2014-12-31

अपनी तो दुनिया ही दोस्तो से है

.      खुशी भी दोस्तो से है      

 गम भी दोस्तो से है    
 तकरार भी दोस्तो से है    
 प्यार भी दोस्तो से है    
 रुठना भी दोस्तो से है    
 मनाना भी दोस्तो से है     
 बात भी दोस्तो से है   

5 करोड़ की लाटरी

5 करोड़ की लाटरी 


एक लडकी की 5 करोड़
की लाटरी निकली..
कंपनी ने सोचा..
अचानक बताया तो लड़की
अटेक से मर सकती है..
कंपनी ने एक बाबा को
ये काम दिया कि लड़की को
ऐसे बताओ की वो अटेक से
मर न जाये !

सेल्समेन का मैनेजमेंट

सेल्समेन का मैनेजमेंट

एक लड़के को सेल्समेन के इंटरव्यू में इसलिए बाहर कर दिया गया क्योंकि ..
उसे अंग्रेजी नहीं आती थी।
लड़के को अपने आप पर पूरा भरोसा था।
उसने मैनेजर से कहा कि आपको अंग्रेजी से क्या मतलब ?
यदि मैं अंग्रेजी वालों से ज्यादा बिक्री न करके दिखा दूं तो मुझे तनख्वाह मत दीजिएगा।
मैनेजर  को उस लड़के बात जम गई।
उसे नौकरी पर रख लिया गया।
फिर क्या था ..

Where did the year go

Where did the year go?

Where did the year go?

Suddenly it is December.. Again

And we realize that with giant strides we started in January and within a blink of an eye, 2014 is on its back and over!

2014-12-30

ऋग्वेद के अनुसार सुखी जीवन के मन्त्र

ऋग्वेद के अनुसार सुखी जीवन के मन्त्र 

आज का मानव निरंतर सुखों की खोज में है किन्तु कार्य व्यवहार, दिनचर्या उसकी ऐसी है की सुख उस के पास आना ही नहीं चाहते | यदि ऋग्वेद में बताये गए मंत्रो का पालन किया जाये तो जीवन की सुखी बनाया जा सकता है 

नामदेव के चुटकुले भाग - 1

नामदेव के चुटकुले


चुटकुले में लिये गए नाम काल्पनिक है इनका किसी भी व्यक्ति या समाज से कोई सम्बन्ध नहीं है.  

बिल्कुल नया है >>>

एक बुढ़िया सिनेमा हाल में कोल्ड-ड्रिंक की बोतल लेके बैठी थी।
कभी 15 मिनट में मुँह को लगाती, तो कभी 20 मिनट में।
यह देखकर पास बैठे नामदेव को गुस्सा आ गया।
उसने बुढ़िया से बोतल छीनी और पूरी एक घूट में पीकर बोला: ऐसे पीते हैं।

2014-12-29

मैं वैंटीलेटर पर हूं

मैं वैंटीलेटर पर हूं

यमलोक के दरवाजे पर दस्तक हुई तो यमराज ने जाकर दरवाजा खोला। उन्होंने बाहर झांका तो एक मानव को सामने खड़ा पाया। यमराज ने कुछ बोलने के लिए मुंह खोला ही था कि वह एकाएक गायब हो गया। 

यमराज चौंके और फिर फाटक बंद कर लिया। तकाल फिर दस्तक हुई। उन्होंने फिर दरवाजा खोला। उसी मानव को फिर सामने मौजूद पाया, लेकिन वह आया और फिर गायब हो गया।

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला

जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला


जिन्दगी का एक ओर वर्ष कम हो चला,
कुछ पुरानी यादें पीछे छोड़ चला..
कुछ ख्वाईशैं दिल मे रह जाती हैं..
कुछ बिन मांगे मिल जाती हैं ..
कुछ छोड़ कर चले गये..
कुछ नये जुड़ेंगे इस सफर मे ..

पिता के लिये कविता

पिता के लिये कविता


कविता for all Daddy's
वो पिता होता है
वो पिता ही होता है
जो अपने बच्चो को अच्छे
विद्यालय में पढ़ाने के लिए
दौड भाग करता है...
उधार लाकर डोनेशन भरता
है, जरूरत पड़ी तो किसी के भी
हाथ पैर भी पड़ता है
....... वो पिता होता हैं ।।

विद्यालय का निरीक्षण

विद्यालय का निरीक्षण 



आज विद्यालय में बहुत चहल पहल है ।
.
सब कुछ साफ - सुथरा , एक दम
सलीके से ।
.
सुना है निरीक्षण को कोई
साहब आने वाले हैं ।
.
पूरा विद्यालय चकाचक ।
.

परिवार के बिना जीवन नहीं

परिवार के बिना जीवन नहीं

"परिवार" से बड़ा कोई "धन" नहीं!
"पिता" से बड़ा कोई "सलाहकार" नहीं!

2014-12-28

How to keep winter care of your heart

How to keep winter care of your heart



In the winter cold has become stronger with the increase in heart patients Problems. Doctors say in the winter than in normal times, several times the risk of Hart attack raises.

In the winter of concentrated blood circulation in the body cannot properly. The heart patients need to take precautions. The first attack came within five hours or more before the patient should receive treatment. To attack a second time and the third time in four should get treatment within three hours.

ठंड के मोसम में कैसे रखें अपने दिल का ख्याल

ठंड के मोसम में कैसे रखें अपने दिल का ख्याल


सर्दियों मै ठंड बडने के साथ दिल के मरीजों की परेशानीयां बढ़ने लगती हैं। डॉक्टरों के अनुसार सर्दी के मौसम में हार्टअटैक का खतरा सामान्य दिनों की अपेक्षा कई गुना तक बढ़ जाता है। सर्दी के मौसम में खून गाढ़ा हो जाने के कारण शरीर में रक्त का संचार सही तरके से नहीं हो पाता। ऐसे में दिल के रोगियों को सावधानी बरतने की जरूरत होती है। पहली बार अटैक आया है तो मरीज को पांच घंटे के भीतर या इससे भी पहले उपचार मिल जाना चाहिए। दूसरी बार अटैक में चार और तीसरी बार में तीन घंटे के भीतर उपचार मिल जाना चाहिए।

मेरी प्यारी पत्नी

" मेरी प्यारी पत्नी.!!!


" सवाल "  कुछ भी हो,
          " जवाब  " तुम  ही हो.
  "  रास्ता " कोई भी हो,
              " मंज़िल " तुम ही हो.
  "  दु:ख " कितना भी हो,
              " खुशी " तुम  ही  हो.

2014-12-27

मियां की जूती, मियां के सर

गजब इतिहास.. जानो तो जरा..!!


काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पेशावर से लेकर कन्याकुमारी तक महामना ने इसके लिए चंदा एकत्र किया था, जो उस समय करीब एक करोड़ 64 लाख रुपए हुआ था।

काशी नरेश ने जमीन दी थी तो दरभंगा नरेश ने 25 लाख रुपए से सहायता की थी। वहीं हैदराबाद के निजाम ने कहा कि इस विवि से पहले ‘हिंदू’ शब्द हटाओ फिर दान दूंगा।

तेजाब हमले में घायल लड़की के दिल से

तेजाब के हमले में घायल एक लड़की के दिल से निकलीं कुछ पंक्तियाँ
------------------------------------------------------------
चलो, फेंक दिया
सो फेंक दिया....
अब कसूर भी बता दो मेरा
तुम्हारा इजहार था
मेरा इन्कार था
बस इतनी सी बात पर
फूंक दिया तुमने
चेहरा मेरा....
गलती शायद मेरी थी

शाश्वत दाम्पत्य कलेंडर

शाश्वत दाम्पत्य कलेंडर 

जनवरी मे आगाज होता है
नववर्ष का,
पति-पत्नी के बीच बिगुल
बज जाता है संघर्ष का!
मकर संक्रांति पर पत्नी

दोस्त मेँ जिँदगी होनी चाहिए

दोस्त मेँ जिँदगी होनी चाहिए 
dost


एक दोस्त ने नया मोबाइल खरीदा..!!
राहुल : देख, राकेश मैने नया मोबाइल खरीदा..!!
राकेश : वाह.. क्या बात है,
बंदा तेजी मेँ है..

2014-12-26

Becomes a HUMAN

Becomes a HUMAN

When BHAKTI enters FOOD,
FOOD becomes PRASAD,


When BHAKTI enters HUNGER,
HUNGER becomes a FAST,


Life with mobile company

Life with mobile company


College life is like Reliance!
Karlo Duniya Mutthi Mein




थोड़ी सी मन की खटास अटूटप्रेम को भी मिटा सकती है

थोड़ी सी मन की खटास अटूटप्रेम को भी मिटा सकती है

पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया, जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा,मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है अब मैं भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा, दूध बिकने के बाद जब उसे उबाला जाता है .

पी रहे हैं जी रहे हैं - हास्य व्यंग

पी रहे हैं जी रहे हैं - हास्य व्यंग


एक समय की बात है, करंटपुरा नामक कस्बे में दो दोस्त रहा करते थे।  पहला जबर्दस्त पियक्कड़ और दूसरा भला इंसान। दूसरा हमेशा पहले को समझाता रहता ! बाद में दूसरा कामकाज के सिलसिले में कस्बे से शहर जा पहुंचा !कुछ समय कमाई-धमाई की, फिर वापस गांव लौटा ! अपनी नई साइकिल के पैडल मारते हुए सीधे अपने दोस्त के घर पहुँचा ! पहला हमेशा की तरह धुत्त मिला ! दूसरे ने पूछा, 'और क्या चल रहा है। पहला बोला :-कुछ नहीं बस,पी रहे हैं.. जी रहे हैं... तुम सुनाओ...।'

2014-12-25

Quotes Given by Narendra Modi after becoming the PM of India

Quotes Given by Narendra Modi after becoming the PM of India 
भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए विचार


1. ‘I did not get an opportunity to die for the country, but I have got an opportunity to live for the country’
Victory Speech at Vadodara
2. I am a very optimistic man and only an optimistic man can bring optimism in the country.
In the speech given in central hall of Parliament
3. Not only the people of Nepal but also those who believe in the power of democracy are looking at Nepal and this assembly.
While addressing Nepal Assembly

Christmas gives a message of love

क्रिसमस प्रेम का संदेश देने वाला त्योहार 
Christmas gives a message of love 


क्रिसमस प्रेम का संदेश देने वाला त्योहार है। क्रिसमस एक अनोखा पर्व है जो ईश्वर के प्रेम, आनंद एवं उद्धार का संदेश देता है। यह पर्व करीब 2000 वर्ष पूर्व यीशु ख्रीस्त के मनुष्य के रूप में जन्म लेने की याद में मनाया जाता है। जनांकिकी वैज्ञानिकों के अनुसार विश्व के 600 करोड़ लोगों में से करीब एक-तिहाई ईसाई लोग हैं। इनमें से करीब 60 प्रतिशत रोमन कैथोलिक हैं तथा बचे हुए 40 प्रतिशत कई प्रोटेस्टेंट समुदाय के हैं। 

Shiv kheda Quotes शिव खेड़ा के विचार

Shiv kheda Quotes  शिव खेड़ा के विचार


·    विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं , तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं.
·         विजेता बोलते हैं की " मुझे कुछ करना चाहिए " हारने वाले बोलते हैं की " कुछ होना चाहिए.
·      "चरित्र का निर्माण तब नहीं शुरू होता जब बच्चा पैदा होता है; ये बच्चे के पैदा होने के सौ साल पहले से शुरू हो जाता है|
·         सत्य का क्रियान्वन ही न्याय है.

2014-12-24

हनुमान स्तुति अतुलितबलधामं

हनुमान स्तुति अतुलितबलधामं


अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं,
दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम् |
सकलगुणनिधानंवानरणामधीशं,
रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि: ||2||

Short word that are used while chatting on whatsaap

Short word that are used while chatting on whatsaap
  • ASAP   –  As Soon As Possible
  • ASAIC   –  As Soon As I Can
  • LOL   –  Laugh Out Loud, Lots of Love
  • TU   –  Thank You
  • JFY   –  Just For You
  • MTUK   –  More Than You Know
  • OSLT   –  Or Something Like That
  • ACC   –  Actually
  • ACE   –  Excellent or Great

अटल बिहारी वाजपेयी, मदन मोहन मालवीय के लिए भारत रत्न

भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय के लिए, प्रतिष्ठित भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान की घोषणा की।




भारत सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महामना मदन मोहन मालवीय को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है। केंद्रीय कैबिनेट ने दोनों को यह सम्मान देने का फैसला वाजपेयी के 90वें जन्मदिन से एक दिन पहले किया है। मदन मोहन मालवीय का जन्मदिन भी 25 दिसंबर को ही पड़ता है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'राष्ट्रपति बेहद हर्ष के साथ पंडित मदन मोहन मालवीय (मरणोपरांत(  और अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित करते हैं।वाजपेयी के साथ-साथ बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संस्थापक मदन मोहन मालवीय को भी मरणोपरांत भारत रत्न दिए जाने का ऐलान किया गया है।



Quotes Given by Narendra Modi before becoming PM of India

Quotes Given by Narendra Modi before becoming the PM of India

भारत के प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए विचार

Narendra Modi Quotes on Freedom of India

"भारत अंग्रेजों से 1947 में ही आजाद हो गया था लेकिन इसे अभी भी भाईभतीजावाद, शक्ति से जन्मे हुए अहंकार, भ्रस्टाचार, बढ़ी कीमतें ,पुरानी मानसिकताएं और अविश्वास के माहौल से आजाद होने की आवश्यकता है। देश गरीबी से जूझ रहा है इसे नए सोच की आवश्यकता है। "
"India was freed from the British in 1947 but it still needs to become free from nepotism, arrogance stemming from power, corruption, price rise, obsolete mindset and this atmosphere of mistrust. The country is in poverty and needs new thinking (Nayi Soch)!"


Narendra Modi Quotes on Gujarat

"गुजरात ने हमेशा से देश को एक नई राह दिखाई है। महात्मा गांधी और सरदार पटेल ने देश की आजादी के लिए नेतृत्व किया और अब गुजरात कृषि, शिक्षा, और पेट्रो रसायन जैसे कई क्षेत्रों में देश में अग्रणी है."
"Gujarat has always shown a new path to the country. Mahatma Gandhi and Sardar Patel led the country for freedom and now Gujarat is leading the country in many fields like agriculture, education and petrochemicals."

Narendra Modi Quotes Terrorism

"केंद्र सरकार की आतंकवाद से निपटने की कोई इच्छा नहीं है. यह समय की माँगा है कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कारवाई की जाए , जैसा की अमेरिका ने 9/11 के बाद किया और तबसे आतंकवादी उस देश की तरफ देखने की हिम्मत नहीं कर पाए। "
The government at the Center has no will to tackle terrorism. It’s a demand of time to take strict action against terrorism which the United States did after 9/11 and since then terrorists didn’t dare to target the country.

Battle of Chamkaur चमकौर युद्ध

Battle of Chamkaur  चमकौर युद्ध

दुनिया के इतहास में ऐसा युद्ध ना कभी किसी ने पढ़ा होगा ना ही सोचा होगा, जिसमे 10 लाख की फ़ौज का सामना महज 42 लोगों के साथ हुआ था और जीत किसकी होती है उन 42 सूरमो की यह युद्ध 'चमकौर युद्ध' (Battle of Chamkaur) के नाम से भी जाना जाता है जो की मुग़ल योद्धा वज़ीर खान की अगवाई में 10 लाख की फ़ौज का सामना सिर्फ 42 सिखों के सामने हुआ जो की गुरु गोबिंद सिंह जी की अगवाई में त्यार हुए थे l

नाम के पहले अक्षर से आपका व्यक्तित्व

आपके नाम का पहला अक्षर बताएगा की आपका व्यक्तित्व कैसा है


A

A- अक्षर से नाम वाले लोग काफी मेहनती और धैर्य वाले होते हैं। इन्हें अट्रैक्टिव दिखना और अट्रैक्टिव दिखने वाले लोग ज्यादा पसंद होते हैं। ये खुद को किसी भी परिस्थिति में ढाल लेने की गजब की क्षमता रखते हैं। इन्हें वैसी चीज ही भाती है, जो भीड़ से अलग दिखता हो।A- अध्ययन या करियर की बात करें तो किसी भी काम को अंजाम देने के लिए चाहे जो करना पड़े ये करते हैं, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ये कभी हारकर बैठते नहीं। A- ए से नाम वाले लोग रोमांस के मामले में जरा पीछे रहना ही पसंद करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे प्यार और अपने करीबी रिश्तों को अहमियत नहीं देते। बस, इन्हें इन चीजों का इजहार करना अच्छा नहीं लगता।A- चाहे बात रिश्तों की हो या फिर काम की, इनका विचार बिल्कुल खुला होता है। सच और कड़वी बात भी इन्हें खुलकर कह दी जाए तो ये मान लेते हैं, लेकिन इशारों में या घुमाकर कुछ कहना-सुनना इन्हें पसंद नहीं।A- ए से नाम वाले लोग हिम्मती भी काफी होते हैं, लेकिन यदि इनमें मौजूद कमियों की बात करें तो इन्हें बात-बात पर गुस्सा भी आ जाता है।

2014-12-23

वक़्त रहते ही लोगो की वैल्यू करना सीखे

एक औरत थी, जो अंधी थी, जिसके कारण उसके बेटे को स्कूल में बच्चे चिढाते थे, कि अंधी का बेटा आ गया,
हर बात पर उसे ये शब्द सुनने को मिलता था कि "अन्धी का बेटा" . इसलिए वो अपनी माँ से चिडता था . उसे
कही भी अपने साथ लेकर जाने में हिचकता था  उसे नापसंद करता था..



2014-12-22

Belated birthday wishes

Late Birthday messages for late birthday greetings

·         Even though this greeting comes to you a little late, the wish it brings for happiness is good on any day date. Happy late Birthday.
·         Even though I missed your birthday by a mile, I hope you celebrated it with smile.
·         Happy Belated Birthday. When things get busy, time slips by, but birthdays never wait. So finally when we send our greetings, they may be just a little late. But when it is someone so special that we like a lot, our thoughts are always on time, it is just our greeting that is not.

Life is too short

This message is beyond all relationships, read this poem all.. it's touching reality

When I'll be dead.....,
Your tears will flow,..
But I won 't know...
Cry for me now instead !
you will send flowers,..
But I won't see...

विश्व का सामान्य ज्ञान

विश्व कासामान्य ज्ञान

 विश्व में भारत के अलावा 15 अगस्त को ही स्वतन्त्रता दिवस और किस देश में मनाया जाता है?
:- कोरिया में
 विश्व का ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ?
:- नेपाल
 विश्व का सबसे पुराना समाचार पत्र कौन सा है?

2014-12-21

संसद पर हमले में शहीदों की याद में

13 दिसम्बर संसद पर हमले में शहीदों की याद में ==


जब भारत की रक्षा करने खाकी वर्दी लाल हुई।

संसद छूने वाली ताकत सौ गज दूर हलाल हुई।
उनके गरम खून के छींटे साहस की तहरीर बने।
वो जीते जी लोकतंत्र के मन्दिर की तहरीर बने।

मोदी सरकार के यु टर्न

आओ मै बताता हूँ मोदी सरकार के यु टर्न 

अबकी बार युटर्न सरकार:



1.
पेट्रोल के दाम युटर्न हो गए।
2.
डीज़ल के दाम युटर्न हो गए।
3.
गैस के दाम युटर्न हो गए।

Best home remedies for dandruff treatment

Best home remedies for dandruff treatment


Dandruff causes loss of hair and unless you try to make the best effort, it would not be possible to get the right solution to this hair problem, well; you have to find out some important information on how you can try to perfect results using the best home remedies. Do you wish to become clear your dandruff problem?

Health Is Wealth Simple Tips to Stay Healthy

Health Is Wealth

Simple Tips to Stay Healthy

1. Take care of food:


Avoid unhealthy food that is high on calories. They gradually take a toll on your health leading to weight gain, heart diseases and cholesterol. Eat seasonal fruits that are rich in fibers, vitamins and proteins. Nobody asks you ban those delicious deserts all together at the every beginning. But a little moderation at the beginning can ensure that you never reach the stage where you can’t have it anymore. Make it a point to eat healthy stay healthy.

जरा मुस्करा लो यारो - चुटकुले

जरा मुस्करा लो यारो - चुटकुले

लड़का लड़की देखने गया:
उनको बात करने के लिए अकेले बैठा दिया गया।
लड़की डरते डरते:भैया आप कितने भाई बहिन हो?
लड़का:अभी तक तीन थे अब चार हो गए

फिल्म पीके - रिव्यू

पीके फिल्म की कहानी

Peekay, Film Reviews
2014 Film
    9/10

पीके ( आमिर खान ) एक एलियन है, जिसे धरती पर इसलिए भेजा जाता है ताकि वो उन जैसे दिखने वाले लोगों के बारे में पता लगा सके, लेकिन धरती पर कदम रखते ही पीके का लॉकेट जिसे वो रिमोट कंट्रोल कहता है, एक आदमी चुरा लेता है। रिमोट के बिना वो अपने ग्रह से संपर्क नहीं कर पाता और रिमोट की तलाश में घूमना शुरू कर देता है।

दूसरी तरफ, दिल्ली की रहने वाली जगत जननी उर्फ जग्गू (अनुष्का शर्मा) जो विदेश में रहकर पढ़ाई कर रही होती है उसे सरफराज (सुशांत सिंह राजपूत) से प्यार हो जाता है, लेकिन उसके घरवाले तपस्वी महाराज (सौरभ शुक्ला) के कहने पर इस रिश्ते को नामंजूर कर देते हैं।

2014-12-20

Vo hamara hi aks tha

Door se dekha,
Kisi ke sath ja raha tha vo.
Awaaz aa rahi thi jaise,
Gunguna raha tha vo.
Masti me chalta aise,

Eradicate the word I and replace it with You

Eradicate the word 'I' and replace it with 'You'



Remember the heavier side of the scale always stays down. The heavier side remains down while the lighter side of the scale goes up. This is the rule. In the same manner when an individual bows down before the Lord Almighty, the individual becomes colossal in the eyes of the Lord. The Lord does not approve or tolerate the word 'I'. Ravan said 'I' and was completely destroyed. The goat keep doing mei - mei i.e 'I' - 'I' and gets finished. Hiranyaksh, Jarasandh etc. too kept doing 'I', 'I' (mei- mei) in self appraisal and got annihilated.

Eradicate the word 'I' and replace it with 'You', abundance, prosperity & happiness will undoubtedly eventuate.


याद रखो वज़नदार पलड़ा हमेशा नीचे हुआ करता है। वज़नदार पलड़ा नीचे झुकेगा और हल्का पलड़ा ऊपर हो जाता है। यह नियम है। इसी तरह जब व्यक्ति परमात्मा के सामने झुकता है , परमात्मा की दृष्टि में वह बहुत बड़ा हो जाता है। 'मैं ' शब्द भगवन को सहन नहीं। रावण ने 'मैं' कहा सर्वनाश हो गया। बकरा 'मैं-मैं' करता है , खत्म हो जाता है। हिरण्याक्ष ,जरासंध आदि ने 'मैं-मैं' किया,वे ख़त्म हो गए। 'मैं' को निकाल कर 'तू ' शब्द कर दें , कल्याण हो जायेगा।