहाँ पे मेरे लाल हो !
2014-11-24
पेन पत्नी और प्रभु
सरकारी कर्मचरियों के बच्चे सरकारी स्कुल मेँ पढ़े
हरिवंशराय बच्चन की बहुत ही अच्छी पंक्तियाँ
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है।।"
एक नया दर्द ही...
पुराने दर्द की दवाई है...!!
तो भी हसना पड़ता है...
कोई जब पूछे कैसे हो...??
तो मजे में हूँ कहना पड़ता है..
यहाँ हर एक को नाटक करना पड़ता है.
"माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती..
यहाँ आदमी आदमी से जलता है...!!"
फूलों का क़त्ल कर आए हम।
वहाँ एक और गुनाह कर आए हम ....
क्यूंकिएक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले .!!.
वक़्त पीछे ही पड़ गया मेरे..!!
पर घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना डाला !!!
बचपन वाला 'इतवार' अब नहीं आता |
क्यूँ वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ?
हँसती-खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है..
और
आज कई बार
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..
रिश्तो को निभाते निभाते..
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते..
और हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते..
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह
करता हूँ..
पर दो वक़्त की रोटी केजुगाड़ में फुर्सत नहीं मिलती दोस्तों
पता नही था की, 'किमत चेहरों की होती है!!'
एक उसका 'अहम' और दूसरा उसका 'वहम'..
वे प्रधानमंत्री कैसे बन गए - ओशो
बाटी खाने के नियम
चोरी ऊपर से सीनाज़ोरी
चोरी ऊपर से सीनाज़ोरी!
एक बार एक आदमी बड़ी आराम से अपनी गाड़ी में जा रहा था कि अचानक सामने से आ रही एक महिला की गाड़ी आ कर उसकी गाड़ी से टकरा गयी, पर एक्सिडेंट के बाद दोनों सुरक्षित बच गए।
जब दोनों गाड़ी से बाहर आये तो महिला ने पहले अपनी गाड़ी को देखा जो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, फिर वो सामने की तरफ गयी जहाँ आदमी भी अपनी गाड़ी को बड़ी गौर से देख रहा था।
तभी वह महिला उससे रूबरू होते हुए बोली, "देखिये कैसा संयोग है कि गाड़ियाँ पूरी तरह से टूट-फूट गयी पर हमें चोट तक नहीं आई। यह सब भगवान की मर्जी से हुआ है ताकि हम दोनों मिल सकें। मुझे लगता है कि अब हमें आपस में दोस्ती कर लेनी चाहिए।"
आदमी ने भी सोचा कि इतना नुक्सान होने के बाद भी गुस्सा करने के बजाय दोस्ती के लिए कह रही है तो कर लेता हूँ और बोला, "आप बिल्कुल ठीक कह रही हैं कि ये सब भगवान की मर्जी से हुआ है।"
तभी महिला ने कहा, "एक चमत्कार और देखिये कि पूरी गाड़ी टूट-फूट गयी पर अंदर रखी शराब की बोतल बिल्कुल सही है।"
आदमी ने कहा, "वाकई यह तो हैरान करने वाली बात है।"
महिला ने बोतल खोली और बोली, "आज हमारी जान बची है, हमारी दोस्ती हुई है तो क्यों न थोड़ी सी ख़ुशी मनाई जाए।"
महिला ने बोतल को उस आदमी की तरफ बढ़ाया उसने भी बोतल को पकड़ा और मुहं से लगाया और आधी करके बोतल वापस महिला को दे दी।
फिर कहने लगा, "आप भी लीजिये।"
महिला ने बोतल को पकड़ा उसका ढक्कन बंद किया और एक तरफ रख दी।
आदमी ने पूछा, "क्या आप शराब नहीं पियेंगी?"
महिला बड़े आराम से बोली, "नहीं ...मुझे लगता है मुझे पुलिस का इंतज़ार करना चाहिए ताकि मैं बता सकूँ कि इस शराबी ने मेरी गाडी ठोक दी है।"
2014-11-22
मजा ही कुछ और है
'Maja he kcuch or hai'
दांतों से नाखून काटने का
छोटों को जबरदस्ती डांटने का
पैसे वालों को गाली बकने का
मूंगफली से ठेले से मूंगफली चखने का
कुर्सी पे बैठ कर कान में पैन डालने का
और रोडवेज की बस की सीट में से स्पंज
निकालने का
चुटकुले - पति पत्नी
अब कैसा है तुम्हारा सिरदर्द?
“पापा, दीदी रो रही है
लेकीन
जीजु तो नही रो रहे !”
2014-11-21
पूर्ण विराम का आतंक
2014-11-20
बहु और बेटी
लेडी 2: बहु तो बहुत बुरी है,
रोज लेट उठती है,
मेरा बेटा उसके लिए चाय
बनाता है, घर का कोई भी
7th pay commission DRAFT MEMORANDUM
HIGHLIGHTS OF THE DRAFT MEMORANDUM TO BE SUBMITTED
हम हॅसना नहीं छोडते
और ना गम बेच पाता हूॅ !
हर रोज बाजार जाता हूॅ.....!
लोग "रूलाना" नहीं छोडते.. और हम "हॅसना" नहीं छोडते...
ग़रीब कौन
उनके पास 10- 10 गाये है
2014-11-19
दुसरो की भलाई ईश्वर का कार्य
इंसान की उम्र
अपने पसंद के पति
प्यार को समझे और उसे महत्व दे
करोडों का घाटा
दुष्ट कर्म छोडकर सदैव अच्छे कर्म करे
भगवान् के गुणों का तत्व - रहस्य
भगवान् सम्पूर्ण धर्म , ऎश्वर्य ,यश ,श्री ,ज्ञान , वैराग्य ,त्याग , प्रेम,दया , विनय ,करुणा, क्षमा , शांति ,सत्य ,संतोष ,सरलता ,कोमलता , उदारता ,भक्तवत्सलता , धीरता ,वीरता, गम्भीरता ,निर्भयता , बुद्धिमता ,सहजता , इत्यादि अनंत गुणों के महान सागर हैं। भगवान् के गुणों का तत्व यह है की स्वयं भगवान् ही इनसब दिव्य गुणोंके रूप में प्रकट हुए हैं, अतः वे गुण भगवान् से अभिन्न हैं। जैसे भगवान् दिव्य चिन्मय हैं , वैसे ही उनके गुण भी दिव्य चिन्मय हैं ,यह समझना ही भगवान् के गुणों का तत्व समझना है .
2014-11-18
जब सहा जिसने अकेले ही सहा
आँख से जब दर्द की बूदें बहीं ,
ले इन्हें घूमा बहुत संसार में ,
आँसुओं का मूल्य जग में कुछ नहीं।
2014-11-17
रोचक जानकारी
2. __ जरूरत से ज्यादा टेंशन आपके दिमाग को कुछ समय के लिए बंद कर सकती है...
3.__ 92% लोग सिर्फ हस देते हैं जब उन्हे सामने वाले की बात समझ नही आती...
4.__ बतक अपने आधे दिमाग को सुला सकती हैंजबकि उनका आधा दिमाग जगा रहता....
5.__ कोई भी अपने आप को सांस रोककर नही मार सकता...
दूध वाले की वसीयत
रियल वर्कर
एक भयानक सत्य
जिंदगी का हर एक दिन खास दिन है
Worth reading
इंतज़ार करो और प्रार्थना करते रहो - कहानी
एक भिखारी , एक सेठ के घर के बाहर खडा होकर भजन गा रहा था और बदले में खाने को रोटी मांग रहा था | सेठानी काफ़ी देर से उसको कह रही थी , रुको आ रही हूं | रोटी हाथ मे थी पर फ़िर भी कह रही थी की रुको आ रही हूं | भिखारी भजन गा रहा था और रोटी मांग रहा था |
चार का दम
घर के विकास हेतु छोटी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण बाते
Difference between Complete and Finished
2014-11-13
कमजोर न्याय व्यवस्था - व्यंग
(Delay in judicial System- A fact)
हाथी ने उसे रोक के उससे भागने का कारण पुछा।
घडी और समय
Indian ministers phone no
गृह मंत्रालय
+911123353881
विदेश मंत्रालय, विदेश मामले मंत्रालय
+919868181930
वित्त मंत्रालय, कॉर्पोरेट मामले, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
शहरी विकास मंत्रालय, आवास तथा शहरी गरीबी उन्मूलन, संसदीय मामले
+919868181988
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग मंत्रालय
+917122727145
रक्षा मंत्रालय
+919822131213
रेल मंत्रालय
+919821589555
कानून एवं न्याय मंत्रालय
+919448123249
जलसंसाधन मंत्रालय, नदी विकास तथा गंगा पुनरुद्धार
+919953813664
अल्पसंख्यक मंत्रालय
+919868181974
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
+911123017681
लघु उद्योग मंत्रालय (सूक्ष्म, लघु तथा मझोले उद्योग)
+919818700040
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
+919013180192
उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय
+919868180337
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी
+919868181730
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
+918800633377
नागरिक उड्डयन मंत्रालय
+919440822599
भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यमिता मंत्रालय
+919868180319
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
+919013180440
खनन एवं इस्पात मंत्रालय
+919013180134
+919425110500
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय
+919013181818
जनजातीय मामले
+919868180206
कृषि मंत्रालय
+919013180251
+919431233001
+919431815551
+919711949789
+919425091516
+919868180049
मानव संसाधन विकास मंत्रालय
+919820075198
विज्ञान एवं तकनीकी, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
+919810115311
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन (स्वतंत्र प्रभार), विदेशी मामले, प्रवासी मामले
आयोजना (स्वतंत्र प्रभार), रक्षा
+919013180525
कपड़ा (स्वतंत्र प्रभार)
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)
+919440585999
कौशल विकास, उद्यमिता (स्वतंत्र प्रभार), संसदीय मामले
+919811119257
आयुष (स्वतंत्र प्रभार), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
+919822122440
+919868180630
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस (स्वतंत्र प्रभार)
युवा मामले और खेल (स्वतंत्र प्रभार)
+919435531147
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन (स्वतंत्र प्रभार)
+919899331117
ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार), कोयला (स्वतंत्र प्रभार), नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा (स्वतंत्र प्रभार)
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग
+919419192900
वाणिज्य एवं उद्योग (स्वतंत्र प्रभार)
+919910020595
संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार), नागरिक उड्डयन
+919873444255
अल्पसंख्य मामले, संसदीय मामले
+919899331115
पेयजल एवं स्वच्छता
+919431800966
गृह मामले
+919426502727
जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा पुनरुद्धार
कृषि
+919825005386
सूक्ष्म, लघु तथा मझोले उद्योग
+919431018799
रसायन एवं उर्वरक
+919868180489
भारी उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यमिता
+919868180264
रेल
+919415209958
+918826611111
पंचायती राज
+919414090050
मानव संसाधन विकास
+919431026399
गृह मामले
+919436460000
कृषि
+919219583103
जनजातीय मामले
+919868180050
उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण
+919868180280
खनन एवं इस्पात
+919425251933
ग्रामीण विकास
+919013180273
मानव संसाधन विकास
+919412750008
+919013180116
वित्त
+919811716444
+919460996611
शहरी विकास, आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन
+919821333300
+919920033330
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग
+919415532346
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
+919876099143
2014-11-12
सुविचार
इतनी शक्ति हमें देना दाता
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे, भूल कर भी कोई भूल हो ना |
दूर अज्ञान के हो अंधेरे, तू हमे ज्ञान की रोशनी दे – 2,
हर बुराई से बचते रहे हम, जितनी भी दे, भली जिन्दगी दे,
बैर हो ना किसी का किसी से, भावना मन में बदले की हो ना,
हम ना सोचें हमे क्या मिला है, हम ये सोचे किया क्या है अर्पण,
फ़ूल खुशियों के बाँटे सभी को, सबका जीवन ही बन जाए मधुबन,
अपनी करूणा का जल तू बहा के, कर दे पावन हर इक मन का कोना,
हर तरफ़ ज़ुल्म है, बेबसी है, सहमा सहमा सा हर आदमी है
पाप का बोझ बढता ही जाए, जाने कैसे ये धरती थमी है
बोझ ममता का तू ये उठा ले, तेरी रचना का ये अंत हो ना!
इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना –
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे, भूल कर भी कोई भूल हो ना |