2014-10-13

व्हाटस एप्प मै बैक अप कैसे ले

मैसेजिंग ऐप व्हाट्स एप में कभी-कभी धोखे से हमसे कई जरूरी मैसेज डिलीट हो जाती है या फिर फोन की मैमोरी कम होने की वजह से हमें मैसेज और दूसरे डेटा डिलीट करने पड़ जाते हैं,
अपने डेटा को डिलीट करने से पहले आप चाहें तो अपने सारे व्हाट्स एप मैसेज का बैकप लेकर उसे सेव कर सकते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर कभी भी व्हाट्स एप मैसेज देखे जा सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कोई भी एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं, आपके व्हाट्स एप में ही डेटा बैकप लेने का ऑप्‍शन दिया गया है।

एंड्रायड फोन में व्हाट्स एप ऑटोमेटिक आपके सारे मैसेज को एक अलग फोल्‍डर में सेव करके रखता है। ये फोल्‍डर आपके फोन की इंटरन मैमोरी में सेव रहता है लेकिन अगर आप चाहें तो मैन्‍यूअली भी अलग से एक फोल्‍डर बना सकते हैं जिसमें व्हाट्स एप का सारा डेटा सेव होता रहेगा।

एंड्रायड फोन में व्हाट्स एप का बैकप लेने के लिय

No comments:

Post a Comment