2014-10-31

मंदिर मेँ भी लेन देन

आज मंदिर में बहुत भीड़ थी, एक लड़का दर्शन के लिए लगी लम्बी लाइन को कौतुहल से देख रहा था,
तभी पास में एक पंडित जी  आ गए,.

नज़र और नसीब

बहुत अच्छे विचार



नज़र और नसीब का
कुछ ऐसा इत्तफाक हैं कि
नज़र को अक्सर वही
चीज़ पसंद आती हैं

2014-10-29

सूर्याष्टक

सूर्याष्टक 


आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर।
दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर मनोस्तु ते।।

सप्ताश्चरथमारूढं प्रचण्डं कश्यपात्ममज्म।
श्वेतपद्मधरं देवं तं सूर्यं प्रणमाम्यहम्।।

श्री शनि चालीसा

श्री शनि चालीसा 
(Shri Shani Chalisa)
॥दोहा॥ जय गणेश गिरिजा सुवन, मंगल करण कृपाल।
दीनन के दुख दूर करि, कीजै नाथ निहाल॥

जय जय श्री शनिदेव प्रभु, सुनहु विनय महाराज।
करहु कृपा हे रवि तनय, राखहु जन की लाज॥

छठ पूजा की विधि

छठ पूजा की विधि

सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठकर शौच आदि कार्यों से निवृत्त होकर नदी के तट पर जाकर आचमन करें तथा सूर्योदय के समय शरीर पर मिट्टी लगाकर स्नान करें। इसके बाद पुन: आचमन कर शुद्ध वस्त्र धारण करें और सप्ताक्षर मंत्र- ऊँ खखोल्काय स्वाहा से सूर्यदेव को अर्घ्य दें।

छठ पूजा परंपरा

छठ पूजा परंपरा

दिवाली के ठीक छह दिन बाद मनाए जाने वाले छठ महापर्व का हिंदू धर्म में विशेष स्थान है। छठ पूजा के परंपरा की ओर दृष्टि डालें तो इसका प्रारंभ महाभारत काल में कुंती द्वारा सूर्य की आराधना व पुत्र कर्ण के जन्म के समय से माना जाता है। मान्यता है कि छठ देवी सूर्य देव की बहन हैं और उन्हीं को प्रसन्न करने के लिए सूर्य और जल की महत्ता को मानते हुए, इन्हें साक्षी मान कर भगवान सूर्य की आराधना की जाती है। 

2014-10-28

पैसे नहीं रिश्ते बनाये - कहानी

आइए, एक बहुत मर्मस्पर्शी कहानी पढ़ते हैँ ।
जरा लम्बी है, पर अच्छी चीजों के लिए कुछ तो धैर्य देना होगा ना ।
जिँदगी की अहमियत समझाती है ये...
बात बहुत पुरानी है। आठ-दस साल पहले की।
मैं अपने एक मित्र का पासपोर्ट बनवाने के लिए दिल्ली के पासपोर्ट ऑफिस गया था।

सुखी और स्वस्थ रहने का उपाय

सुखी और स्वस्थ रहने का उपाय
 
एक मनोवैज्ञानिक स्ट्रेस मैनेजमेंट के बारे में, अपने दर्शकों से मुखातिब था..
उसने पानी से भरा एक ग्लास उठाया...
सभी ने समझा की अब "आधा खाली या आधा भरा है".. यही पूछा और समझाया जाएगा..
मगर मनोवैज्ञानिक ने पूछा.. कितना वजन होगा इस ग्लास में भरे पानी का..??

नेताजी और नौकरी

एक फेमस  नेताजी ने माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी के लिए अप्लाई किया।
कुछ दिनों के बाद जवाब आया - Dear Mr. Neta ji You do not meet our requirements..
.
Please do not send any further correspondence..

बैंक मैनेजर और पेमेंट

5 बज रहे थे ब्राँच के लगभग सारे जरुरी काम निपट चुके थे कैशियर कैश-बुक लिखने जा ही रहा था, तभी ब्राँच मैनेजर के पास एक फोन आ गया, फोन पर कोई महिला बड़ी मीठी मे बोली मुझे दस हजार रुपये के भुगतान की
आवाशयकता है, मैनेजर ने टाइम हो जाने की मजबूरी बताते हुए मना कर दिया

2014-10-27

नर्क की सैर

एक बार एक व्यक्ति मरकर नर्क में

पहुँचा, तो वहाँ उसने देखा कि प्रत्येक

व्यक्ति को किसी भी देश के नर्क में जाने

की छूट है । उसने सोचा,

चलो अमेरिका वासियों के नर्क में जाकर देखें,

जब वह वहाँ पहुँचा तो द्वार पर पहरेदार से

उसने पूछा - क्यों भाई अमेरिकी नर्क में

क्या-क्या होता है ? पहरेदार बोला - कुछ खास नहीं, सबसे पहले आपको एक इलेक्ट्रिक

चेयर पर एक घंटा बैठाकर करंट दिया जायेगा,

फ़िर एक कीलों के बिस्तर पर आपको एक घंटे

लिटाया जायेगा, उसके बाद एक दैत्य आकर

आपकी जख्मी पीठ पर पचास कोडे

बरसायेगा...  ! यह सुनकरवह

व्यक्ति बहुत घबराया और उसने रूस के नर्क

की ओर रुख किया, और वहाँ के पहरेदार से

भी वही पूछा, रूस के पहरेदार ने भी लगभग

वही वाकया सुनाया जो वह अमेरिका के नर्क

में सुनकर आया था । फ़िर वह व्यक्ति एक-

एक करके सभी देशों के नर्कों के दरवाजे

जाकर आया, सभी जगह उसे  भयानक किस्से सुनने को मिले । अन्त में

जब वह एक जगह पहुँचा,

देखा तो दरवाजे पर लिखा था "भारतीय नर्क" और उस दरवाजे के बाहर उस नर्क में

जाने के लिये लम्बी लाईन लगी थी, लोग भारतीय नर्क में जाने को उतावले हो रहे थे,

उसने सोचा कि जरूर यहाँ सजा कम मिलती होगी... तत्काल उसने पहरेदार से

पूछा कि सजा क्या

है ? पहरेदार ने

कहा - कुछ खास नहीं...सबसे पहले

आपको एक इलेक्ट्रिक चेयर पर एक

घंटा बैठाकर करंट दिया जायेगा, फ़िर एक

कीलों के बिस्तर पर आपको एक घंटे लिटाया जायेगा, उसके बाद एक दैत्य आकर

आपकी जख्मी पीठ पर पचास कोडे

बरसायेगा...  ! चकराये हुए व्यक्ति ने

उससे पूछा - यही सब तो बाकी देशों के नर्क

में भी हो रहा है, फ़िर यहाँ इतनी भीड

क्यों है ? पहरेदार बोला - इलेक्ट्रिक चेयर

तो वही है, लेकिन बिजली नहीं है, कीलों वाले

बिस्तर में से कीलें कोई निकाल ले गया है,

और कोडे़ मारने वाला दैत्य

सरकारी कर्मचारी है, आता है, दस्तखत

करता है और चाय-नाश्ता करने

चला जाता है...और कभी गलती से

जल्दी वापस आ भी गया तो एक-दो कोडे़

मारता है और पचास लिख देता है...चलो आ
जाओ अन्दर !!!
East or West, India is The Best.....
😜😜😜😜

किसान का घोडा एवं बकरा

एक बार एक किसान का घोडा बीमार हो गया। उसने उसके इलाज के लिए डॉक्टर को बुलाया।


डॉक्टर ने घोड़े का अच्छे से मुआयना किया और बोला, "आपके घोड़े को काफी गंभीर बीमारी है। हम तीन दिन तक इसे दवाई देकर देखते हैं, अगर यह ठीक हो गया तो ठीक नहीं तो हमें इसे मारना होगा। क्योंकि यह बीमारी दूसरे जानवरों में भी फ़ैल सकती है।"


दिवाली को मरते देखा

पटाखो कि दुकान से दूर हाथों मे,
कुछ सिक्के गिनते मैने उसे देखा...
एक गरीब बच्चे कि आखों मे,
मैने दिवाली को मरते देखा.

मेरी बगिया के अमरुद

मेरी बगिया के अमरुद
छाँव में बैठी भौजाई
अमरुद तो बहाना था
उनपे रौब जमाना था
मैंने कहा देखो भौजाई 

रिश्ता

"" पिता पतंग उड़ा रहा था बेटा ध्यान से देख रहा था

थोड़ी देर बाद बेटा बोला पापा ये धागे की वजह से पतंग और ऊपर नहीं जा पा रही है इसे तोड़ दो पिता ने धागा तोड़ दिया पतंग थोडा सा और ऊपर गई और उसके बाद निचे आ गई .

मेडिकल प्रैक्टिस में रोजमर्रा की कुछ रोचक बातें

मेडिकल प्रैक्टिस में रोजमर्रा की कुछ रोचक बातें 
================================

* मरीज रोता कराहता आता है दिखाता दवा लिखवाता है और चलते चलते पूछता है--डा.साहब कोई बात तो नहीं है?

हृदय की देखभाल कैसे करें

हृदय की देखभाल
हृदय की देखभाल

हार्ट स्पेशलिस्ट देवी शेट्टी से साक्षात्कार के अंश(चिकित्सा संसार ट्रस्ट द्वाराजनहित में जारी)

एक चर्चा डाॅ. देवी शेट्टी से जो कि नारायणा हृदयालया बैंगलोर मई हार्ट स्पेशलिस्ट है, से विप्रो द्वारा की गई जिसके प्रमुख अंश नीचे दिये जा है (हिंदी रूपांतरण)


प्रश्न - एक आम आदमी के लिये अपने हृदय की सुरक्षा के नियम क्या है?
उत्तर - भोजन - जिसमें कार्बोहाईड्रेट की मात्रा कम हो, प्रोटीन की मात्रा अधिक हो और उसमें तेल की मात्रा भी कम हो।

सफलता के 20 मँत्र

!!! "सफलता के 20  मँत्र " !!!

1.खुद की कमाई  से कम
          खर्च हो ऐसी जिन्दगी
          बनाओ..!

2. दिन  मेँ कम  से कम
           3 लोगो की प्रशंशा करो..!

2014-10-26

सावजीभाई ढोलकिया का बिजनेस मंत्र

ज्यादा पढ़ा नहीं इसलिए बांट दिए 50 करोड़: सावजीभाई ढोलकिया

दिवाली पर सूरत गुजरात के हीरे व्यवसायी सावजीभाई ढोलकिया की दरियादिली की चर्चा पूरे देश में है। हरिकृष्णा एक्सपोर्ट के चेयरमैन सावजीभाई ने अपने 1200 कर्मचारियों को ऐसे गिफ्ट दिए कि लोग दंग रह गए। इन्होंने 525 कर्मचारियों को 3.5 लाख रुपए की हीरे की जूलरी दी। उन 200 कर्मचारियों को दो कमरे के फ्लैट मिले हैं जिनके पास घर नहीं थे। इसके साथ ही 491 कर्मचारियों को गिफ्ट में कार मिली। कंपनी ने इसे लॉयल्टी बोनस कहा है। सावजीभाई ने कहा कि अब वह हीरे की पॉलिश करने वाले अपने कर्मचारियों को डायमंड इंजिनियर कहा करेंगे। ढोलकिया ने 1991 में अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर एक करोड़ रुपए की रकम से बिजनस की शुरुआत की थी। आज की तारीख में इनका बिजनस 6000 करोड़ रुपए का हो गया है।

2014-10-25

फुलझड़ियाँ

"नीयत" कितनी भी अच्छी हो,
दुनिया आपको आपके दिखावेसे जानती है,
और "दिखावा कितना भी अच्छा हो
"उपरवाला" आपको नीयत से जानता है.......

विश्वास करनेसे पूर्व लोगोंको
अच्छी तरह परख लीजिये....
क्योंकि हम ऐसी दुनियां में रहते है,
जहाँ नकली निम्बू पानी
(Limca, Sprite)
से आपका  स्वागत होता है,
और असली निम्बू पानी
(Finger bowl)
हाथ धोने के लिए दिया जाता है।

अर्ज़ किया हैं...

रोक दो मेरे जनाजे को अब
मुझमे जान आ रही हैं..
आगे से थोडा राईट ले लो
दारु की दूकान आ रही हैं |
👍👍👍👍👍👍👍
🍺🍻🍸🍷🍻🍺
💥"बोतल छुपा दो कफ़न में मेरे,
💥शमशान में पिया करूंगा,
💥जब खुदा मांगेगा हिसाब,
💥तो पैग बना कर दिया करूंगा"
💥"नशा" "महोब्बत " का हो
💥"शराब" का हो ...-
💥या -"whatsapp  " का  हो
💥" होश "  तीनो मे खो जाते  है
💥" फर्क " सिर्फ इतना है की,
🍷"शराब" सुला देती  है  ..
💘"महोब्बत " रुला  देती  है ,
- और -
🙏"whatsapp " यारो  की
याद दिला  देती  है  ..!

        🙏   समर्पित 🙏
🌹सभी प्यारें  दोस्त के लिए🌹 ┓┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈
┈┈┈┣┫┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈
┈┈╭╯╰╮┈┏━┓┈┏━┓┈┈
┈┈┃╭╮┃┈┣━┫┈┣━┫┈┈
┈┈┃┣┫┃┈╰┳╯┈╰┳╯┈┈
╲╲┃┗┛┃╲╲┃╲╲╲┃╲╲╲
╲╲╰━━╯╲╲┻╲╲╲┻╲╲╲
🍷जाम पे 🍷जाम पीने का क्या फ़ायदा?
शामको पी, सुबह उतर   जाएगी. 🍷🍷🍷🍷
💦अरे दो बून्द दोस्ती के
पी ले ज़िन्दगी सारी नशे में गुज़र जाएगी...💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘..

जीवन में पैतीस पार

35 + उम्र के मित्रो के लिए एक कविता जरूर पड़े

जीवन में पैतीस पार का मर्द........

कैसा होता है ?

थोड़ी सी सफेदी कनपटियों के पास,

खुल रहा हो जैसे आसमां बारिश के बाद,

जिम्मेदारियों के बोझ से झुकते हुए कंधे,

जिंदगी की भट्टी में खुद को गलाता हुआ,

अनुभव की पूंजी हाथ में लिए,

परिवार को वो सब देने की जद्दोजहद में,

जो उसे नहीं मिल पाया था,

बस बहे जा रहा है समय की धारा में,

एक खूबसूरत सी बीवी,

दो प्यारे से बच्चे,

पूरा दिन दुनिया से लड़ कर थका हारा,

रात को घर आता है, सुकून की तलाश में,

लेकिन क्या मिल पाता है सुकून उसे,

दरवाजे पर ही तैयार हैं बच्चे,

पापा से ये मंगाया था, वो मंगाया था,

नहीं लाए तो क्यों नहीं लाए,

लाए तो ये क्यों लाए वो क्यों नहीं लाए,

अब वो क्या कहे बच्चों से,

कि जेब में पैसे थोड़े कम थे,

कभी प्यार से, कभी डांट कर,

समझा देता है उनको,

एक बूंद आंसू की जमी रह जाती है,

आँख के कोने में,

लेकिन दिखती नहीं बच्चों को,

उस दिन दिखेगी उन्हें, जब वो खुद, बन जाएंगे माँ बाप अपने बच्चों के,

खाने की थाली में दो रोटी के साथ,

परोस दी हैं पत्नी ने दस चिंताएं,

कभी,

तुम्हीं नें बच्चों को सर चढ़ा रखा है,

कुछ कहते ही नहीं,

कभी,

हर वक्त डांटते ही रहते हो बच्चों को,

कभी प्यार से बात भी कर लिया करो,

लड़की सयानी हो रही है,

तुम्हें तो कुछ दिखाई ही नहीं देता,

लड़का हाथ से निकला जा रहा है,

तुम्हें तो कोई फिक्र ही नहीं है,

पड़ोसियों के झगड़े, मुहल्ले की बातें,

शिकवे शिकायतें दुनिया भर की,

सबको पानी के घूंट के साथ,

गले के नीचे उतार लेता है,

जिसने एक बार हलाहल पान किया,

वो सदियों नीलकंठ बन पूजा गया,

यहाँ रोज़ थोड़ा थोड़ा विष पीना पड़ता है,

जिंदा रहने की चाह में,

फिर लेटते ही बिस्तर पर,

मर जाता है एक रात के लिए,

क्योंकि

सुबह फिर जिंदा होना है,

काम पर जाना है,

कमा कर लाना है,

ताकि घर चल सके,....ताकि घर चल सके.....ताकि घर चल

कैसी भी हो एकबहन होनी चाहिये

एक बहीण काय असावे

कैसी भी हो एक
बहन होनी चाहिये..........।
.
बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली.
छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली..........॥

हो गई है पीर पर्वत-सी

हो गई है पीर...

हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए,
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।

अंगूर के फायदे

अंगूर में विटामिन्स ,पोटेशियम , मैगनेशियम और आयरन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। अंगूर में एेसे एंटीऑक्सीडेंट पाएं जाते है जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते है। अंगूर सिर्फ हमारे शरीर के लिए ही नहीं ब्लकि हमारे चेहरे की त्वचा के लिए भी फायदेमंद साबित हुआ है। अंगूर का सेवन करने से कई रोगों से राहत पाई जा सकती है।पेट संबंधित रोगों से निजात पाई जा सकती है।


महत्‍वपूर्ण उपयोग- 

1   अंगूर ब्लड प्रेशर वालो के लिय बहुत उपयोगी है ।

2   एनीमिया होने पर अंगूर का सेवन करना बहुत फायेदेमंद होता है ।

3  अंगूर ग्लूकोज शुगर एवं आयरन की कमी को दूर करता है ।

4  अंगूर को नमक काली मिर्च के साथ खाने से कब्ज में बहुत फायेदा होता है।

5  अंगूर स्फूर्ति एवं शरीर में रोग प्रतिरोधक श्रमता को बढाता है ।


बचपन वाला वो रविवार

90 का दूरदर्शन और हम -

1.सन्डे को सुबह-2 नहा-धो कर
टीवी के सामने बैठ जाना

2."रंगोली"में शुरू में पुराने फिर
नए गानों का इंतज़ार करना

2014-10-24

गोवर्धन पूजा (Govardhana Puja)

Forth day of Deepawali Festival .....Govardhana Puja



गोवर्धन पूजा का दिन दीवाली पूजा के अगले दिन पड़ता है और इस दिन को भगवान कृष्ण द्वारा इन्द्र देवता को पराजित किये जाने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। कभी-कभी दीवाली और गोवर्धन पूजा के बीच एक दिन का अन्तराल हो सकता है।

धार्मिक ग्रन्थों में कार्तिक माह की प्रतिपदा तिथि के दौरान गोवर्धन पूजा उत्सव को मनाने का बताया गया है। हिन्दू कैलेण्डर में गोवर्धन पूजा का दिन अमावस्या तिथि के एक दिन पहले भी पड़ सकता है और यह प्रतिपदा तिथि के प्रारम्भ होने के समय पर निर्भर करता है।

गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पूजा भी कहा जाता है। इस दिन गेहूँ, चावल जैसे अनाज, बेसन से बनी कढ़ी और पत्ते वाली सब्जियों से बने भोजन को पकाया जाता है और भगवान कृष्ण को अर्पित किया जाता है।

महाराष्ट्र में यह दिन बालि प्रतिपदा या बालि पड़वा के रूप में मनाया जाता है। वामन जो कि भगवान विष्णु के एक अवतार है, उनकी राजा बालि पर विजय और बाद में बालि को पाताल लोक भेजने के कारण इस दिन उनका पुण्यस्मरण किया जाता है। यह माना जाता है कि भगवान वामन द्वारा दिए गए वरदान के कारण असुर राजा बालि इस दिन पातल लोक से पृथ्वी लोक आता है।


अधिकतर गोवर्धन पूजा का दिन गुजराती नव वर्ष के दिन के साथ मिल जाता है जो कि कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष के दौरान मनाया जाता है। गोवर्धन पूजा उत्सव गुजराती नव वर्ष के दिन के एक दिन पहले मनाया जा सकता है और यह प्रतिपदा तिथि के प्रारम्भ होने के समय पर निर्भर करता है।

On this day, Govardhana Puja is performed. Many thousands of years ago, Lord Krishna caused the people of Vraja to worship this sacred hill. From then on, every year, Hindus worship Govardhana to honour that first Puja done by the people of Vraja.