2014-12-17

एक अच्छी पहल - एक आग्रह

एक पहल- एक निवेदन-एक आग्रह 
****************************
* वैश्य समाज की विवाह की पार्टियों में 21 या कम आइटम बनाने का*


पिछले कुछ समय से हमारे वैश्य समाज में बेहद खर्चीली शादियाँ आयोजित की जा रही है जिनमें  रुपये और भोजन की बर्बादी की जा रही है।

 इन पार्टियों में विभिन्न तरह के देशी विदेशी भोजन के स्टाल रखे जाते हैँ। पिछले 2 सालोँ से इस मुद्दे पर को मंच पर रखने की कोशिश की गई परंतु दुर्भाग्यवश कोई सार्थक परिणाम नहीं आया। 

इस दिशा में इंदौर में माहेश्वरी समाज , जैन समाज एवं कई अगृवाल परिवारों द्वारा आदर्श प्रस्तुत किये जा रहे है।

सभी समाज जन इस बारे में गंभीरता से विचार करे और भविष्य में विवाह या अन्य समारोह में 21 या कम आइटम ही रखें। वैश्य समाज की सभी संस्थाओं से विनम्र निवेदन है कि अपने मासिक पत्रक ,एसएमएस वहाट्स एप्प एवम् मीटिंग के माध्यम से सन्देश का प्रचार कर इस पवित्र मिशन को सफल करे ।

कृपया अपनी संस्था /व्यक्तिगत नाम के नाम से शपथ लेवे की आप अपने यहाँ भविष्य में होने वाले समारोह में 21 या कम आइटम ही रखेंगे।।

No comments:

Post a Comment