Shiv kheda Quotes शिव खेड़ा के विचार
· विपरीत
परिस्थितियों में कुछ लोग टूट जाते हैं , तो कुछ लोग लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं.
·
विजेता बोलते हैं
की " मुझे कुछ करना चाहिए " हारने वाले बोलते हैं की " कुछ होना चाहिए.
· "चरित्र का
निर्माण तब नहीं शुरू होता जब बच्चा पैदा होता है; ये बच्चे के पैदा
होने के सौ साल पहले से शुरू हो जाता है|
·
सत्य का
क्रियान्वन ही न्याय है.
· "यदि आपको लगता है कि आप कर सकते हैं - तो आप कर सकते हैं! अगर आपको लगता है कि आप नहीं कर सकते - तो आप नहीं कर सकते दोनों ही सूरतों में आप सही हैं .
·
जो भी उधर लें उसे समय पर चूका दें क्यूंकि इससे
आपकी विश्वसनीयता बढाती है|
·
एक देश नारे
लगाने से महान नहीं बन जाता.
·
किसी डिग्री का
ना होने दरअसल फायेदेमंद है. अगर आप इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर
सकते हैं.पर यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है , तो आप कुछ भी कर सकते हैं.
·
हमारी बिजनेस से
सम्बंधित समस्याएं नहीं होतीं, हमारी लोगों से
सम्बंधित समस्याएं होती हैं.
·
अगर हम हल का
हिस्सा नहीं हैं, तो हम समस्या
हैं.
· लोग इसकी परवाह
नहीं करते हैं कि आप कितना जानते हैं, वो ये जानना चाहते हैं कि आप कितना ख़याल रखते हैं.
·
किसी को धोखा न
दें क्यूंकि ये आदत बन जाती है , और फिर आदत से
व्यक्तित्व |
· अच्छे लीडर्स और
लीडर्स बनाने की चेष्ठा करते हैं, बुरे लीडर्स और
फालोवार्स बनाने की चेष्ठा करते हैं.
·
लोगों से साथ
विनम्र होना सीखे| महत्वपूर्ण होना
जरुरी है लेकिन अच्चा होना ज्यादा महत्वपूर्ण है |
· कभी भी दुष्ट
लोगों की सक्रियता समाज को बर्वाद नहीं करती, बल्कि हमेशा अच्छे लोगों की निष्क्रियता समाज को बर्वाद
करती है.
·
आपने मित्रों को
सावधानी से चुने | हमारे व्यक्तित्व
की झलक न सिर्फ हमारे सांगत से झलकती है बल्कि, जिन संगतों से हम दूर रहते हैं उससे भी झलकती है |
· जब कभी कोई
व्यक्ति कहता है कि वो ये नहीं कर सकता है ,
तो असल में वो दो चीजें कह रहा होता है. या तो
मुझे पता नहीं है कि ये कैसे होगा या मैं इसे करना नहीं चाहता.
·
इन्स्पीरेशन सोच है जबकि मोटीवेशन कार्रवाई है.
·
आत्म-सम्मान और
अहंकार का उल्टा सम्बन्ध है.
नोट :- हिंदी में अनुवाद करने में पूर्ण रूप से सावधानी बरती गई है इसके बाबजूद यदि कुछ त्रुटियाँ रह गयी हों तो कृपया क्षमा
करें.
No comments:
Post a Comment