2014-10-18

करोड़पति बनना है तो नौकरी छोडिये

क्या आपने कहीं देखा है किसी कोई नोकरी पेशा व्यक्ति करोड़पति. हाँ भ्रष्ट नोकरी पेशा वालों को छोडकर. यदि हम अपने आस पास देखे तो कोई भी नोकरी पेशा करोड़पति नहीं मिलेगा .
यदि हम अपने शहर के किन्ही पांच करोड़पतियों की लिस्ट बनाये तो इन सभी में एक बात कामन  है. लोग इनके यहाँ नौकरी करते हैं पर ये किसी के यहाँ नौकरी नहीं करते. ये सभी उद्यमी हैं, Entrepreneurs हैं, Businessmen  हैं पर employee  नहीं हैं.

तो क्या सोच रहे है जनाब नोकरी छोडो और रिस्क लो. अगर Dheerubhai Ambani ने petrol pump की नौकरी नहीं छोड़ी होती तो क्या आज  Reliance  जैसी company होती? अगर Narayan Murthy ने Patni Computers की अपनी नौकरी नहीं छोड़ी होती तो क्या आज Infosys का कोई वजूद होता? Amitabh Bachchan  ने भी पहले  Shaw Wallace और बाद में Bird & Co, नमक एक  shipping firm में काम किया, अगर उन्होंने भी अपने दिल कि आवाज़ नहीं सुनी होती तो भला भारत को कहाँ मिलता इतना बड़ा महानायक?


कोई रिस्क न लेना ही जिंदगी की सबसे बड़ा रिस्क है .

No comments:

Post a Comment