2014-10-11

कुछ मशहूर शायरिया

मेहनत इतनी खामोशी से करो
कि कामयाबी शोर मचा दे...
● ● ● ● ● ●
“थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!”
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और
खाली जेब ने ' इन्सानो ' की.
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,
अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है।
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं,
हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर,
की पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं...!!!
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
माचिस की ज़रूरत यहाँ नहीं पड़ती,
यहाँ आदमी आदमी से जलता है..
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट ये ढूँढ रहे है की मंगल
ग्रह पर जीवन है या नहीं
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है
या नही..
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात "आख़री"
होगी,
ना ज़ाने कौनसी रात "आख़री" होगी..
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से,
ना जाने कौनसी "मुलाक़ात" आख़री होगी..
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो
तरीके बदलो, ईरादे नही..
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
ग़ालिब ने खूब कहा है..:
ऐ चाँद तू किस मजहब का है
ईद भी तेरी और करवाचौथ भी तेरा..
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
भगवान से वरदान माँगा
कि दुश्मनों से
पीछा छुड़वा दो,
अचानक दोस्त
कम हो गए...
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
" जितनी भीड़ ,
बढ़ रही
ज़माने में..।
लोग उतनें ही,
अकेले होते
जा रहे हे...।।।
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
इस दुनिया के
लोग भी कितने
अजीब है ना ;
सारे खिलौने
छोड़ कर
जज़बातों से
खेलते हैं...
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
किनारे पर तैरने वाली
लाश को देखकर
ये समझ आया...
बोझ शरीर का नही
साँसों का था....
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
दोस्तो के साथ
जीने का इक मौका
दे दे ऐ खुदा...
तेरे साथ तो
हम मरने के बाद
भी रह लेंगे....
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
“तारीख हज़ार
साल में बस इतनी
सी बदली है…
तब दौर
पत्थर का था
अब लोग
पत्थर के हैं..."
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
हम वक्त और
हालात के
साथ 'शौक'
बदलते हैं,,
दोस्त नही ... !!
º•○●º•○●º•○●º•○●º•○●
जिंदगी और भी मज़ेदार होती,
अगर दुःख ''Made in China'' होते..😀. -------
तेरा प्यार भी प्याज कि तरह निकला...
परतें खुलती गयी
आंसूं निकलते गए...!!!

No comments:

Post a Comment